Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मध्यप्रदेश: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच द.अफ्रीका से जबलपुर लौटी महिला लापता

मध्यप्रदेश: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच द.अफ्रीका से जबलपुर लौटी महिला लापता

जबलपुर के प्रशासन ने महिला को ढूंढने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रतीकात्मक तस्वीर</p></div>
i

प्रतीकात्मक तस्वीर

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से निकला कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया वेरिएंट (Variant) ओमीक्रॉन (Omicron) को लेकर विश्व के सभी देश अलर्ट पर हैं. कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका सहित अन्य देशों से हवाई मार्ग बाधित कर दिया है. वहीं दक्षिण अफ्रीका से महाराष्ट्र के डोंबिवली लौटा एक शख्स कोरोना से पॉजिटिव अब ओमिक्रॉन को लेकर उस पर परीक्षण चल रहा है. साथ ही कर्नाटक में भी दो संदिग्ध पाए गए हैं जो कि अफ्रीका से लौटे हैं. उन दोनों के सैंपल का भी परीक्षण बाकि है.

अब इस बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी एक महिला की सूचना मिली है, जो अफ्रीका से लौटी है. इस खबर से यहां हड़कंप मच गया है. वजह यह है कि महिला जबलपुर आने के बाद से गुम हो गई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग उसकी ट्रेसिंग में लगा है.

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच अफ्रीका से लौटी महिला के लापता हो जाने से स्वास्थ्य विभाग इतना परेशान हो गया है कि अब प्रशासन को महिला की तलाश करने के लिए आमजन से मदद मांगनी पड़ रहा है. प्रशासन ने इसके चलते एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है.

दरअसल रविवार को जबलपुर जिला प्रशासन को पता चला कि 18 नवंबर को साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना की एक महिला जबलपुर पहुंची है. महिला की पहचान 24 साल की खुमो ओरीमेट सेलिन के रूप में हुई है. महिला की तलाश में स्वास्थ्य विभाग ने शहर के सभी होटलों और गेस्ट हाउस छान मारे, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारी महिला की तलाश में जुटे हैं. एयर इंडिया ने भी सोमवार तक इससे संबंधित जानकारी साझा करने की बात कही है.

दुनिया भर में ओमिक्रॉन की वजह से चिंता बढ़ने की वजह ये है कि ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट से सात गुना तेजी से फैल रहा है. सबसे ज्यादा म्यूटेट होने वाला वेरिएंट साउथ अफ्रीका समेत कई देशों में समस्या खड़ी कर रहा है. यही वजह है कि विदेशों से आने वाले हर यात्री की मॉनिटरिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस वेरिएंट से मिले पॉजिटिव केसेस माइल्ड हैं यानी हल्के लेकिन कई वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसा कहना जल्दबाजी होगा और इस पर शोध की जरूरत है.

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना की पहली लहर के दौरान 2020 में जबलपुर से ही कोरोना के मामले मिलने की शुरुआत हुई थी. 20 मार्च 2020 को सराफा व्यापारी मुकेश अग्रवाल, उनकी पत्नी, उनका एक स्टाफ प्रभुदयाल और स्विट्जरलैंड से लौटा युवक उपनिषद शर्मा संक्रमित पाए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT