ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने जारी की 53 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 10 विधायकों का टिकट कटा

Chhattisgarh Assembly Elections: कांग्रेस ने 90 सीटों में से अबतक कुल 83 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

Chhattisgarh Assembly Elections, Congress Candidates List: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 53 पार्टी उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. खास बात यह है कि पार्टी ने 10 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. इन 53 उम्मीदवारों में जहां ST उम्मीदवार 14 हैं, वहीं 6 उम्मीदवार SC समुदाय से आते हैं.

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में 30 नामों की घोषणा की थी. यानी पार्टी ने 90 सीटों में से अबतक कुल 83 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी लिस्ट में कौन से नाम?

पार्टी ने मौजूदा विधायक विकास उपाध्याय को रायपुर शहर पश्चिम विधानसभा सीट से, पंकज शर्मा को रायपुर ग्रामीण से और महंत राम सुंदर दास को रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है.

जितिन जयसवाल जगदलपुर से और शैलेश पांडे बिलासपुर से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने धरसीवा सीट से राज्यसभा की पूर्व सदस्य छाया वर्मा को मैदान में उतारा है.

मौजूदा विधायक अरुण वोरा को दुर्ग शहर से दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है. गौरतलब है कि उनके पिता मोतीलाल वोरा संयुक्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.

कांग्रेस ने पूर्व मेयर जितिन जयसवाल को जगदलपुर से टिकट दिया है, जतिन जायसवाल को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का करीबी माना जाता है. खास बात ये है कि बीजेपी ने भी जगदलपुर से अपने पूर्व महापौर किरण देव को प्रत्याशी बनाया है.

Chhattisgarh Assembly Elections: कांग्रेस ने 90 सीटों में से अबतक कुल 83 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.
Chhattisgarh Assembly Elections: कांग्रेस ने 90 सीटों में से अबतक कुल 83 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

दूसरी लिस्ट में 10 मौजूदा विधायकों का टिकट कटा 

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 10 मौजूदा विधायकों का टिकट कटा है. हालांकि इसको 9 कह सकते हैं क्योंकि एक टिकट एक मौजूद विधायक के बेटे को ही दिया गया है. जिन विधायकों का टिकट कटा है, वे हैं:

  1. बिलाईगढ़ सीट- चंद्रदेव राय

  2. धरसीवां सीट- अनिता शर्मा

  3. रायपुर ग्रामीण सीट- सत्यनारायण शर्मा (बेटे को टिकट)

  4. जगदलपुर सीट- रेखचंद जैन

  5. मनेंद्रगढ़ सीट- विनय जायसवाल

  6. प्रतापपुर सीट- प्रेमसाय सिंह टेकाम

  7. रामानुजगंज सीट- बृहस्पति सिंह

  8. सामरी सीट- चिंतामणी महाराज

  9. लैलूंगा सीट- चक्रधर सिदार

  10. पाली-तानाखार सीट- मोहित केरकेट्टा

पहली लिस्ट में बड़े नाम थे शामिल

बता दें कि पार्टी ने रविवार को 30 उम्मीदवारों के नाम वाली पहली सूची की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने पाटन विधानसभा क्षेत्र से और उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव अंबिकापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस पार्टी ने राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा है, और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत को उनकी सक्ती सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.

2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी की थी. वहीं, बीजेपी को इस चुनाव में केवल 15 सीटें हासिल हुई थीं. 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रक्रिया को दो चरणों में विभाजित किया गया है, पहला चरण 7 नवंबर को होगा, जिसमें 20 सीटें शामिल होंगी, और दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा. कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार को वापस सत्ता में लाना चाहती है.

छत्तीसगढ़ के अलावा, चार अन्य राज्यों - राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव अगले महीने होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×