advertisement
एलजेपी बिहार के 243 में से 143 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. एलजेपी प्रमुख ने पार्टी नेताओं से इन सभी सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करने को भी कहा है. इसके पहले दिल्ली में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे.
हालांकि संसदीय बोर्ड ने बैठक में एनडीए गठबंधन और जेडीयू के साथ को लेकर कोई फैसला नहीं लिया और इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अधिकृत कर दिया. बोर्ड ने कहा कि गठबंधन को संबंध में किसी तरह का कोई फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष ही लेंगे.
अगर चिराग पासवान अपने संसदीय बोर्ड के फैसले पर मुहर लगाते हैं तो इसका मतलब ये हुआ कि एलजेपी बिहार में 243 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के लिए 100 सीट छोड़कर नीतीश कुमार की पार्टी के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेगी.
सोमवार को जेडीयू की वर्चुअल रैली ‘निश्चय संवाद’ को संबोधित करते वक्त सीएम नीतीश कुमार ने विस्तार से आरजेडी के 15 साल और अपनी सरकार के 15 साल का फर्क बताया.
लालू प्रसाद के ट्वीट को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा- जेल से बयान आया है. मुझको, मेरी सरकार को बिहार पर भार बताया गया है. हद है.. अरे, आपको (लालू) भी तो मौका मिला था. क्यों कुछ भी नहीं किया? काम हम कर रहे हैं. काम करने वाला भार की परवाह नहीं करता. बोलते रहिए.
वहीं आरजेडी ने वर्चुअल रैली को फ्लॉप बताया. लालू-राबड़ी शासनकाल पर किए हमले का जवाब देने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और कहा कि एक-एक मुद्दे पर डिबेट करने के लिए तैयार हैं. ‘वर्चुअल’ के बहाने ‘एक्चुअल’ से भागने नहीं देंगे. हमको कहा जा रहा है कि ज्ञान नहीं है.
आगे उन्होंने कहा कि अगर लालू के समय जंगलराज था तो 2015 में गठबंधन करने क्यों आए. इंतजार करें, कोरोना-सृजन मामले पर लोग पीआईएल का इंतजार कर रहे हैं.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 की गोल्डमेडलिस्ट शूटर और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह पूर्व सांसद पुतुल सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह आरजेडी में शामिल होकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं, मंगलवार को फैसला हो जाएगा. जमुई के गिद्धौर में पुतुल सिंह इसपर समर्थकों के साथ बैठक में विचार करने जा रहीं हैं. हालांकि ये फैसला 4 सितंबर तक होने वाला था लेकिन इसे टाल दिया गया.
ये कुछ दिनों से चर्चा में है कि श्रेयसी सिंह मां पुतुल सिंह के साथ आरजेडी के साथ अपनी सियासी पारी शुरू कर सकती हैं.
चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 सितंबर को बिहार में मत्स्य, पशुपालन और कृषि विभाग से जुड़ी 294.53 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा 25 सितंबर तक पांच चरणों में अन्य विभागों की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के कार्यक्रम भी होने हैं.
पांच करोड़ की लागत से सीतामढ़ी में बखरी मछली बीज फार्म, किशनगंज के मत्स्य पालन कॉलेज और पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में एक्वा रेफरल लैब, मधेपुरा में मत्स्य चारा मिल, पटना के मसौढ़ी में दो करोड़ की लागत से फिश ऑन ह्वील्स और 2.87 करोड़ की लागत से कृषि विश्वविद्यालय (पूसा) में समेकित मत्स्यिकी उत्पादन प्रौद्योगिकी केंद्र का वे उद्घाटन करेंगे.
ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगा.
कोरोना की वजह से बिहार विधानसभा के लिए पटना हाईकोर्ट में दायर लोकहित याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. जस्टिस संजय करोल और एस कुमार की खण्डपीठ ने बद्री नारायण सिंह और अधिवक्ता जयवर्धन नारायण की ओर से दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई के बाद उसे खारिज कर दिया.
इसके पहले निर्वाचन आयोग की ओर से एडवोकेट सिद्धार्थ प्रसाद ने कोर्ट को बताया कि इस प्रकार की अर्जी सुनवाई योग्य नहीं है. उन्होंने अर्जी की वैधता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव पर रोक लगाने के लिए दायर एक मामला सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है. इसलिए विधानसभा चुनाव को टालने से जुड़े मामले की सुनवाई कानूनन सही नहीं है. कोर्ट ने निर्वाचन आयोग की दलील को मंजूर करते हुए अर्जी को खारिज कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)