Chhattisgarh Exit Poll: कांग्रेस की सत्ता में वापसी, BJP को 25-41 सीटें- Chanakya

Chhattisgarh Exit Poll: साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस को 68 और बीजेपी को 15 सीटें हासिल हुई थीं.

क्विंट हिंदी
छत्तीसगढ़ चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>Chhattisgarh News 24 Todays Chanakya Exit Poll</p></div>
i

Chhattisgarh News 24 Todays Chanakya Exit Poll

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Chhattisgarh Election Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में किसकी सरकार होगी और कौन सत्ता से बाहर होगा, ये तो 3 दिसंबर को आने वाले चुनावी नतीजे ही बताएंगे, लेकिन उससे पहले देशभर में हुए पांच राज्यों के चुनाव पर एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. NEWS 24 TODAYS CHANAKYA ने छत्तीसगढ़ को लेकर एग्जिट पोल जारी किया है. इसके मुताबिक, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है.

NEWS 24 TODAYS CHANAKYA के एग्जिट पोल के मुताबिक, प्रदेश में कांग्रेस को 49-65 और बीजेपी को 25-41 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं, अन्य को 0-3 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Chhattisgarh Election Exit Poll 2023

(फोटो: क्विंट हिंदी)

बता दें, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणो में 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 75.08 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. वहीं, साल 2018 में 76.69 फीसदी मतदान हुआ था, यानी पिछले साल के मुकाबले यहां 1.61 फीसदी वोटिंग में कमी आई.

विधानसभा चुनाव 2018 में कैसा था पार्टियों का प्रदर्शन?

अगर, साल 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम की बात की जाए तो उस वक्त 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 15 सीटें, कांग्रेस को 68 सीटें, BSP ने 2 सीटों पर कब्जा किया था, जबकि जेसीसी के खाते में 5 सीटें गईं थीं. कांग्रेस ने 68 सीटों के साथ भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनाई थी.

आपको बता दें कि साल 2018 विधानसभा चुनाव में कुल 76.45 फीसदी वोट पड़े थे. जिसमें से बीजेपी को 33.6 फीसदी, कांग्रेस को 43.9 फीसदी, जबकि बीएसपी के खाते में 3.9 फीसदी वोट आए थे

क्या था साल 2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम?

अगर, साल 2013 के विधानसभा चुनाव परिणाम की बात की जाए तो उस वक्त 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 49 सीटें, कांग्रेस को 39 सीटें, BSP ने 1 सीट पर कब्जा किया था, जबकि अन्य के खाते में 1 सीट गईं थीं. बीजेपी ने 49 सीटों के बहुमत के साथ रमन सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई थी.

आपको बता दें कि साल 2013 विधानसभा चुनाव में कुल 77.12 फीसदी वोट पड़े थे. जिसमें से बीजेपी को 41.04 फीसदी, कांग्रेस को 40.29 फीसदी, जबकि बीएसपी के खाते में 4.27 फीसदी वोट आए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT