Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार चुनाव: PM ने किया कोसी महासेतु शुरू, मंत्री की धमकी-5 खबरें 

बिहार चुनाव: PM ने किया कोसी महासेतु शुरू, मंत्री की धमकी-5 खबरें 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पटना को देने जा रहे हैं तोहफा- बिहार चुनाव से जुड़ी 17 सितंबर की खबरें

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Updated:
बिहार विधानसभा चुनाव: 18 सितंबर की खबरें
i
बिहार विधानसभा चुनाव: 18 सितंबर की खबरें
(फोटो:Twitter/BJP)

advertisement

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के बिहार में धड़ाधड़ कार्यक्रम. एक मंत्री की वोटरों को सीधी धमकी और चुनाव आयोग के निर्देश. बिहार चुनाव 2020 से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें

1.पीएम ने किया कोसी महासेतु का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को 516 करोड़ की लागत से तैयार कोसी महासेतु (Kosi Mahasetu) का उद्घाटन किया. साथ ही पीएम सुपौल के सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा के बीच ट्रेन भी रवाना करेंगे. इससे कोसी क्षेत्र से मिथिलांचल का सीधा रेल रूट से जुड़ाव हो जाएगा.

कोसी महासेतु के शुरू होते ही निर्मली से सरायगढ़ की 298 किलोमीटर की दूरी घटकर 22 किलोमीटर रह जाएगी. फिलहाल, इस दूरी को तय करने के लिए दरभंगा-समस्तीपुर-खगड़िया- मानसी-सहरसा होते हुए 298 किमी की यात्रा करनी पड़ती है. इस नए पुल पर जून में ही ट्रेनों के परिचालन का ट्रायल सफल रहा है. इसके साथ-साथ समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी, समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर, समस्तीपुर-खगड़िया खंडों के रेलवे विद्युतीकरण परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शुक्रवार को पटना के अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का उद्घाटन करने जा रहे हैं. उद्घाटन के साथ ही आईएसबीटी से फेज-1 में बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इस योजना की लागत 339 करोड़ 22 लाख है. पटना के आईएसबीटी के साथ ही वो चार अन्य जिलों के बस स्टैंडों का भी उद्घाटन करेंगे. इनमें औरंगाबाद, आरा, झाझा और नवादा के बस स्टैंड शामिल हैं.

इससे पहले पीएम ने रविवार को पेट्रोलियम मंत्रालय की 901 करोड़ की तीन योजनाओं का उद्घाटन किया था.

2. मंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा -हारे तो इलाके में आ जाएगा अकाल

बिहार सरकार में खान और भूतत्व मंत्री और कैमूर की चैनपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजकिशोर बिंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है. चुनाव के लिए जारी जनसंपर्क के दौरान बिंद लोगों से ये कह रहे हैं कि अगर वे चुनाव हार गए तो इलाके में अकाल पड़ना तय है.

भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजकिशोर बिंद

उनके विरोधियों ने इसे जनता को धमकी बताते हुए कहा है कि अगर उन्‍होंने विकास किया होता तो जनता को धमकी देने की नौबत ही नहीं आती. हालांकि, ब्रजकिशोर बिंद ने कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर गलत ढंग से पेश किया जा रहा है.

पिछले साल भी वो चर्चा में आए थे जब उन्होंने शिव और हनुमान को बिंद जाति का बताया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3.EC का निर्देश- 28 लाख रुपये से अधिक खर्च नहीं कर सकते प्रत्याशी

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों की खर्च सीमा तय कर दी है. चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी प्रत्याशी दस हजार रुपये कैश और 28 लाख से ज्यादा खर्च नहीं कर सकता है.

इससे पहले चुनाव आयोग ने खर्च बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव कानून मंत्रालय को भेजा था. कारण ये बताया गया कि कोरोना की वजह से चुनाव प्रचार के दौरान मास्क और सैनिटाइजेशन की जरूरतों को देखते हुए खर्च ज्यादा होगा.

4.BJP के रामकृपाल ने तेजस्वी के नेतृत्व पर उठाया सवाल

भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामकृपाल यादव ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की योग्‍यता और नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि जो नेता होता है, उसके अंदर लोगों को साथ लेकर चलने की ताकत होती है. वो लीड कर सकता है. तेजस्‍वी में ये गुण नहीं हैं. उनकी एकमात्र याेग्‍यता पार्टी सुप्रीमो लालू यादव का बेटा होना है.

रामकृपाल यादव

5.आरके सिंह ने कहा- आरजेडी ने रघुवंश का किया अपमान

आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की मौत के बाद सियासी बयानों का दौर जारी है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि उनके साथ आरजेडी ने बहुत बुरा किया. ऐसा आदमी जो जिंदगी भर पार्टी का वफादार रहा, उसको जीवन के अंतिम समय दरकिनार करने की कोशिश की गई. आरजेडी को शर्मिंदा होना चाहिए कि उसने रघुवंश बाबू का इस तरह अपमान किया.

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

इसके पहले भी कई राजनेताओं ने रघुवंश प्रसाद सिंह की मौत काे लेकर लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार और उनकी पार्टी को घेरा है. 'हम' प्रमुख जीतनराम मांझी ने रघुवंश प्रसाद सिंह की मौत के लिए लालू यादव को जिम्‍मेदार बताते हुए पूछा कि अपने बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्‍वी यादव को स्‍थापित करने के लिए वे और कितने लोगों की बलि लेंगे?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Sep 2020,12:22 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT