मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव से पहले नेताओं की बायोपिक,क्या नया चुनावी हथकंडा है?

चुनाव से पहले नेताओं की बायोपिक,क्या नया चुनावी हथकंडा है?

2019 का लोकसभा चुनाव सिर पर है और चुनाव से पहले राजनीति के बड़े-बड़े खिलाड़ियों की कहानी पर्दे पर आने को तैयार है.

स्मिता चंद
चुनाव
Updated:
राजनीतिक हस्तियों पर बॉयोपिक की भरमार
i
राजनीतिक हस्तियों पर बॉयोपिक की भरमार
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

2019 का लोकसभा चुनाव सिर पर है और चुनाव से पहले राजनीति के बड़े-बड़े खिलाड़ियों की कहानी भी पर्दे पर आने को तैयार है. पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और इस कड़ी में एक नया नाम जुड़ा है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का.

गडकरी की फिल्म का ट्रेलर भी आ गया है. अब चुनाव से पहले धड़ाधड़ नेताओं की बायोपिक के क्या मायने निकाले जाएं, क्या नेताओं ने चुनाव से पहले प्रचार का नया तरीका ढूढ़ निकाला है.

नितिन गडकरी पर फिल्म

मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी के विरोधी भी उनके फैन बन चुके हैं. देश के बदलते सियासी मूड में लोग उन्हें मोदी के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं, तो किसी की नजरों में वो संघ के गोल्ड क्वाइन भी हैं. गडकरी पिछले दिनों कई बार अपने बयानों की वजह से भी सुर्खियों में आए. कई मौकों पर तो वो पार्टी लाइन से हटकर भी बयान दे चुके हैं. ऐसे वक्त पर आखिर नितिन गडकरी पर फिल्म आने का क्या मकसद हो सकता है?

मई 2014 में, जब पीएम मोदी की ताजपोशी हुई थी, उस वक्त भी सभी कहते थे कि उनकी बराबरी का अगर कोई है, तो वो हैं नितिन गडकरी. गडकरी के बारे में कहा जाता है कि वो एकमात्र ऐसे नेता थे, जिन्होंने अपनी पसंद का मंत्रालय मांगा और मिला भी. सड़क परिवहन और हाईवे की बुनियादी ढांचा का विकास करने के लिए उनकी सराहना भी हो रही है. इस फिल्म को लेकर सियासी गलियारों में यही चर्चा है कि चुनाव से ऐन पहले इस फिल्म का आना कहीं प्रचार का हिस्सा तो नहीं.

द एक्सींडेटल प्राइम मिनिस्टर से हुई शुरुआत

2019 की शुरुआत में ही रिलीज हुई फिल्म 'द एक्सींडेटल प्राइम मिनिस्टर' जो आधारित थी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर संजय बारू की किताब पर. फिल्म की कहानी में मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए उनके संघर्ष और सोनिया गांधी के एकाधिकार को दर्शाया गया. फिल्म का ट्रेलर आते ही हंगामा बरपने लगा. कांग्रेस ने आरोप भी लगाया कि चुनाव से पहले इस फिल्म को रिलीज करने का मकसद पार्टी की छवि खराब करने का है.

नरेंद्र मोदी पर भी आ रही है फिल्म

अब मनमोहन सिंह पर तो फिल्म आ गई है, तो तैयारी है पीएम नरेंद्र मोदी की बॉयोपिक की. फिल्म का नाम है नरेंद्र मोदी. इस फिल्म में मोदी का किरदार निभा रहे हैं बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय और फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं ओमांग कुमार. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है. फिल्म में पीएम मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा. चाय की दुकान चलाने से लेकर, गुजरात के रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की कैंटीन में काम करने, राजनीति में एंट्री, गुजरात का सीएम बनने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा.

अब विरोधी आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव से ठीक पहले इस फिल्म को रिलीज करने का मकसद पीएम मोदी की छवि को चमकाना है. वैसे पीएम मोदी पर एक नहीं बल्कि कई और फिल्में भी आ रही हैं.

बॉलीवुड को हुआ ‘नमो-निया’, फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे पांच मोदी

पीएम मोदी का किरदार निभाएंगे विवेक ओबेरॉय(फोटो: ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब मोदी तैयार हैं, तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भला कैसे पीछे रहें, तो अब उनकी भी बॉयोपिक आ रही है जिसका नाम है My Name Is RaGa. फिल्म में एक्टर अश्विनी कुमार राहुल गांधी की भूमिका निभा रहे हैं. जबकि हिमंत कपाडिया पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म की स्क्रिप्ट और डायरेक्शन रुपेश पॉल ने किया है. फिल्म का टीजर भी आ गया है. टीजर से ही लगता है कि फिल्म में राहुल गांधी के जिंदगी के संघर्ष को दिखाया गया है.

राहुल छोटी उम्र में अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अपने पिता राजीव गांधी की हत्या होते देखते हैं और हताश हो जाते हैं. जिसके बाद उनकी पॉलिटिक्स में एंट्री होती है और विरोधियों से डटकर मुकाबला करते हुए जीत हासिल करते हैं.

तो आप भी तैयार हो जाइये, एक तरफ चुनावी जंग जमीन पर लड़ी जाएगी तो वहीं रुपहले पर्दे पर भी राजनीति के दिग्गजों की लड़ाई चलेगी. सियासत के इन मझे खिलाड़ियों की कहानी घर-घर पहुंचेगी. वैसे आने वाले में वक्त हो सकता है कुछ और नेताओं की कहानियां पर्दे पर नजर आ जाएं.

ये भी पढ़ें-

राहुल गांधी पर बन रही फिल्म ‘My Name Is RaGa’ का टीजर हुआ रिलीज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Feb 2019,03:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT