लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी और सातवें फेज की वोटिंग जारी है. इस फेज में 8 राज्यों की 59 सीटों पर 918 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इन 59 सीटों में बिहार की 8, झारखंड की 3 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटें भी शामिल हैं. इस लाइव ब्लॉग में आपको इन तीन राज्यों में चल रही वोटिंग के बारे में हर छोटा-बड़ा अपडेट मिलेगा.
- लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के चुनाव के लिए वोटिंग जारी
- आखिरी चरण में बिहार की 8 और झारखंड की 3 और पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
- बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग- नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद.
- झारखंड में 3 सीटों पर वोटिंग- राजमहल, दुमका, गोड्डा
- पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर वोटिंग- दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर
- बिहार में सभी की निगाहें पटना साहिब, बक्सर, पाटिलपुत्र और काराकाट सीट पर
- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का मुकाबला पटना साहिब से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से
- दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट सुभाष चंद्रबोस के परपोते चंद्रबोस बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
ये भी पढ़ें- 7th Phase: यूपी की 13 और एमपी की 8 सीटों पर वोटिंग
ममता का बीजेपी कार्यकर्ताओं और CRPF पर गंभीर आरोप
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपना वोट डालने के बाद कहा, ''हमारे राज्य में वोटिंग के दौरान सुबह से बीजेपी कार्यकर्ताओं और CRPF ने जिस तरह का उत्पीड़न किया है, ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा है.''
पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा पर ये बोलीं निर्मला सीतारमण
लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी फेज की वोटिंग के दौरान भी पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि राज्य में नतीजे वाले दिन (23 मई) तक केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती रहनी चाहिए.
सौरव गांगुली ने कोलकाता में डाला वोट
पश्चिम बंगाल: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता के एक पोलिंग बूथ पर किया मतदान.
दोपहर 3 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत
दोपहर 3 बजे तक बिहार में 46.66 फीसदी, झारखंड में 64.81 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 63.64 फीसदी हुई वोटिंग.