Madhya Pradesh and Chhattisgarh Election 2023 LIVE updates: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के लिए शुक्रवार, 17 नवंबर को वोट डाले गए. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर एक साथ एक चरण में वोट डाले गए. वहीं छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ.
एमपी की 230 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 64,626 मतदान केंद्र स्थापित किए थे. चुनावी मौदान में 2,533 प्रत्याशी हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में चुनाव के दूसरे चरण में 958 प्रत्याशी मैदान में हैं. बता दें कि पहले चरण में प्रदेश की 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी. फर्स्ट फेज में 78 फीसदी मतदान हुआ था.
Chhattisgarh Election: रायपुर जिले के मतदान केंद्र पर एक साथ तीन पीढ़ी के सदस्यों ने वोट डाला
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
MP Election: लोकतंत्र के त्योहार में हमें खुलकर आगे आना चाहिए- प्रज्ञा ठाकुर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, "अच्छा मतदान हो रहा है. जनता जागरूक हुई है और जनता को देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का एहसास है. मेरी अपील है कि सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग कीजिए... ये लोकतंत्र का त्योहार है जहां हमें खुलकर आगे आना चाहिए."
Chhattisgarh Election: गरियाबंद में नक्सलियों की बड़ी वारदात, IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद हो गया. गरियाबंद जिले में दूसरे चरण के तहत आज वोटिंग हुई है.