Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार चुनाव : नीतीश, तेजस्वी CM उम्मीदवार, दोनों का निगेटिव प्रचार

बिहार चुनाव : नीतीश, तेजस्वी CM उम्मीदवार, दोनों का निगेटिव प्रचार

बिहार चुनाव 2020: नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव से कड़ी टक्कर 

मनोज कुमार
बिहार चुनाव
Updated:
बिहार चुनाव 2020: नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव से कड़ी टक्कर 
i
बिहार चुनाव 2020: नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव से कड़ी टक्कर 
(फोटो: कनिष्क दांगी/क्विंट हिंदी)

advertisement

अक्टूबर/नवम्बर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) इस बार काफी रोचक हो गए हैं. पिछली बार से अलग इस बार ऐसा इसलिए क्योंकि इस चुनाव में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की भरमार है. पिछले चुनाव तक एकमात्र नीतीश कुमार ही बिहार का मुख्यमंत्री चेहरा थे और जानकर बताते हैं कि यही चीज उनके पक्ष में गई. पर इस बार तो बात ही अलग है. नीतीश को तेजश्वी यादव से कड़ी टक्कर मिल रही है. ऐसे में दोनों दावेदारों की क्या रणनीति, कमजोरियां और ताकत हैं, उनके चुनाव कैंपेन से पता लगता है.

2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री उमीदवार घोषित किया था. उस चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी का गठबंधन लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ था. जबकि एनडीए का कोई मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं था और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रह थी.

नीतीश की रणनीति

आश्चर्य की बात यह है कि लम्बे राजनितिक अनुभव और लम्बे समय तक सत्ता में रहने के वाबजूद नीतीश का फोकस इस बार नेगेटिव कैम्पेन पर ज्यादा है. एक नजर जरा नीतीश की पार्टी JDU के नारों पर डालिए, जो यह बताने के लिए काफी हैं कि बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री कितने दबाव में हैं.

  • ‘एक ऐसा परिवार जो बिहार पर भार’ -- सजायाफ्ता कैदी न. 3351
  • ‘हत्या, लूट, अपहरण, भ्रष्टाचार, एक परिवार बिहार पर भार’
  • ‘कैदी बजा रहा थाली, जनता बजाओ ताली’
  • ‘सामाजिक न्याय के ढोंगी ने की अति पिछड़ा के साथ आर्थिक जालसाजी’

यही नहीं, नीतीश ने अपने 7 सितम्बर की रैली में भी लालू और उनके पिछले 15 साल के शासन पर जम कर निशाना साधा और लोगों को राजद के कथित जंगलराज की याद दिलाई.

नीतीश कि रैली की कुछ प्रमुख बातें

  • लोगों को राजद के 'काम' को बताइए नहीं तो फिर गड़बड़ हो जाएगा.
  • पति-पत्नी के 15 साल के शासन में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी...नरसंहार होता था.
  • शाम के पहले लोग घर लौट जाते थे...गाड़ी में राइफल निकालकर चलते थे लोग.
  • पुराना फोटो और आज का फोटो मिलाइए

इतना ही नहीं, नीतीश अभी अपने कामों से ज्यादा प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों पर ध्यान दे रहें हैं. अपनी एक वर्चुअल रैली में मोदी ने नीतीश की तारीफ क्या कर दी, JDU ने तो एक बड़ा होर्डिंग ही तैयार कर लिया और पटना में कई जगहों पर लगा दिया है. होर्डिंग पर लिखा है: "नीतीश जैसे सहयोगी हों तो कुछ भी संभव है"- प्रधानमंत्री मोदी.

दरअसल नीतीश अपने कामों के बारे में बात करने के बजाय ज्यादा ध्यान लालू शासन को खराब बताने में लगा रहे हैं तो इसकी एक वजह ये है कि इस बार उनकी विश्वसनीयता भी एक मुद्दा है. जून 2013 में बीजेपी से अपने 17 साल का गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश केवल भागते रहे हैं--कभी इधर, कभी उधर. केवल नहीं बदली तो उनकी कुर्सी.

2013 में बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद उन्होंने विपक्ष से मिलकर अपनी सरकार बनायी, 2015 का चुनाव उन्होंने लालू के राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा और जीतने के बाद एक बार फिर बिहार के मुख्य मंत्री बने लेकिन केवल दो साल सत्ता में रहने के बाद उन्होंने महागठबंधन का साथ छोड़कर फिर उसी बीजेपी से हाथ मिला कर सत्ता बना ली जिनके खिलाफ वो चुनाव जीतकर आये थे. ऐसे में बिहार में वोटर सोच सकता है कि चुनाव के बाद नीतीश क्या करेंगे मालूम नहीं.

वादों की बौछार

नीतीश ने चुनाव जीतने के लिए घोषणाओं की बाढ़ ला दी है. उनमें से कुछ घोषणाएं काफी अजीबोगरीब हैं. जैसे कि यदि किसी दलित की हत्या होती है तो राज्य सरकार पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देगी. इसके पहले दलितों को लुभाने के लिए नीतीश ने महादलित आयोग बनाया था जिसमें 22 जातियों को शामिल किया गया था लेकिन इसमें दुसाध जाति (पासवान) को शामिल नहीं किया गया.

यह जाति महादलित कैटेगरी में तब शामिल हुई जब नीतीश ने महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए के सहयोग से बिहार में सरकार बनाई. राम विलास पासवान की पार्टी लोजपा अभी एनडीए का ही अंग है. उसी तरह नीतीश ने 3.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों के वेतन में 15 % बढ़ोतरी की घोषणा की है लेकिन शिक्षकों को बढ़ी हुई सैलरी अगले साल अप्रैल से मिलेगी. राजपूत वोटरों को लुभाने के लिए उनके द्वारा की गई घोषण तो और भी विचित्र है. उनकी पार्टी ने राजद के पूर्व नेता स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के अधूरे सपनों को पूरा करने की घोषणा की है. सिंह की मौत इसी महीने कोरोना से हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेजस्वी की रणनीति

महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजश्वी यादव की कैम्पेनिंग भी लगभग नीतीश की तरह ही है. वो नीतीश की कमियों को उजागर कर जनता का साथ चाहते हैं.

RJD के नारे

  • ‘कुर्सी का लालची नीतीश कुमार’
  • ‘गरीब से छल’
  • ‘जनादेश का व्यापर’
  • ‘झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा’

यही नहीं, तेजश्वी की पार्टी ने नीतीश के पलटने को भी मुद्दा बनाया है. राजद आज नीतीश कुमार से पूछ रहा है कि पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री ने उनके डीएनए पर सवाल खड़े किए थे जिसको उन्होंने बिहार की अस्मिता से जोड़ा था. राजद अब यह सवाल पूछ रहा है कि क्या आज सब कुछ ठीक हो गया है? "मारते रहे पलटी, नीतीश की हर बात कच्ची" के नारे साथ आज कई होर्डिंग पटना में लगाए जा चुके हैं. राजद ने नीतीश के बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और विशेष पैकेज की मांग से भी पलटी मारने को भी मुद्दा बना रहा है

तेजश्वी अब अपने पिता के साए से निकलने की भी लगातार कोशीश कर रहें है. यह बताने की कोशिश कर रहें हैं कि यदि मौका मिला तो वे बिहार और यहां के युवावों का भाग्य बदल देंगे. तेजश्वी के साथ एक अच्छी बात यह है कि वो जनसरोकार के मुद्दे पर काम कर रहे हैं और इसमें सबसे बड़ा मुद्दा है युवाओं को रोजगार. युवाओं को नौकरी देने के लिए उन्होंने एक डेडिकेटेड पोर्टल शुरू किया है जिसपर अब तक करीब बीस लाख से ज्यादा युवा रजिस्टर कर चुके हैं.

RJD की चुनावी रणनीति भी आज पूरी तरह से बदल चुकी है. लालू के चुटीले भाषणों पर आधारित रहने वाली पार्टी अपने संदेशों का प्रचार प्रसार करने के लिए आज टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल कर रही है. दूसरी, राजद आज "एम -वाई" (मुस्लिम और यादव) के वोटबैंक से आगे निकलकर "ए टू जेड" की पार्टी बनने की कोशिश कर रही है. एक ऐसी पार्टी जिसमे सभी जातियों का सहयोग हो. विकास एक नया मुद्दा है राजद के लिए. वैसे तेजश्वी आरक्षण के मुद्दे को किसी भी तरह से छोड़ना नहीं चाहते. पिछले चुनाव में यही मुद्दा महागठबंधन को जिताने में रामबाण साबित हुआ था.

एक स्वघोषित दावेदार भी

एक तीसरी कैंडिडेट भी है पुष्पम प्रिया चौधरी जो अपने आप को मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित कर चुकी है और बिहार का लगातार दौरा कर रही हैं. लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से एमए कर चुकी पुष्पम ने 'प्लुरल्स' नाम क' की एक पार्टी का गठन किया है और वो युवाओं के दम पर बिहार को बदलना चाहती हैं. पिछले साल एकाएक उन्होंने बड़े-बड़े अखबारों में फुल-पेज विज्ञापन देकर खुद को बिहार का मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित किया था.

राजनीतिक विश्लेषक और इंडियन एक्सप्रेस के असिस्टेंट एडिटर संतोष सिंह कहते हैं-

यह सच है कि अपने 15 साल के शासन में नीतीश कुमार ने कई काम किये लेकिन प्रवासी मजदूरों और कोरोना को लेकर लोगों में आज गुस्सा है. यदि विपक्ष इसको सही और आक्रामक तरीके से उठाता है तो नीतीश की परेशानी बढ़ सकती है

वो फिर कहते हैं, "वैसे नीतीश के लिए एक अच्छी बात यह है कि विपक्ष कमजोर और बिखरा हुआ है और तेजश्वी के पास भी बताने को कुछ खास नहीं हैं. वो वंशवाद की राजनीति की उपज हैं, किसी आंदोलन की उपज नहीं."

इन सबके बीच एक अहम बात यह भी है कि आज आम आदमी चुनाव में कोई रूचि नहीं ले रहा है. कहने को तो चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो चुका है लेकिन मतदाताओं के बीच अभी भी इस पर कोई खास चर्चा नहीं हो रही. लोगों में इस बात का भय है कि यदि वो कोरोना की चपेट में आ गए तो उनका क्या होगा, उनके परिवार का क्या होगा. अस्पतालों की लचर व्यवस्था से तो वो वाकिफ हैं ही.

औरंगाबाद के ग्रामीण पंकज श्रीवास्तव कहते हैं-

कौन जाएगा वोट देने बूथ पर? जान गंवाना है क्या? एक मंत्री के कोरोना से मौत होने पर पार्लियामेंट का सेशन एक सप्ताह पहले ही स्थगित हो गया और हमें वो वोट देने के लिए पोलिंग बूथ पर भेजना चाहते हैं. वह भाई वह!

मतदाताओं की चुनाव में अरुचि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी ने आज तक कोई चुनावी रैली नहीं की है. आखिर क्या वजह है कि सारे मंदिर, माल, स्कूल, दुकानें खुल गईं बसें और ट्रेन क्यों चल रही हैं, लेकिन चुनाव के इतने करीब आकर भी कोई रैली नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Sep 2020,04:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT