ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

7th Phase: शाम 5 बजे तक यूपी में 53.19 और एमपी में 68.98 % वोटिंग

आखिरी चरण के चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सात चरणों में हो रहा लोकसभा चुनाव अपने आखिरी चरण के साथ रविवार को 59 सीटों पर वोटिंग के बाद पूरा हो जाएगा. सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 और मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इसके बाद 23 मई को चुनाव नतीजे आएंगे.

वाराणसी सीट पर भी आखिरी चरण में वोटिंग जारी है, यहां से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उम्मीदवार हैं.

स्नैपशॉट
  • लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के चुनाव की वोटिंग आज
  • आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 और मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
  • यूपी की 13 संसदीय सीटों पर 2.32 करोड़ मतदाता 167 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे
  • यूपी में आखिरी चरण के लिए कुल 13979 मतदान केंद्र और 25874 मतदान बूथ बनाए गए हैं
  • उत्तर प्रदेश में सभी की निगाहें वाराणसी सीट पर हैं, जहां मोदी के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में कांग्रेस के अजय राय, एसपी-बीएसपी महागठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव शामिल हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

1:19 AM , 20 May

यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका, गठबंधन को 56 सीटों का अनुमान: एबीपी

ABP Exit Poll के मुताबिक, यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. यहां गठबंधन को 56 सीटें मिलती दिख रहीं हैं. वहीं बीजेपी 22 सीटों पर सिमटती दिख रही है. कांग्रेस को दो सीटें मिलने का अनुमान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:18 AM , 20 May

एनडीए को 542 सीटों में से 339-365, यूपीए को 77-108 सीट का अनुमान: इंडिया टुडे-एक्सिस

आज तक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के हिसाब से एनडीए को 542 सीटों में से 339-365, यूपीए को 77-108, एसपी-एसपी-आरएलडी को को 10-16 और अन्य को 69-95 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

1:16 AM , 20 May

एनडीए को 267, यूपीए को 127 और अन्य को 148 सीटें मिलने की संभावना : ABP

ABP न्यूज एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. इस पोल में 542 सीटों में से एनडीए को 267, यूपीए को 127 और अन्य को 148 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

1:16 AM , 20 May

ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए की बहुमत से वापसी का अनुमान

इंडिया टुडे-माई एक्सिस, एबीपी न्यूज, सीवोटर, न्यूज 18-IPSOS और TIMES NOW-VMR के सर्वे में एनडीए को साफ-साफ बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है. वहीं एबीपी-नीलसन के सर्वे में एनडीए को 267 सीट मिलती दिख रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 19 May 2019, 6:08 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×