Punjab Election Result 2022 Update: 117 सीटों के नतीजे घोषित, 92 पर AAP की जीत

Punjab election 2022 results: पंजाव विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए

क्विंट हिंदी
पंजाब चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Punjab Vidhansabha Chunav 2022 Live Counting</p></div><div class="paragraphs"><p><br></p></div>
i

Punjab Vidhansabha Chunav 2022 Live Counting


फोटो : Quint

advertisement

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

पंजाब में 92 सीटों पर जीती AAP 

पंजाब की सभी 117 सीटों के चुनावी नतीजे घोषित हो चुके हैं. 92 सीटों पर AAP की जीत हुई है. कांग्रेस को 18 सीटें मिली हैं, बीजेपी के हिस्से 2, बीएसपी को 1 और अकाली दल को 3 सीटें हासिल हुईं. एक निर्दलीय उम्मीदवार की भी जीत हुई है.

पंजाब में 89 सीटों पर जीती AAP

निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक तौर पर पंजाब की 89 सीटों पर AAP की जीत की घोषणा कर दी है. कांग्रेस 17, बीजेपी 2, शिरोमणि अकाली दल 3 और एक निर्दलीय उम्मीदवार 1 सीट जीतने में कामयाब हुए. चार और सीटों के नतीजे आने बाकी हैं, जिनमें से 3 पर AAP और एक पर कांग्रेस आगे चल रही है.

जीत घोषित होने के बाद भगवंत मान ने गुरुद्वारे में मत्था टेगा

AAP के CM कैंडिडेट भगवंत मान ने जीत घोषित होने के बाद गुरुद्वारा मस्तुआना साहिब में मत्था टेका. भगवंत मान सुबह काउंटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद भी मत्था टेकने मस्तुआना साहिब पहुंचे थे.

पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी ने स्वीकारी हार

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी हार स्वीकार करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान को सीएम बनने की बधाई दी.

पंजाब : 45 सीटों पर AAP की जीत

चुनाव आयोग ने पंजाब में 45 सीटों पर AAP की जीत घोषित कर दी है. इसके अलावा 47 और सीटों पर भी AAP आगे चल रही है. कांग्रेस की अब तक 4 सीटों पर ही जीत पक्की हुई है और 14 पर पार्टी आगे है. बीजेपी, अकाली दल और एक निर्दलीय के हिस्से अब तक जीत की 1-1 सीटें आई हैं. इसके अलावा बीजेपी 1 पर और शिरोमणि अकाली दल 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 1 सीट पर बीएसपी के उम्मीदवार भी आगे चल रहे हैं. पंजाब की 65 सीटों पर नतीजे आने बाकी हैं.

भगवंत मान धुरी सीट से जीते, अमृतसर ईस्ट से सिद्धू-मजीठिया हारे

AAP के CM उम्मीदवार भगवंत मान धुरी सीट से जीत गए हैं. वहीं, हाईप्रोफाइल अमृतसर सीट से कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया को हार का सामना करना पड़ा है.

यूपी के सबसे कम उम्र के विधायक की सीट पर कांटे की टक्कर

उत्तरप्रदेश के सबसे कम उम्र के विधायक कुशाग्र सागर की सीट पर कांटे का मुकाबला चल रहा है. बंसोली विधानसभा सीट पर कुशाग्र सागर को अब तक हुई वोट काउंटिंग के मुताबिक 42370 वोट मिले हैं. वहीं एसपी के प्रत्याशी आशुतोष मौर्य को 42087 वोट मिले हैं.

पंजाब में AAP 91 सीटों पर आगे

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में AAP 91 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 17 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं शिरोमणि अकाली दल 6 और बीजेपी 2 सीटों पर आगे है.

पंजाब में सभी 117 सीटों के रुझान आए

चुनाव आयोग के अब तक आए आंकड़ों के मुताबिक, सभी 117 सीटों के रुझान आ चुके हैं. AAP इनमें से 89 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 18 सीटों पर बढ़त बना पाई है, तो शिरोमणि अकाली दल महज 6 और बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है.

पंजाब में 84 सीटों पर आगे AAP

अब तक आए रुझानों के मुताबिक पंजाब में AAP 84 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 16, बीजेपी 6 और अकाली दल 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

पंजाब के लंबी से प्रकाश सिंह बादल पीछे

शिरोमणि अकाली दल के चीफ प्रकाश सिंह बादल का नाम भी पंजाब के उन दिग्गज नेताओं में शामिल हो गया है, जिनकी सीट AAP प्रत्याशियों के सामने खतरे में नजर आ रही है. प्रकाश सिंह बादल अपनी सीट लंबी पर AAP के प्रत्याशी गुरमीत सिंह से लगभग 4 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. अब तक आए रुझानों के मुताबिक, AAP के गुरमीत को 14678, तो अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल को 10293 वोट मिले हैं. कांग्रेस के जगपाल सिंह को अब तक की गिनते के मुताबिक महज 2654 वोट मिले हैं.

पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से पीछे 

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटों से पीछे चल रहे हैं. चमकौर साहिब सीट से जहां AAP के चरणजीत सिंह ने चन्नी को लगभग 3000 वोटों से पीछे छोड़ दिया है. वहीं भदौर सीट से चन्नी 2195 वोटों से पीछे हैं. भदौर से भी AAP के लभ सिंह आगे चल रहे हैं.

पंजाब के अमृतसर पूर्व से नवजोत सिंह सिद्धू पीछे

पंजाब की अमृतसर पूर्व सीट से नवजोत सिंह सिद्धू पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर AAP की जीवन ज्योत कौर 3058 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं बिक्रम सिंह मजीठिया 2468 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर और नवजोत सिंह सिद्धू 2091 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चुनाव आयोग के मुताबिक पंजाब में 79 पर AAP आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में अब तक 117 में से 107 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इनमें से 79 सीटों पर AAP, 16 पर कांग्रेस, 7 पर शिरोमणि अकाली दल, 3 पर बीजेपी और 1-1 सीट पर बीएसपी व एक निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

पंजाब : 60 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत के आंकड़े पर AAP 

रुझानों में AAP बहुमत के आंकड़े यानी 60 सीटों पर बढ़त बनाने में कामयाब हुई है. वहीं कांग्रेस 12 , शिरोमणि अकाली दल 7 सीट और बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है.

पंजाब में 42 सीटों पर आगे AAP 

पंजाब से अब तक आए रुझानों में एग्जिट पोल एग्जेक्ट पोल में तब्दील होते दिख रहे हैं. AAP 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, तो कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं शिरोमणि अकाली दल 8 और बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

पंजाब : मत्था टेकने पहुंचे AAP के भगवंत मान

AAP के सीएम पद का चेहरा भगवंत मान वोटिंग के शुरुआती रुझानों के दौरान गुरुद्वारा मस्तुआना साहिब में मत्था टेकने पहुंचे.

पंजाब : 15 सीटों पर बढ़त के साथ आगे निकली आप 

अब तक पंजाब से 29 सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिनके मुताबिक AAP 15 सीटों पर बढ़त बनाकर कांग्रेस से आगे आती दिख रही है. कांग्रेस जहां 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, तो शिरोमणि अकाली दल 5 और बीजेपी 3 सीटों पर आगे है.

पंजाब में इन दिग्गज नेताओं की साख दाव पर 

पंजाब चुनाव की वोटिंग जारी है. उम्मीद है कि दोपहर तक चुनावी नतीजों की तस्वीर साफ हो जाएगी. चुनावी नतीजों का असर पंजाब के कई दिग्गज नेताओं और मंत्रियों की साख पर पड़ेगा, जिनमें खुद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी शामिल हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा, कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, अरुणा चौधरी, रजिया सुल्ताना, राना गुरजीत सिंह, विजय इंदर सिंगला, गुरकीरत सिंह कौटली का राजनीतिक करियर आज आने वाले नतीजे बदल सकते हैं.

पंजाब पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस-AAP के बीच टक्कर 

पहले चरण की गिनती में पोस्टल बैलेट से आए वोटों की गिनती की जा रही है. अनुमान है कि 9 बजे के बाद ईवीएम मशीन खोली जाएगी. अब तक आए रुझान में AAP और कांग्रेस के बीच टक्कर दिख रही है.

पंजाब में आप और कांग्रेस 5-5 सीटों पर आगे

पंजाब में वोट की गिनती शुरू होने के साथ ही रुझान आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस 5-5 सीटों पर आगे चल रही हैं. वहीं शिरोमणि अकाली दल 4 सीटों पर, तो बीजेपी 2 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.

पंजाब चुनाव में इस बार कम रहा वोटिंग परसेंट

2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में वोटिंग परसेंट गिरा है. 2017 में जहां पंजाब में 77.20% वोटिंग हुई थी, 2022 में ये 5% घटकर 71.95% रह गई. देखना ये है कि वोटिंग परसेंट गिरने के क्या मायने हैं वर्तमान सत्ता से संतुष्टि या फिर बदलाव.

मालवा पर होगी सबकी नजर

पंजाब में ये ट्रेंड रहा है कि जो मालवा क्षेत्र को जीतने में सफल होता है, उसी के हिस्से पंजाब की सत्ता आती है. ये इलाका सतलुज नदी के बेल्ट में है, जिसमें 69 विधानसभा सीटें आती हैं. 2017 में कांग्रेस ने मालवा की 40 सीटें जीती थीं. हालांकि, 2007 में बीजेपी-अकाली दल मालवा जीतने के बाद भी सत्ता में नहीं आ पाए थे. अब देखना ये है कि 2022 में ये ट्रेंड बना रहता है या फिर कुछ नया होता है.

2017 : 77 सीटें जीतकर पंजाब की सत्ता में आई थी कांग्रेस

पंजाब के 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीट जीतकर सत्ता हासिल की थी. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) को 20 सीटें और बीजेपी-अकाली दल गठबंधन को 15 सीटें मिली थीं

कैसे बदला पंजाब का समीकरण?

पंजाब की सत्ता में AAP की एंट्री के कयासों के बीच ये समझना होगा कि पंजाब की पॉलिटिक्स ने यूटर्न कब लिया? इस बदलाव के पीछे दो बड़ी वजहें हैं, बीजेपी-अकाली गठबंधन का टूटना और अमरिंदर का कांग्रेस से अलगाव. माना जा रहा है कि इन दो घटनाओं के साथ किसान आंदोलन ने पंजाब के राजनीतिक समीकरणों को पूरी तरह बदल दिया.

नया ट्रेंड सेट कर सकता है पंजाब

पंजाब एक ऐसे राज्य के रूप में जाना जाता है, जिसकी धार्मिक पहचान है. आमतौर पर अपेक्षा यही थी कि यहां से कोई सिख व्यक्ति ही मुख्यमंत्री का प्रबल दाबेदार होगा. यही वजह थी कि पंजाब के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) को दिल्ली की पार्टी बताया जाता रहा. पर एग्जिट पोल में दिख रहा AAP का प्रदर्शन अगर एग्जेक्ट पोल में भी दिखता है तो पंजाब एक नया ट्रेंड सेट करेगा, एक गैर सिख नेता की पार्टी को राज्य की सत्ता संभालने का अवसर देकर.

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) के बाद वोटों की गिनती जारी है. अब तक आए रुझान ये संकेत दे रहे हैं कि पंजाब की जनता पर AAP का जादू चल गया है. AAP प्रत्याशियों के सामने दिग्गज नेता सीट गंवाते दिख रहे हैं. पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, बीजेपी के बिक्रम मजीठिया और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी ही सीटों से पीछे चल रहे हैं.

उत्तराखंड चुनाव नतीजों पर ताजा अपडेट यहां पढ़ें.

उत्तर प्रदेश चुनाव नतीजों पर ताजा अपडेट यहां पढ़े.

मणिपुर और गोवा चुनाव नतीजों पर ताजा अपडेट यहां पढ़ें.

  • क्या एग्जिट पोल सही साबित होंगे और केजरीवाल पंजाब की सत्ता में कदम रखेंगे?

  • पूर्व सीएम कैप्टन कैप्टन अमरिंदर की पटियाला सीट पर वोटिंग परसेंट गिरा था, क्या यहां कुछ चौकाने वाला होगा?

  • अमृतसर ईस्ट सीट पर पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू और अकाली दिग्गज बिक्रम मजीठिया के बीच टक्कर के मुकाबले में कौन जीतेगा?

Published: 10 Mar 2022,06:36 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT