Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मायावती ने कहाःमौका मिला तो केंद्र में भी दूंगी यूपी जैसा सुशासन

मायावती ने कहाःमौका मिला तो केंद्र में भी दूंगी यूपी जैसा सुशासन

केंद्र में सरकार बनाने पर मायावती ने बताया अपना विजन

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
बीएसपी चीफ मायावती
i
बीएसपी चीफ मायावती
(फोटोः PTI)

advertisement

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रधानमंत्री पद को लेकर अपनी दबी हुई महत्वाकांक्षाओं को आखिरकार इशारों-इशारों में जाहिर कर ही दिया. मायावती ने विशाखापत्तनम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें जो अनुभव मिला है, उसका इस्तेमाल केंद्र में बेहतर सरकार चलाने में करेंगी.

उन्होंने कहा कि वह चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

मेरे पास बड़ा अनुभव है, जिसका इस्तेमाल मैं केंद्र में और लोक कल्याण के लिए करूंगी. अगर हमें केंद्र में मौका मिलता है तो हम उत्तर प्रदेश वाला पैटर्न अपनाएंगे और हर मोर्चे पर बेहतर सरकार देंगे.
मायावती, बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष

जब मायावती से ये सवाल किया गया कि क्या वह अगली प्रधानमंत्री बनना चाहेंगी. इस पर उन्होंने कहा कि 23 मई को आम चुनावों के रिजल्ट आने के बाद ही चीजें साफ हो पाएंगी.

बीजेपी ने पूरे नहीं किए साल 2014 के चुनावी वादे

मायावती ने इस बात पर भी जोर दिया कि वोट शेयर के मामले में बीएसपी साल 2014 के चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बाद तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.

थर्ड फ्रंट’ के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर चुनाव नतीजे सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

साल 2014 के चुनावों में बीजेपी ने बड़े-बड़े वादे किए थे. लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी वादे पूरे नहीं किए गए.
मायावती, बीएसपी चीप

मायावती ने बीजेपी पर साल 2014 के चुनावी वादों से जनता का ध्यान भटकाने का भी आरोप लगाया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी और कांग्रेस पर हमलावर दिखीं मायावती

मायावती ने कहा कि कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही, लेकिन उन्होंने वादे पूरे नहीं किए, इसलिए जनता ने उन्हें खारिज कर दिया और बीजेपी ने इसका फायदा उठा लिया.

बीजेपी ने पिछली बार वादा किया था कि वह हर गरीब परिवार को 15-20 लाख रुपया देंगे. अब कांग्रेस भी वही लाइन दोहरा रही है. कांग्रेस लोगों से हर साल 72,000 रुपया देने का वादा कर रही है. कांग्रेस को याद रखना चाहिए कि जब इंदिरा गांधी सत्ता में थी, तो उन्होंने गरीबी हटाओ प्रोग्राम शुरू किया था, क्या गरीबी हटी?
मायावती, बीएसपी चीफ

केंद्र में मौका मिला तो गरीबों और बेरोजगारों के लिए करेंगे काम

उन्होंने कहा कि बीएसपी हमेशा से ही कम बोलने में और ज्यादा करने में विश्वास रखती है.

अगर बीएसपी को केंद्र में मौका मिला तो बगैर जाति को ध्यान में रखे, गरीबों और बेरोजगारों के लिए काम करेंगे. हम उन्हें प्राथमिकता देंगे. किसानों की भी कई समस्याएं हैं, जिन्हें हम हल करने का काम करेंगे.
मायावती, बीएसपी चीफ

उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो वह किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं करेगी.

अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है, तो यह कुछ राज्यों को सपोर्ट करती है और कुछ को नहीं. बीजेपी के साथ भी ऐसा ही है. लेकिन ऐसा हमारे साथ नहीं होगा.

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी-एसपी-आरएलडी गठबंधन के सामने बीजेपी की हालत बहुत खराब है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के आगे सत्ताधारी पार्टी परेशान है.

मायावती ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का भी वादा किया है.

आंध्र प्रदेश के लोग बीजेपी और कांग्रेस दोनों से ही नाराज हैं, क्योंकि दोनों ही दलों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का वादा पूरा नहीं किया. अगर हमें केंद्र में मौका मिलता है, तो हम आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देंगे.

बीएसपी चीफ ने उम्मीद जताई की आंध्र प्रदेश में जेएसपी-बीएसपी-सीपीआई(एम) की सरकार बनेगी और जेएसपी चीफ पवन कल्याण राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे.

आंध्र प्रदेश में जनसेना के साथ मिलकर लड़ रही है बीएसपी

बहुजन समाज पार्टी आंध्र प्रदेश में जन सेना, सीपीआई और सीपीआई (एम) के साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ रही है.

गठबंधन में बीएसपी आंध्र प्रदेश की कुल 25 लोकसभा सीटों में से तीन और 175 विधानसभा सीटों में से 21 पर चुनाव लड़ रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Apr 2019,06:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT