advertisement
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) में कांग्रेस (Congress) को 68 विधानसभा सीटों में से 40 पर जीत मिली है, वहीं, बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई. हालांकि बीजेपी भले हारी है, लेकिन जयराम ठाकुर ने सबसे ज्यादा अंतर से चुनाव जीता.
सिराज सीट से CM जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के चेतराम ठाकुर को रिकॉर्ड 38,183 हजार वोटों से हरा दिया है. वे रिकॉर्ड 7वीं बार जीते हैं. उन्हें इस बार के चुनाव में 76% वोट मिले हैं.
सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत की सूची में दूसरे नंबर कांगड़ा से बीजेपी उम्मीदवार पवन कुमार हैं. उन्होंने कांग्रेस के सुरेंद्र कुमार को 19,834 वोटों से हराया है. रोहड़ू सीट से कांग्रेस के मोहन लाल ने 19,339 वोटों से जीत दर्ज की है.
हिमाचल चुनाव में सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतने वालों में नूरपुर से बीजेपी उम्मीदवार रनबीर सिंह का ना भी है. उन्होंने 18,752 वोटों से जीत दर्ज की है. इस सूची में 5वें नंबर पर नगरोटा सीट से कांग्रेस के आर.एस. बाली हैं. उन्होंने 15,892 सीटों से बीजेपी के अरुण कुमार को हराया है.
हिमचाल प्रदेश चुनाव में जीत का मार्जिन 100 वोटों से भी कम का रहा है. भोरंज सीट पर कांग्रेस के सुरेश कुमार ने मात्र 60 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के अनिल धीमान को हराया है. इसके बाद बीजेपी के रणधीर शर्मा हैं. इन्होंने श्रीनैना देवी सीट पर 171 वोटों से जीत दर्ज की है.
बिलासपुर से बीजेपी के त्रिलोक जामवाल ने 276 वोटों से कांग्रेस के बम्बर ठाकुर को हराया है. तो वहीं शिलाई से कांग्रेस के हर्षवर्धन ने 382 वोटों के मार्जिन से सीट अपने नाम की है. सुजानपुर से कांग्रेस के ही राजेंद्र सिंह ने 399 वोटों से जीत हासिल की है.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाया है. लेकिन गौर करने वाली बात है कि दोनों पार्टियों के बीच वोट प्रतिशत का अंतर एक फीसदी से भी कम का है. कांग्रेस को 43.9% वोट मिले हैं तो वहीं बीजेपी के खाते में 43 फीसदी वोट आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)