advertisement
ओमिक्रॉन (Omicron) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,510 नए मामले दर्ज हुए हैं वहीं एक दिन पहले मुंबई में कोरोना के 1,377 मामले दर्ज हुए थे यानी मामलों में 82 फीसदी का उछाल देखा गया है. इस बीच एक व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हो गई है वहीं 251 लोग ठीक भी हुए हैं.
मुंबई में कोरोना के साथ-साथ ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या भी बढ़ रही है. दिल्ली के बाद ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले हैं, यहां ओमिक्रॉन के कुल 167 मामले हैं जबकि दिल्ली में 238 मामले दर्ज हुए हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई और इसे डरावनी स्थिति करार दिया है. साथ ही उन्होंने आम लोगों और अधिकारियों से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)