मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP 5 में से 3 राज्यों में बहुमत की ओर, Exit Poll जैसे ही दिख रहे रुझान

BJP 5 में से 3 राज्यों में बहुमत की ओर, Exit Poll जैसे ही दिख रहे रुझान

बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. 225 सीटों के साथ यूपी में बीजेपी टॉप पर चल रही है.

उपेंद्र कुमार
चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>विधानसभा चुनाव 2022</p></div>
i

विधानसभा चुनाव 2022

फोटो : Altered by Quint

advertisement

5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) और आज हो रही मतगणना में आ रहे रुझानों से तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है कि 7 मार्च को जो EXIT Poll के नतीजे आए थे, वो करीब-करीब सही साबित हो रहे हैं. एग्जिट पोल के मुतबिक 3 राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही थी, रूझानों में भी दिख रहा है.

यूपी में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से ऊपर

अभी तक आए रुझानों की बात करें तो यूपी में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. 225 सीटों के साथ यूपी में बीजेपी टॉप पर चल रही है. दूसरे नंबर की पार्टी के रूप में एसपी ने अपना दबदबा कायम रखा है. एसपी 100 सीटों पर आगे चल रही है. बात करें बीएसपी को तो वो 8 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस 5 सीटों से आगे चल रही है. ऐसे में शुरुआती रूझानों से साफ हो गया है कि इस बार भी यूपी में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है.

पंजाब में AAP का कमाल

पंजाब इस समय देश की राजनीति का केंद्र बदलने वाला है. पंजाब ने एक नई इबारत लिखनी शुरू कर दी. कांग्रेस, बीजेपी और शिरोमणी अकाली दल की तिकड़ी से परेशान पंजाबियों ने आप की तरजीह दी है. पंजाब के शुरुआती रूझानों में आप 75 सीटों से आगे चल रही है, जो 59 के जादुई आंकड़े से बहुत आगे है. यहां भी आप, दिल्ली के बाद पंजाब में सत्ता हासिल करने जा रही है. अब कांग्रेस की बात करें तो यहां कांग्रेस 16 सीटों पर आगे चल रही है. शिरोमणी अकाली दल 8 सीटों के साथ बढ़त पर है तो वहीं बीजपी 4 सीटों के साध आगे है, जबिक अन्य 2 पर रूझान आगे दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तराखंड में भी बीजेपीआगे

अब बात उत्तराखंड की कर लेते हैं. उत्तराखंड में भी बीजेपी ने 31 के जादुई आंकड़े को पार कर गई है. रुझानों से साफ हो रहा है यहां भी बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है. यहां बीजेपी 36 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 22 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है तो अन्य 6 सीटों पर बढ़ते बनाए हुए हैं.

गोवा में कांग्रेस-बीजेपी में टक्कर

गोवा में राजनीति हलचल तेज है. यहां बीजेपी बहुमत के जादुई आंकड़े से 3 सीटों से पीछे हैं. गोवा में बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है, जबिक 15 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरे स्थान पर है. वहीं, टीएमसी प्लस 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि अन्य तीनों सीटों पर आगे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT