advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव मैदान में भले ही ना उतरी हों, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में उनके दौरों के चर्चे खूब हैं. चुनाव प्रचार के अनोखे ढंग से लेकर अपने बेबाक बयानों की वजह से वह सुर्खियों में बनी रहती हैं. कुछ ऐसा ही गुरुवार को भी हुआ, जब वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र के ऊंचाहार में हो रहे समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंच गईं.
समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में प्रियंका को देखकर सभी हैरान रह गए. कार्यक्रम के मंच पर समाजवादी पार्टी का एक पोस्टर भी लगा हुआ था, जिसमें एसपी प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर थी.
प्रियंका गांधी के समाजवादी पार्टी की जनसभा में जाने से सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. हालांकि, खबर ये है कि ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें उन्होंने प्रियंका गांधी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया था.
स्थानीय नेताओं की मानें तो समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज कुमार पांडेय के कांग्रेस में अच्छे संबंध हैं इसीलिए उन्होंने प्रियंका को अपने कार्यक्रम में बुलाया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने समाजवादी पार्टी का आभार भी जताया. उन्हों ने कहा कि हम सभी सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए लड़ रहे हैं.
बता दें, रायबरेली संसदीय सीट से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और प्रियंका गांधी की मां सोनिया गांधी उम्मीदवार हैं. बता दें समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. इन दोनों ही सीटों पर गठबंधन कांग्रेस का समर्थन कर रही है.
वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी के खिलाफ पुराने कांग्रेसी दिनेश सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.
प्रियंका भले ही गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में पहुंची हों, लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कांग्रेस पर हमला बोला. अखिलेश ने कहा, ‘बीजेपी और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है, जो बीजेपी है, वही कांग्रेस है और जो कांग्रेस है वही बीजेपी है.’
अखिलेश से जब प्रियंका के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, जिसमें प्रियंका ने कहा था कि कांग्रेस ने कुछ सीटों पर बीजेपी को वोट काटने के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार किसी भी सीट पर एसपी-बीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है.
इस पर अखिलेश ने कहा, ‘मैं इन बातों पर यकीन नहीं कर सकता हूं कि कांग्रेस ने किसी भी सीट पर कोई कमजोर उम्मीदवार उतारा हो. क्योंकि कोई भी राजनीतिक पार्टी कमजोर उम्मीदवार नहीं उतारती है. आज जनता उनके साथ नहीं है, इसलिए ये बहाना ढूंढा जा रहा है कि उन्होंने कमजोर उम्मीदवार खड़ा किया है.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined