Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 ‘बिहार में उद्योग’ वाले बयान पर सरगर्मी,ताबड़तोड़ रैलियां-5 खबरें

‘बिहार में उद्योग’ वाले बयान पर सरगर्मी,ताबड़तोड़ रैलियां-5 खबरें

तेजस्वी यादव की संपत्ति का हिसाब-किताब शुरू! बिहार में आज दिग्गजों की कहां और कितनी रैलियां?-बिहार चुनाव की खबरें

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Published:
बिहार विधानसभा चुनाव: 16 अक्टूबर की बड़ी खबरें
i
बिहार विधानसभा चुनाव: 16 अक्टूबर की बड़ी खबरें
(फोटो: PTI/Altered by QuintHindi)

advertisement

तेजस्वी यादव की संपत्ति का हिसाब-किताब शुरू! 16 अक्टूबर को बिहार में दिग्गजों की कहां और कितनी रैलियां? बिहार चुनाव 2020(Bihar Assembly Election) से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो ये रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें.

1. तेजस्वी ने 'बिहार में उद्योग' वाले बयान पर घेरा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो थक गए हैं. अब बिहार नहीं संभाल सकते. वो अब विकास, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था और गरीबी पर बात करना नहीं चाहते.

उन्होंने कहा- वो (सीएम नीतीश) कहते हैं कि लैंडलॉक की वजह से यहां उद्योग नहीं लग सकता और इसी कारण रोजगार के अवसर नहीं हैं.

दरअसल, बिहार में उद्योग क्यों नहीं लग पा रहे हैं, इस पर चुनावी संबोधन में नीतीश कुमार ने हाल में कहा था, ‘‘ज्यादा बड़ा उद्योग वहां लगता है, जो राज्य समुद्र के किनारे पड़ते हैं. हम लोगों ने तो बहुत कोशिश की, लेकिन वे नहीं आए.”

तेजस्वी की प्रतिक्रिया इसी बात पर थी.

2. ताबड़तोड़ रैलियों का दिन, जानिए किसकी कहां रैली

बिहार में ताबड़तोड़ रैलियों का दिन है. BJP के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा की 2 रैलियां हैं. इमामगंज, ओबरा, बेलागंज और कुर्था में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की 4 रैलियां हैं. RJD के नेता तेजस्वी यादव कहलगांव, भभुआ, जगदीशपुर, शाहपुर, बड़हरा और संदेश में रैलियां करेंगे. BJP की ओर से उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी का रोड शो भी है. मोहनिया, डिहरी और आरा में वो रोड शो कर रहे हैं.

BJP नेता नित्यानंद राय मनिहारी, वैशाली, अघौरा, सिरदला, रजौली और उजियारपुर में जनता से रुबरु होंगे. वहीं, बिहार चुनाव में BJP के प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय सिवान के गोरियाकोठी में जनता से रूबरू होंगे.

3. तेजस्वी की संपत्ति का हिसाब-किताब!

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर नॉमिनेशन के वक्त तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया और सवाल किया कि तेजस्वी एक कंपनी को 4 करोड़ लोन देने के लिए पैसा कहां से लाए.

उन्होंने कहा कि रघुनाथ झा और कांति सिंह से गिफ्ट में मिली संपत्ति को वे खरीद बता रहे हैं. सीबीआई, ईडी और आयकर को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेना चाहिए. वैसे इस मामले को हम चुनाव आयोग में भी ले जाएंगे.

16 अक्टूबर को सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की ऐसी कौन सी एजेंसी है जो मेरे संपत्ति की जांच नहीं कर रही है? वो समय तय करेगा मैं गलत हूं या सही. इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है और यही कारण है कि जनता को बरगलाने के लिए उल्टा सीधा बयान मीडिया में रखते हैं.

(फोटो: PTI)

इससे पहले RJD सांसद मनोज झा ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने हलफनामे में जो भी जानकारी दी, आयकर विभाग के पास उसकी पूरी जानकारी है, सुशील मोदी इनकम टैक्स से बात कर लें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. BJP ने शॉटगन पर साधा निशाना,कहा- हराकर कर देंगे खामोश

केंद्रीय मंत्री ने रविशंकर प्रसाद ने एक्टर और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा का नाम लिए बगैर कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को हमलोगों ने हराया था और इस बार बांकीपुर में हम उनके पुत्र को हराकर खामोश कर देंगे.

गुरुवार को वो BJP विधायक नितिन नवीन की ओर से बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार नामांकन करने से पहले विद्यापति भवन में आयोजित समारोह में बोल रहे थे.

लव सिन्हा
रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बिहार चुनाव में इस बार मुख्य मुद्दा विकास बनाम विनाश का है. NDA के 15 सालों का विकास का कार्यकाल और लालू-राबड़ी राज के 15 साल को लोगों ने देखा है.

‘जूनियर शॉटगन’ लव सिन्हा बांकीपुर से कांग्रेस के कैंडिडेट हैं. इस सीट से प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी भी कैंडिडेट हैं.

5. चुनावी दौर में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की धज्जियां

कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की नियमों की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं. फतुहा विधानसभा क्षेत्र से BJP कैंडिडेट सत्येन्द्र कुमार सिंह के खिलाफ आलमगंज थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि गुरुवार को BJP प्रत्याशी के नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद 50 से ज्यादा समर्थकों ने उनके पक्ष में नारेबाजी की.

इस दौरान समर्थकों ने कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. ऐसी स्थिति में कोविड-19 के उल्लंघन को लेकर प्रत्याशी सत्येन्द्र कुमार सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सबूत के तौर पर फोटोग्राफी का सीडी सुरक्षित रखा गया है.

इससे पहले गया जिला प्रशासन ने 11 अक्टूबर को हुई बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली के आयोजक के खिलाफ FIR दर्ज की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT