ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी पर बन रही फिल्म ‘My Name Is RaGa’ का टीजर हुआ रिलीज

राहुल गांधी पर आधारित बायोपिक ‘My Name Is RaGa’ का टीजर रिलीज हो गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं पर आधारित बायोपिक का दौर तेजी से चल पड़ा है. हाल ही में पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह पर 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' रिलीज की गई थी. वहीं पीएम मोदी पर आधारित बायोपिक भी चर्चाओं में है. अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. इस बायोपिक का टाइटल है ‘My Name Is RaGa’ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी की एंट्री भी दिखाई

लगभग चार मिनट के इस टीजर की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या और राहुल गांधी के बचपन से की गई है. टीजर में दिखाया गया है कि राहुल गांधी छोटी उम्र में अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अपने पिता राजीव गांधी की हत्या होते देखते हैं और हताश हो जाते हैं. टीजर में राहुल गांधी की पॉलिटिक्स में एंट्री और राजनीति के सफर में उनके उतार-चढ़ाव की कहानी को दिखाया गया है.

फिल्म के टीजर में दिख रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राहुल गांधी से कहते हैं, अब समय आ गया है जब तुम जिम्मेदारी संभालो. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के समय हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी दिखाया गया है.

यहां पत्रकार राहुल से सवाल करते हैं. यही नहीं इस टीजर के आखिर में गांधी खानदान की बेटी प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री की झलकियां भी दिखाई गईं हैं.

0

मोदी पर बन रही है बायोपिक

फिल्म में एक्टर अश्विनी कुमार राहुल गांधी की भूमिका निभा रहे हैं. जबकि हिमंत कपाडिया पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म की स्क्रिप्ट और डायरेक्शन रुपेश पॉल ने किया है. राहुल गांधी के अलावा पीएम मोदी की भी बायोपिक बन रही है, जिसमें विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी की भूमिका में हैं. इससे पहले पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह पर बनी बायोपिक 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था. यह फिल्म संजय बारू की किताब पर आधारित थी. ये फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज हो सकती है.

यह भी देखें: द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: मनमोहन के रियल लाइफ के कितने करीब?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×