Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chhattisgarh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने क्या सच में बेरोजगारी को 'हरा' दिया है?

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने क्या सच में बेरोजगारी को 'हरा' दिया है?

Chhattisgarh Election: CMIE के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2022 में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.1 थी, जो देश में सबसे कम है.

आकृति हांडा
छत्तीसगढ़ चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>क्या भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने सच में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी को मात दे दिया है?</p></div>
i

क्या भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने सच में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी को मात दे दिया है?

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

आदिवासी बहुल राज्य छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Election) में 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. 7 नवंबर को 20 सीटों पर और 17 नवंबर को 70 सीटों पर वोटिंग होनी है. राज्य में चुनावी मौसम का आगमन तीखी बयानबाजी, कल्याणकारी स्कीम, करोड़ों रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास करने के वादे से हुआ. मुख्य पार्टियों के रूप में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों चुनावी तैयारियों में जी-जान से जुटी हैं. वहीं, AAP ने 2018 के बाद दूसरी बार चुनावी दंगल में ताल ठोका है.

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस शासित सरकार को बीजेपी के रमन सिंह कड़ी चुनौती दे रहे हैं. रमन सिंह दिसंबर 2003 से दिसंबर 2018 तक, यानी 15 साल तक लगातार तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

25 अक्टूबर को, बीजेपी की छत्तीसगढ़ इकाई ने सोशल मीडिया 'X' पर एक कैरिकेचर शेयर किया, जिसमें बघेल को रावण के रूप में दिखाया गया था. अपने पोस्ट में बीजेपी ने कहा "इस बार भ्रष्टाचार का रावण जलाया जाएगा."

इसपर सीएम बघेल ने चुटकी ली. उन्होंने कहा...

"मेरे लिए कमीशनखोरी, अशिक्षा, कुपोषण, किसानों की दुर्दशा, नक्सलवाद रावण के रूप हैं. हम सबको मिलकर इन पर विजय पाना है, हम धीरे-धीरे कुछ कार्यों में कामयाब हुए हैं, बचे हुए पर हम फिर से मिलकर साथ काम करेंगे."
भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ सीएम

इस सप्ताह की शुरुआत में सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्ता में आने पर कृषि लोन माफ करने का अपना वादा दोहराया. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी सरकार ने पिछले पांच साल में कल्याणकारी योजनाओं पर 1.75 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

इस बार छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस के सामने एंटी इनकमबेंसी चुनौती है. इसी बीच मार्च में राज्य सरकार ने 2,500 रुपये सीधे बेरोजगार शिक्षित युवाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर करने की घोषणा की. इस योजना के लिए 250 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए थे.

ऐसे में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले आइए एक नजर डालते हैं कि राज्य में बेरोजगारी की क्या स्थिति है?

क्या देश में छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी दर है?

पिछले साल दिसंबर में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2022 के महीने में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.1 थी, जो देश में सबसे कम है. वहीं, इसी दौरान भारत की बेरोजगारी दर 8.2% दर्ज की गई, जबकि, मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दर 6.2% दर्ज की गई.

इन आंकड़ों का हवाला देते हुए, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में कम बेरोजगारी दर के लिए "शहरी-ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संतुलित करने और नए रोजगार के अवसर पैदा करने वाली राज्य सरकार की योजनाओं" को वजह बताया.

एक और महत्वपूर्ण फैक्ट यह भी है कि जब अप्रैल 2020 में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में 23.5% की उच्च बेरोजगारी दर थी, तब भी छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर सबसे कम दर्ज की गई थी. CMIE के आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में उन 12 महीने में सबसे कम 3.4% बेरोजगारी दर्ज रिकॉर्ड की गई थी.

उस समय, RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महामारी और उसके परिणामस्वरूप लॉकडाउन के दौरान प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद कृषि और उससे जुड़े सेक्टर में अग्रणी रहने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की थी.

छत्तीसगढ़ में धान की बढ़ी हुई बुआई को “घनी निराशा के बीच चमक” बताते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुमान के ही अनुसार, खाद्यान्न भंडार बढ़ाने के इन प्रयासों से भारत की अर्थव्यवस्था को 2021-22 में तेज वी-आकार की रिकवरी करने में मदद मिलेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सितंबर 2019 से छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी लगातार घटी है. जब राज्य में बेरोजगारी दर 22.2 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर थी, उस समय रमन सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार राज्य की सत्ता में थी.

बेरोजगारी को कैसे हराएं: छत्तीसगढ़ मॉडल

पिछले साल अक्टूबर में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी को 'हराने' की स्कीम का मुख्य रूप से जिक्र किया था. कांग्रेस ने ऋण-माफी और समर्थन मूल्य में वृद्धि, जैसी राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई स्कीम का हवाला देकर कहा कि राज्य में बेरोजगारी में कमी इसी वजह से आई है. कांग्रेस के अनुसार, राज्य सरकार ने बेरोजगारी खत्म करने के लिए ये कदम उठाए थे...

  • कृषि से रोजगार के लाखों अवसर पैदा हुए, किसानों की संख्या 15 लाख से बढ़कर 26 लाख हुई.

  • लघु वनोपजों (Forest Produce) की संग्रहण दर में वृद्धि और 65 प्रकार के लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी

  • तेंदूपत्ता संग्रहण के पारिश्रमिक दर में वृद्धि की गई

  • मत्स्य पालन और लाख उत्पादन को कृषि का दर्जा दिया गया

  • पारंपरिक कारीगरों, बुनकरों और उद्यमियों को बढ़ावा देना

  • विद्यालयों में नियमित शिक्षकों की भर्ती की गई

  • गोधन न्याय योजना का विस्तार करते हुए गौमूत्र की खरीदी शुरू की गई है. खरीदे गए गोमूत्र से खाद और कीटनाशक बनाए जाएंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

  • गांवों में बने गौठानों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क में उन्नत किया जा रहा है, जहां तेल मिल, दाल मिल, मिनी राइस मिल जैसी प्रसंस्करण इकाइयां (प्रोसेसिंग यूनिट्स) स्थापित की जा रही हैं.

  • सरकार ने 5,000 से अधिक बेरोजगार इंजीनियरों का रजिस्टर्ड किया है. इनमें से 1500 युवाओं को करीब 200 करोड़ रुपये का काम दिया गया

  • मनरेगा के तहत 26 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए गए. इसी तरह 14 लाख परिवारों को हर साल जंगल से काम मिल रहा है.

अन्य राज्यों की तुलना में, 1 अप्रैल 2023 तक छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.8 प्रतिशत थी, जो देश में सबसे कम में बेरोजगारी दर है.

राज्यवार बेरोजगारी डाटा

'बेरोजगार युवाओं के बैंक खातों में सीधे 147 करोड़ रुपये ट्रांसफर'

'बेरोजगारी भत्ता योजना' के तहत, 18 से 35 साल की आयु के बेरोजगार युवा, जिन्होंने 12वीं कक्षा पास की है और जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, वे 2,500 रुपये प्रति महीने भत्ते के हकदार हैं.

बिजनेस स्टैंडर्ड ने छत्तीसगढ़ सरकार के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि 30 अगस्त को राज्य के 129,000 से अधिक रजिस्टर्ड बेरोजगार युवाओं के बैंक खातों में पांचवीं किस्त के रूप में 34.55 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.

रिपोर्ट के अनुसार, बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ में बेरोजगार व्यक्तियों को 146.98 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. सीएम बघेल ने आगे बताया...

"इस योजना का उद्देश्य न केवल शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है बल्कि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ना भी है."

बघेल ने कहा कि राज्य भर में प्लेसमेंट कैंप आयोजित किए जा रहे हैं और इस पहल के माध्यम से लगभग 6,700 लोग नौकरी और स्वरोजगार से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से 4,718 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है.

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्त 2023 तक, लगभग 7,200 युवा व्यावसायिक कॉलेजों और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में कौशल प्रशिक्षण ले रहे हैं, जबकि अन्य 1,782 का परीक्षण जल्द शुरू होगा.

इस महीने की शुरुआत में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 26,000 रुपये की विकास परियोजनाएं शुरू कीं. 3 अक्टूबर को बस्तर के नगरनार में एनएमडीसी के स्टील प्लांट को राष्ट्र को समर्पित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा...

“छत्तीसगढ़ इस्पात निर्माण के लिए जाना जाता है. हम इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. नये स्टील प्लांट से 50,000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.''

केंद्रीय श्रम मंत्रालय की ओर से तैयारी की गई रिपोर्ट रोजगार विनिमय सांख्यिकी 2023 के अनुसार, छत्तीसगढ़ के लगभग 1900 नौकरी के इच्छुक युवाओं ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया है. उनमें से 185 अनुसूचित जाति समुदाय से हैं, 407 अनुसूचित जाति समुदाय से हैं, जबकि 473 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं. आंकड़ों के मुताबिक, उनमें से किसी को भी नौकरी नहीं मिली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT