advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी और सातवें फेज में कुल 59 सीटों पर मतदान खत्म हो गया. इस चरण में पंजाब की 13 सीट, चंडीगढ़ की 1 सीट और हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर आज वोट डाले गए. इस ब्लॉग में आप इन तीनों राज्यों में वोटिंग से जुड़े LIVE अपडेट देख सकते हैं.
इससे पहले के 6 चरणों में 484 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. सातवें फेज में कुल 59 सीटों पर वोटिंग के बाद 23 मई को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे.
लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज में कुल 59 सीटों पर वोटिंग
7वें फेज में पंजाब की 13 सीटों पर 62.45% मतदान
चंडीगढ़ की 1 सीट पर वोटिंग पर 63.57% वोटिंग
हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर वोटिंग 71.73% वोटिंग
सातवें चरण में 8 राज्यों की इन 59 सीटों पर होगी वोटिंग
ये भी पढ़ें: 7th Phase: यूपी की 13 और एमपी की 8 सीटों पर वोटिंग
मुख्य उम्मीदवार : सनी देओल(बीजेपी), सुनील जाखड़(कांग्रेस)
मुख्य फैक्टर और मुद्दे : बीजेपी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को अपना चुनावी मुद्दा बनाया है और सनी देओल भी देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर हैं. वह अपने फिल्मों के दृश्यों को रिक्रिएट कर और अपने मशहूर संवाद 'ढाई किलो का हाथ' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा' से लोगों को लुभा रहे हैं.
मौजूदा सांसद जाखड़ कांग्रेस के दिग्गज बलराम जाखड़ के बेटे हैं और वह विकास कार्यों के सहारे उन्हें अपनी नैया पार लगने की उम्मीद है.
मुख्य उम्मीदवार : हरदीप सिंह पुरी (बीजेपी), गुरजीत सिंह औजला(कांग्रेस)
मुख्य फैक्टर और मुद्दे : कैप्टन अमरिंदर सिंह, जिन्होंने 2014 में बीजेपी के अरुण जेटली को हराया था, वह इस बार पुरी को हराने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं पुरी 1984 सिख-विरोधी दंगे के संबंध में सैम पित्रोदा के 'हुआ तो हुआ' बयान पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
पंजाब में जालंधर के एक बूथ पर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हरभजन सिंह.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने वोट डाला.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने वोट डाला. उन्होंने चंडीगढ़ के सरकारी मॉडल हाई स्कूल में अपना वोट डाला.
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
सांसद हरसिमरत कौर बादल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने प्रदेश में कई जगहों पर गुंडे छोड़ रखे हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिन गुंडों ने मनसा में कारों की चेकिंग की. उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
हरसिमरत कौर बादल लोकसभा चुनाव 2019 में पंजाब के बठिंडा से अकाली दल की उम्मीदवार हैं.
पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा है कि कांग्रेस इस चुनाव में बीजेपी-अकाली दल गठबंधन को हराएगी. उन्होंने कहा कि पंजाब में शांतिपूर्ण मतदान हुए हैं.
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू से उनका कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा, ''अगर वे महत्वाकांक्षी हैं, तो ठीक है. लोगों में महत्वाकांक्षा होती है. मैं सिद्धू को बचपन के दिनों से जानता हूं. मेरा उनसे कोई मतभेद नहीं है. वे शायद मेरी जगह सीएम बनना चाहते हैं.''
शिमला के भट्टाकुफर में एक खास पोलिंग बूथ है जिसपर वोटिंग हो रही है. इस पोलिंग बूथ में खास बात ये है कि इसे संभालने वाले सभी लोग दिव्यांग हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 May 2019,06:14 AM IST