मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019: आखिरी चरण में पंजाब में 62.45%,हिमाचल में 71.73% मतदान

चुनाव 2019: आखिरी चरण में पंजाब में 62.45%,हिमाचल में 71.73% मतदान

हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ में वोटिंग का लाइव अपडेट 

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
हिमाचल प्रदेश के मनाली में वोट करने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते फर्स्ट टाइम वोटर
i
हिमाचल प्रदेश के मनाली में वोट करने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते फर्स्ट टाइम वोटर
(फोटो: PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी और सातवें फेज में कुल 59 सीटों पर मतदान खत्म हो गया. इस चरण में पंजाब की 13 सीट, चंडीगढ़ की 1 सीट और हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर आज वोट डाले गए. इस ब्‍लॉग में आप इन तीनों राज्‍यों में वोटिंग से जुड़े LIVE अपडेट देख सकते हैं.

इससे पहले के 6 चरणों में 484 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. सातवें फेज में कुल 59 सीटों पर वोटिंग के बाद 23 मई को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे.

लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज में कुल 59 सीटों पर वोटिंग

7वें फेज में पंजाब की 13 सीटों पर 62.45% मतदान

चंडीगढ़ की 1 सीट पर वोटिंग पर 63.57% वोटिंग

हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर वोटिंग 71.73% वोटिंग

सातवें चरण में 8 राज्यों की इन 59 सीटों पर होगी वोटिंग

पंजाब में इन 13 सीटों पर वोटिंग

  • गुरदासपुर
  • अमृतसर
  • खडूर साहिब
  • जालंधर
  • होशियारपुर
  • आनंदपुर साहिब
  • लुधियाना
  • फतेहगढ़ साहिब
  • फरीदकोट
  • फिरोजपुर
  • बठिंडा
  • संगरूर
  • पटियाला

हिमाचल प्रदेश में इन 4 सीटों पर वोटिंग

  • कांगड़ा
  • मंडी
  • हमीरपुर
  • शिमला
चंडीगढ़ में सिर्फ एक सीट (चंडीगढ़) पर वोटिंग  

पंजाब की गुरदासपुर अहम सीट

मुख्य उम्मीदवार : सनी देओल(बीजेपी), सुनील जाखड़(कांग्रेस)

मुख्य फैक्टर और मुद्दे : बीजेपी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को अपना चुनावी मुद्दा बनाया है और सनी देओल भी देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर हैं. वह अपने फिल्मों के दृश्यों को रिक्रिएट कर और अपने मशहूर संवाद 'ढाई किलो का हाथ' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा' से लोगों को लुभा रहे हैं.

गुरदासपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल(फोटोः PTI)

मौजूदा सांसद जाखड़ कांग्रेस के दिग्गज बलराम जाखड़ के बेटे हैं और वह विकास कार्यों के सहारे उन्हें अपनी नैया पार लगने की उम्मीद है.

पंजाब की अमृतसर अहम सीट

मुख्य उम्मीदवार : हरदीप सिंह पुरी (बीजेपी), गुरजीत सिंह औजला(कांग्रेस)

मुख्य फैक्टर और मुद्दे : कैप्टन अमरिंदर सिंह, जिन्होंने 2014 में बीजेपी के अरुण जेटली को हराया था, वह इस बार पुरी को हराने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं पुरी 1984 सिख-विरोधी दंगे के संबंध में सैम पित्रोदा के 'हुआ तो हुआ' बयान पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

पंजाब की गुरदासपुर सीट के एक पोलिंग बूथ पर तैनात मतदानकर्मी

पंजाब: वोट डालने पहुंचे हरभजन सिंह

पंजाब में जालंधर के एक बूथ पर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हरभजन सिंह.

पंजाब: पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने वोट डाला

पूर्व केंद्रीय मंत्री और आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार मनीष तिवारी ने वोट डाला.

चंडीगढ़: कांग्रेस उम्‍मीदवार पवन बंसल ने डाला वोट

पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्‍मीदवार पवन कुमार बंसल ने वोट डाला. उन्‍होंने चंडीगढ़ के सरकारी मॉडल हाई स्कूल में अपना वोट डाला.

हिमाचल: वोट डालने पहुंचे अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

कांग्रेस ने कई जगहों पर गुंडे छोड़ रखे हैं: हरसिमरत कौर

सांसद हरसिमरत कौर बादल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने प्रदेश में कई जगहों पर गुंडे छोड़ रखे हैं. उन्‍होंने कहा कि बीते दिन गुंडों ने मनसा में कारों की चेकिंग की. उन्‍होंने कहा कि चुनाव अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

हरसिमरत कौर बादल लोकसभा चुनाव 2019 में पंजाब के बठिंडा से अकाली दल की उम्मीदवार हैं.

हिमाचल प्रदेश: पीके धूमल और अनुराग ठाकुर ने वोट डाला

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्‍नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर में डाला वोट

हम बीजेपी-अकाली दल को हराएंगे: अमरिंदर सिंह

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा है कि कांग्रेस इस चुनाव में बीजेपी-अकाली दल गठबंधन को हराएगी. उन्‍होंने कहा कि पंजाब में शांतिपूर्ण मतदान हुए हैं.

हिमाचल प्रदेश: मनाली में एक बूथ पर दूल्‍हे ने परिवार के साथ डाला वोट

पंजाब: सीएम अमरिंदर सिंह ने पटियाला में डाला वोट

सिद्धू शायद खुद सीएम बनना चाहते हैं: CM अमरिंदर सिंह

पंजाब के सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू से उनका कोई विवाद नहीं है. उन्‍होंने कहा, ''अगर वे महत्‍वाकांक्षी हैं, तो ठीक है. लोगों में महत्‍वाकांक्षा होती है. मैं सिद्धू को बचपन के दिनों से जानता हूं. मेरा उनसे कोई मतभेद नहीं है. वे शायद मेरी जगह सीएम बनना चाहते हैं.''

3 बजे तक कहां कितनी वोटिंग

  • पंजाब-48.18%
  • हिमाचल प्रदेश-49.43%
  • चंडीगढ़-50.24%

कुल्लू में 100 साल से ज्यादा की उम्र वाले 2 लोगों ने किया मतदान

106 साल के शमशेर सिंह ने सातवें चरण में कुल्लू में वोट डाला.(फोटो: PTI)
102 साल के श्याम सरन नेगी ने भी किन्नौर में वोट डाला. श्याम सरन नेगी देश में अब तक हुए सभी आम चुनावों में वोट डाला है.(फोटो: PTI)

कुल्लू में ‘रोप वे’ से वोट देने जाते लोग

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सातवें चरण की वोटिंग जारी है और मतदान के लिए वोटर ‘रोप वे’ के जरिए पोलिंग बूथ पर जाते हुए.(फोटो: PTI)

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने किया मतदान

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में वोट डाला(फोटो: PTI)

5 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?

  • पंजाब- 50.49%
  • हिमाचल- 57.43%
  • चंडीगढ़- 51.18%

हिमाचल प्रदेश के इस पोलिंग बूथ को संभाल रहे हैं दिव्यांग

शिमला के भट्टाकुफर में एक खास पोलिंग बूथ है जिसपर वोटिंग हो रही है. इस पोलिंग बूथ में खास बात ये है कि इसे संभालने वाले सभी लोग दिव्यांग हैं.

8 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?

  • पंजाब- 62.45%
  • हिमाचल- 69.73%
  • चंडीगढ़- 63.57%

हिमाचल प्रदेश में 71.73 फीसदी मतदान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 May 2019,06:14 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT