advertisement
Exit Poll: 1 जून को देश में चल रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के आखिरी चरण (सांतवें चरण) का मतदान समाप्त हो गया. चुनाव में किसका सिक्का चलेगा ये तो 4 जून को आने वाले नतीजे ही बताएंगे. मतदान समाप्त होने के साथ ही तमाम पोल एजेंसियों और न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल जारी हुए. इन एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार चुनाव में BJP की भारी बहुमत वाली सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आते ही पार्टियों और नेताओं के बयान भी सामने आने लगे हैं. आइए आपको बता दें कि एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी (BJP) से लेकर कांग्रेस (Congress) के नेताओं ने क्या कहा?
जन की बात एग्जिट पोल
बीजेपी- 362-392
इंडिया- 141-161
ABP C-Voter Exit Poll
बीजेपी- 362-392
इंडिया- 141-161
Axis My India Exit Poll
बीजेपी- 362-392
इंडिया- 141-161
Dainik Bhaskar Exit Poll
बीजेपी- 362-392
इंडिया- 141-161
Today's Chanakya Exit Poll
बीजेपी- 362-392
इंडिया- 141-161
Times Now Exit Poll
बीजेपी- 362-392
इंडिया- 141-161
वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "विपक्ष ने जनता के मिजाज को समझने की कोशिश नहीं की...आज प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जो आस्था और विश्वास देश की जनता ने व्यक्त किया है, यह दर्शाता है कि विपक्ष की साख अब देश में नहीं बची है."
एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, "बीजेपी ने संकल्प के साथ चुनाव लड़ा है....NDA 400 पार जाना ही चाहिए, ये लक्ष्य है और इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है...अब देखते हैं कि क्या होता है.."
छत्तीसगढ़ के सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को सनातन से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा...
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का कहना है कि, ''अलग अलग चैनल अलग-अलग आंकड़े दिखा रहे हैं मगर ये बात तो कन्फर्म है कि हर जगह बीजेपी 360 के पार दिख रही है.'' साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि जब 4 जून को आंकड़े आएंगे, तब NDA 400 पार हो जाएगी.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का 295 सीट का दावा मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं और ये बात उन्हें भी पता है."
एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने टिपण्णी की कि, "...एग्जिट पोल और 4 जून के नतीजों में जमीन-आसमान का फर्क होगा...INDIA गठबंधन की कल एक बैठक हुई, हमने आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा की और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि INDIA गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतेगा और एग्जिट पोल पर विश्वास करना बिल्कुल गलत है."
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "लोग दिन में सपने देखते हैं, उस पर कोई पाबंदी नहीं है...ये जमीन पर काम करें, जनता का विश्वास जीतें और मोदी जी की आलोचना करना बंद करें..."
इससे पहले, लोकसभा चुनाव के अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खड़गे ने प्रेस कान्फ्रेंस में दावा किया है कि इंडिया गठबंधन 295 सीट ला रहा है. कांग्रेस इसे जानता का फैसला बता रही है.
बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने एग्जिट पोल पर कहा, "अधिकांश एग्जिट पोल NDA को भारी बहुमत मिलने का संकेत दे रहे हैं. 10 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है और यह बढ़ती ही जा रही है... एक राजनीतिक पार्टी का लगातार 10 साल तक सत्ता में रहना और एक प्रधानमंत्री का बहुत बड़े जनादेश के साथ चुना जाना इस बात का बहुत बड़ा संकेत है कि उन्होंने लोगों का किस तरह विश्वास अर्जित किया है..."
आज एग्जिट पोल के आंकड़े जारी होने से पहले इंडिया गठबंधन की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खड़गे के घर पर हुई. राहुल गांधी, अखिलेश यादव, कल्पना सोरेन, शरद पवार, सोनिया गांधी, केजरीवाल समेत विपक्ष के तमाम नेता इसमें शामिल हुए.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर कहा है कि, ''ये सरकारी एग्जिट पोल हैं. ये नरेंद्र मोदी के एग्जिट पोल हैं. जानता के पोल में इंडिया का आंकड़ा 295 आ रहा है. जनता के एग्जिट पोल में और सरकारी एग्जिट पोल जो TV पर दिखा कर झुनझुना चलाया जा रहा है उसमें बहुत फर्क है.''
कांग्रेस नेता हरीश रावत और शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने एग्जिट पोल को विपक्ष की योजना करार दिया. हरीश रावत ने कहा, "यह सब एक बनाई हुई योजना के तहत हो रहा है और हम इस तरीके के किसी भी प्रयास को खारिज करते हैं. 4 जून को हम मतगणना में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे...लोगों में बदलाव की चर्चा है. लोग संविधान, लोकतंत्र बचाने के लिए आगे आ रहे हैं."
वहीं संजय रावत ने कहा,
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है ''Exit poll के नतीजों में भाजपा को अखंड भारत से 700 सीटें''
वहीं आम आदमी के एक और नेता और नई दिल्ली से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार एडवोकेट सोमनाथ भारती ने एग्जिट पोल के आंकड़ों के जवाब में कहा है कि अगर मोदी तीसरी बार पीएम बनते हैं तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे. उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीट इंडिया के खाते में जा रही हैं.
कांग्रेस नेता शशि थरूर का कहना है कि हम 4 तारीख तक इंतजार करेंगे उसके बाद बात करते हैं. थरूर ने कहा है कि, '' हम कभी लंबे समय तक देश में कैम्पेन के दौरान घूमे हैं हमें अंदाजा है कि ग्राउंड की हकीकत क्या है. एग्जिट पोल साइंटिफिक नहीं होते हैं.''
एग्जिट पोल पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमें ये एग्जिट पोल मंजूर नहीं हैं. यह सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव डालने के लिए है... हम अपने समर्थकों और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहना चाहते हैं कि वे 4 जून तक इंतजार करें. 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है और हमें 295 से अधिक सीटें मिलेंगी.
शिवसेना(UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा, "हम किसी एग्जिट पोल पर सवाल नहीं उठाना चाहते, न ही उन्हें निराश करना चाहते हैं. उन्हें 3-4 दिन तक खुशियां मना लेने दीजिए. नतीजे सबको चौंका देंगे... INDIA गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें जीत रहा है... महाराष्ट्र में एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी और NDA कहीं नजर नहीं आ रहे हैं... शिवसेना राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है..."
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एग्जिट पोल पर कहा, "एग्जिट पोल को सटीक नहीं मानना चाहिए क्योंकि फिर चुनाव का क्या मतलब रह गया... 2004 में भी इसी तरह के एग्जिट पोल दिखाए गए थे जो सटीक नहीं थे, 2004 और 2009 में बीजेपी को एग्जिट पोल में बहुत ज्यादा सीटें दी गई थी लेकिन वह सत्य से परे थी... 3 दिन बाद परिणाम आ जाएंगे..."
राजस्थान सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत ने एग्जिट पोल पर कहा, "मेरा और पूरे देश का यह मानना है कि 4 जून को 4 बजे 400 पार होगा, देश की जनता PM मोदी के साथ है. यह जनता का चुनाव था और जनता इसमें जीत रही है, निश्चित ही हम 400 पार सीटें जीतेंगे"
वहीं बिहार का रुख करें तो आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, पीएम रोजगार पर नहीं बोले ये(तेजस्वी यादव) रोजगार पर बोलते रहे. आर्थिक सामाजिक न्याय पर नहीं बोले ये उस पर बोलते रहे. पीएम क्या बोलें? भैंस, मंगलसूत्र, मुजरा अगर उसके बाद भी वो फिर से पीएम बनते हैं तो मुझे चिंता होगी कि मेरा लोकतंत्र उतना स्वस्थ्य नहीं है जितना हम सोचते हैं. इसलिए मैं कह रहा हूं 4 जून का इंतजार किया जाए. एग्जिट पोल क्या होता है? बिहार के संदर्भ में हमने 2 बार देखा है मुंह की खानी पड़ी है, 4 जून को भी वैसा हीं कुछ होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined