हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में ओमिक्रॉन के केस 600 के करीब, दिल्ली-महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में हैं.

Published
भारत में ओमिक्रॉन के केस 600 के करीब, दिल्ली-महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट - Omicron वेरिएंट के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं. भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल मामलों की संख्य 578 पहुंच गई है.

ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में हैं, जहां इसके 142 केस हैं, जिसमें से 23 रिकवर या डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, केसों के मामले में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां ओमिक्रॉन वेरिएंट के 141 मामले हैं. इसमें से 42 रिकवर या डिस्चार्ज हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल मामले:

  • दिल्ली - 142

  • महाराष्ट्र - 141

  • केरल - 57

  • गुजरात - 49

  • राजस्थान - 43

  • तेलंगाना - 41

  • तमिलनाडु - 34

  • कर्नाटक - 31

  • मध्य प्रदेश - 9

  • आंध्र प्रदेश - 6

  • पश्चिम बंगाल - 6

  • हरियाणा - 4

  • ओडिशा - 4

  • चंडीगढ़ - 3

  • जम्मू-कश्मीर - 3

  • उत्तर प्रदेश - 2

  • हिमाचल प्रदेश - 1

  • लद्दाख - 1

  • उत्तराखंड - 1

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वहीं, देश में कोविड के कुल मामलों की संख्या देखी जाए तो ये आंकड़ा 3.47 करोड़ पहुंच गया है. भारत में कोविड के 75,841 एक्टिव मामले हैं. वहीं, रिकवरी रेट 98.40% है.

त्योहारी सीजन और देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं. कई राज्यों में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, कार्यक्रमों और शादियों में भी लोगों की संख्या को सीमित कर दिया गया है.

दिल्ली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को बैन कर दिया गया है, साथ ही नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. महाराष्ट्र में रात के समय पांच से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते. राज्य में रेस्टोरेंट, जिम, होटल, थियेटर और सिनेमा हॉल को 50 प्रतिशत की क्षमता पर चलना होगा. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×