advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Elections 2022) के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान सोमवार, 5 दिसंबर को शाम 5 बजे खत्म हो गया. और इसके ही साथ गुजरात चुनाव के साथ-साथ हिमाचल विधानसभा चुनाव और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के MCD चुनाव के एग्जिट पोल भी आने शुरू हो गए हैं. अबतक के आए एग्जिट पोल में एग्जिट पोल के अनुसार भी बीजेपी को MCD में मुंह की खानी पड़ेगी और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP आसानी से MCD फतह कर लेगी. दूसरी तरफ बीजेपी एक बार फिर गुजरात का गढ़ आसानी से जीतती नजर आ रही. हिमाचल प्रदेश में मुकाबला कड़ा है और कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस बीजेपी से आगे भी जाती नजर आई है.
इस लाइव ब्लॉग में हम आपको बताएंगे एक-एक एग्जिट पोल के नतीजे और उनसे मिलते संकेतों का विश्लेषण.
MCD में BJP को झटका, India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में AAP को बहुमत
ETG-TNN के एग्जिट पोल में भी केजरीवाल MCD में मार रहे बाजी
हिमाचल में बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर- Republic-PMARQ एग्जिट पोल
गुजरात में BJP की एकतरफा जीत? रिपब्लिक-PMARQ के एग्जिट पोल में कांग्रेस-AAP पिछड़े
India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी को भारी जनादेश
India Today-Axis Exit Poll में पलटी बाजी, हिमाचल में कांग्रेस को BJP से अधिक सीटें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Gujarat Today's Chanakya Exit Polls की माने तो BJP 150 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है जबकि कांग्रेस को केवल 19 सीटें मिल रही हैं. वहीं गुजरात में मुकाबले को त्रिकोणीय बनाती आम आदमी पार्टी को 11 सीटें पर संतोष करना पड़ सकता है.
ABP-CVoter एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में बीजेपी के सामने कोई नहीं टिकता दिख रहा है. राज्य में सीटों का बंटवारा इस तरह दिखता है:
बीजेपी: 128-140
कांग्रेस: 31-43
आप: 3-11
अन्य: 2-6
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी साफ बहुमत जीत रही है. राज्य में सीट शेयर इस तरह दिखने का अनुमान है:
बीजेपी: 129-151
कांग्रेस: 16-30
आप: 9-21
अन्य: 2-6
Today's Chanakya के एग्जिट पोल में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. सिर्फ सीट ही नहीं, वोट प्रतिशत भी बराबर का बताया गया है.
कांग्रेस 42% (वोट प्रतिशत) 33 (सीट)
बीजेपी 42% (वोट प्रतिशत) 33 (सीट)
अन्य- 16% (वोट प्रतिशत) 2 (सीट)
एग्जिट पोल पर हिमाचल प्रदेश CM जयराम ठाकुर ने कहा है कि "अधिकांश एक्जिट पोल में यह देखने को मिल रहा है कि हिमाचल में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. 1-2 जगह ऐसी हैं जहां कांटे की टक्कर दिखाई जा रही है, तो मुझे लगता है कि हमें 8 तारीख तक इंतजार करना चाहिए जब तक नतीजे नहीं आ जाते हैं."
BARC के एग्जिट पोल में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की गई है. इस एग्जिट पोल के अनुसार यहां परिणाम ऐसे रह सकते हैं:
बीजेपी: 35-40
कांग्रेस: 20-25
आप: 0-3
अन्य: 1-5
जन की बात ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 117 से 140 सीटों के साथ बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की है, जबकि कांग्रेस को 34 से 51 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, आप को 6 से 13 सीटें मिलने का अनुमान है.
BJP 117-140
INC 34-51
AAP 6-13
अन्य-1-2
हिमाचल के लिए India Today-Axis Exit Poll में बाजी पलटती नजर आ रही है. इस एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को BJP से अधिक सीटें मिल रही हैं.
बीजेपी- 24-34
कांग्रेस- 30-40
आप- 00
अन्य 04-08
टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी हिमाचल में बहुमत के आंकड़े को बहुत कम अंतर से पार करेगी. राज्य में सीट शेयर इस तरह दिखने का अनुमान है.
बीजेपी - 38
कांग्रेस - 28
आम आदमी पार्टी - 0
अन्य - 2
TV9 एग्जिट पोल के अनुसार भी बीजेपी गुजरात में एकतरफा जीत हासिल करती जीत रही है और उसके आसपास कोई भी पार्टी नहीं दिख रही है. इस एग्जिट पोल के अनुसार गुजरात में
बीजेपी: 125-130
कांग्रेस : 40-50
आप: 03-05
अन्य: 03-07
Republic-PMARQ के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी एक बार फिर अपने गढ़ गुजरात को आसानी से जीत लेगी. दूसरी तरफ राष्ट्रीय पार्टी बनने का सपना देख रही आम आदमी पार्टी के लिए दहाई का आंकड़ा पार करना मुश्किल दिख रहा है. इस एग्जिट पोल के अनुसार
BJP (128-148)
Cong (30-42)
AAP (2-10)
OTH (0-3)
हिमाचल प्रदेश चुनाव का भी एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है. Republic-PMARQ के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां टक्कर दिख रही है. इसके अनुसार
BJP (34-39)
Cong (28-33)
AAP (0-1)
OTH (1-4)
टीएनएन-ईटीजी के एग्जिट पोल के अनुसार भी बीजेपी को MCD में मुंह की खानी पड़ेगी और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP आसानी से MCD फतह कर लेगी. इसके अनुसार
बीजेपी- 84-94
AAP- 146-156
कांग्रेस- 06-10
अन्य- 0-4
India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में बीजेपी को दिल्ली MCD के चुनाव में बड़ा झटका मिलता दिख रहा है. एग्जिट पोल के अनुसार AAP आसानी से MCD फतह कर लेगी.
बीजेपी- 69-91
AAP- 149-171
कांग्रेस- 03-07
अन्य- 05-09
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक लगभग 58.68% मतदान दर्ज किया गया. यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी है. बता दें कि गुजरात में दो चरण में 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले गए हैं. पहले चरण में करीब 63% वोटिंग हुई थी. गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी सत्ता पर काबिज है.
Published: 05 Dec 2022,06:00 PM IST