advertisement
अब तक आए नतीजों को देखें तो बीजेपी 40 में से 8 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.वहीं जेडीयू 8 सीटें अपनी झोली में डालने में सफल हुई है और 4 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 3 सीट जीतने में सफल हुई है, जबकि एलजेपी (रामविलास) तीन सीट पर जीती है और दो पर आगे है. आरजेडी एक सीट जीती है और तीन पर आगे है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और निर्दलीय एक-एक सीट जीतने में सफल हुए हैं, जबकि CPI(ML)(L) एक सीट जीत गई है और दो पर आगे है.
अब तक आए नतीजों को देखें तो बीजेपी 80 में से 28 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.वहीं समाजवादी पार्टी 27 सीटें अपनी झोली में डालने में सफल हुई है और 10 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 6 सीट जीतने में सफल हुई है, जबकि आरएलडी एक सीट पर जीती है और एक पर आगे है. अपना दल और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) एक-एक सीट जीतने में सफल हुई है.
उत्तर प्रदेश: पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने कहा, "यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की है, बीजेपी के कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी तक की है, आम जनता की है... पीलीभीत बीजेपी का गढ़ था और हमेशा रहेगा."
अमेठी में हार पर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा, "ऐसी है जिंदगी... एक दशक से भी ज्यादा समय मैंने एक गांव से दूसरे गांव जाकर लोगों की जिंदगी संवारने, उम्मीदों और आकांक्षाओं को संजोने, बुनियादी ढांचे पर काम करने में बिताया है - सड़कें, नालियां, खड़ंजा, बाईपास, मेडिकल कॉलेज और भी बहुत कुछ.
जो लोग हार और जीत के दौरान मेरे साथ खड़े रहे, मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगी. आज जश्न मनाने वालों को बधाई। और जो लोग पूछ रहे हैं, "कैसा जोश है?" मैं कहती हूं- अभी भी जोश है, सर."
पटना: RJD नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, "मीसा दीदी की जीत तय थी. यह पाटलिपुत्र की जनता की जीत है. उन्होंने (बीजेपी) हर जगह '400 पार' का नारा दिया लेकिन वे 260 भी नहीं पहुंचे."
यूपी की मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव 221639 वोटों से जीती. वहीं, बीजेपी के जयवीर सिंह पहले रनरअप रहे
उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अक्षय यादव ने कहा, "मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझपर भरोसा जताया. मैं फिरोज़ाबाद की जनता का भी धन्यवाद करता हूं... हम पहले दिन से कह रहे थे कि समाजवादी पार्टी को इस बार वह वोट मिल रहा है जो 20-25 सालों में नहीं मिला और उसी की वजह से आज उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें समाजवादी पार्टी-INDIA गठबंधन को मिल रही है."
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "5 सीटें हम लड़े और 5 की 5 सीटें जीते हैं. गृह मंत्री ने पार्टी के प्रदर्शन पर हमें बधाई दी, NDA की बैठक का भी जिक्र किया. कल NDA की बैठक है, हम उस बैठक में जाएंगे."
गया लोकसभा सीट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने बड़ी जीत हासिल की है. मांझी ने आरजेडी के कुमार सर्वजीत को 101812 वोटों से हरा दिया है.
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से बीजेपी 36 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि आरएलडी दो और अपना दल एक सीटों पर आगे है.
उत्तर प्रदेश की 33 लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. सबसे अहम अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी भारी अंतर से आगे हैं. आजमगढ़ सीट पर भी एसपी के धर्मेंद्र यादव करीब 38 हजार वोटों से आगे हैं. कुल मिलाकर देखें तो इंडिया गुट यूपी में 42 सीटों पर आगे है.
अमेठी में स्मृति ईरानी, कोशल किशोर, अजय कुमार मिश्रा, महेंद्र नाथ पांडेय, अनुप्रिया पटेल पीछे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी 3,19,256 वोटों से आगे चल रहे हैं
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 92 हजार वोटों से आगे हैं.
अमेठी सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी बड़े अंतर से पीछे हैं जबकि कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा काफी आगे चल रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पोस्ट कर केएल शर्मा को बधाई धी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यकीन था कि आप जीतोगे. आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !"
दिल्ली: JDU नेता केसी त्यागी ने कहा, "...नीतीश कुमार कल प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर पटना लौटे हैं. हम अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं. JDU नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार NDA में अपनी आस्था का इज़हार करता है और हम NDA में ही बने रहेंगे."
बिहार की वैशाली सीट पर एलजेपी (रामविलास) के टिकट पर चुनाव लड़ रही वीना देवी आगे चल रही हैं. अब तक हुई मतगणना के अनुसार, एनडीए प्रत्याशी को 198209 वोट मिले हैं जबकि आरजेडी के मुन्ना शु्क्ला को 177167 वोट मिला है.
बिहार: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, "बीजेपी की कुल सीटें 220-230 पर जा रही हैं. बहुमत से अभी भी दूर हैं. अगर मैं चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP और यहां JDU को थोड़ा विलग कर दूं तो बहुमत भी नहीं है. जाहिर है वे 400 पार का गुब्बारा फट गया है."
पटना: बिहार के मंत्री जमा खान ने कहा, "मैं बिहार के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने हमारी पार्टी को दिल खोलकर वोट दिया. इसका सारा श्रेय हमारे नेता नीतीश कुमार को जाता है... हम जितनी सीटें जीत रहे हैं, उससे संतुष्ट हैं... सीमांचल के अल्पसंख्यक समुदाय ने भी नीतीश कुमार के नाम पर ईमानदारी से वोट दिया है."
मुजफ्फरपुर में बीजेपी के राज भूषण निषाद कांग्रेस के अजय निषाद से 84647 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के 10 उम्मीदवार 70 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि इडिया गुट के भी 10 उम्मीदवार (एसपी-6, कांग्रेस-4) भी समान अंतर से आगे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार चन्द्रशेखर आजाद 65,768 वोटों से आगे चल रहे हैं.
फैजाबाद सीट पर समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद 4861 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर अब तक आए रूझानों के अनुसार, जेडीयू 14 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी की 11 सीटों पर बढ़त है. वहीं, पिछले बार खाता नहीं खोलने वाली आरजेडी 5 सीटों पर आगे है. जबकि एलजेपी (रामविलास) पांच, सीपीआई (एमएल) (एल) दो और सीपीआई एक सीट पर आगे है.
वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी का 20.73, जेडीयू का 18.35 और आरजेडी का 23.17 है.
उत्तर प्रदेश की 34 लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. सबसे अहम अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी भारी अंतर से आगे हैं. आजमगढ़ सीट पर भी एसपी के धर्मेंद्र यादव करीब 38 हजार वोटों से आगे हैं. कुल मिलाकर देखें तो इंडिया गुट यूपी में 42 सीटों पर आगे है.
उत्तर प्रदेश की 36 लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. लेकिन कई सीटों पर उसके दिग्गज प्रत्याशी पीछे हैं. अमेठी से स्मृति ईरानी, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह, सुलतानपुर से मेनका गांधी, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ काफी वोटों से पीछे चल रहे हैं.
अमेठी लोकसभा सीट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं. चुनाव आय़ोग के अब तक के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस प्रत्याशी किशोर लाल शर्मा 23428 वोटों से आगे चल रहे हैं.
प्रयागराज सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे इंडिया गुट के उम्मीदवार उज्जवल रमण सिंह 1100 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर बीजेपी के नीरज त्रिपाठी हैं.
काराकाट लोकसभा सीट पर सीपीआईएमएल (एल) के राजा राम सिंह 4800 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा दूसरे नंबर पर हैंं. जबकि निर्दलीय मैदान में ताल ठोंक रहे भोजपुरी स्टार पवन सिंह तीसरे पर बने हैं.
बिहार की 40 लोकसभा सीटों से जेडीयू को 12, बीजेपी 9, लोक जनशक्ति (रामविलास) 5, आरजेडी तीन,कांग्रेस दो और निर्दलीय एक सीट पर आगे है.
यूपी में समाजवादी पार्टी फिलहाल रूझानों में आगे नजर आ रही है. एसपी 33, बीजेपी 37, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 7, आरएलडी 2 और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) भी एक सीट पर आगे चल रही है.
अमेठी लोकसभा सीट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं. चुनाव आय़ोग के अब तक के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस प्रत्याशी किशोर लाल शर्मा 14997 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गोपालगंज लोकसभा चुनाव अपडेट :
राउंड -01
आलोक कुमार सुमन (जेडीयू) : 3423
प्रेम नाथ चंचल (वीआईपी) : 1834
दीनानाथ मांझी (एआईएमआईएम) : 87
सुजीत कुमार राम (बीएसपी) : 187
बिहार की पूर्वी चंपारण सीट से बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह आगे चल रहे हैं.
भारतीय चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी के अरुण गोविल आगे चल रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा करीब 1800 वोटों से पीछे चल रही हैं. जबकि बहुजन समाज पार्टी देवव्रत कुमार त्यागी तीसरे नंबर पर हैं.
यूपी में समाजवादी पार्टी फिलहाल रूझानों में आगे नजर आ रही है. एसपी 19, बीजेपी 17, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 5, आरएलडी एक और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) भी एक सीट पर आगे चल रही है.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी शुरुआती रूझानों में 39 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 6 और उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी 18 सीटों पर आगे हैं.
उत्तर प्रदेश: रायबरेली से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, "हम भगवान हनुमान में आस्था रखते हैं, इसलिए मुझे विश्वास है कि हमारे लिए मंगलवार शुभ रहेगा. मैंने रायबरेली के लोगों की विनम्रता से सेवा की है. नरेंद्र मोदी भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे... विपक्षी दलों ने गुंडों को अपना पोलिंग एजेंट बना रखा है. ऐसा लगता है जैसे उन्हें रायबरेली के लोगों पर कोई भरोसा नहीं है."
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मतगणना शुरु हो चुकी है. बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ 80 की 80 सीटें जीतेगी. विपक्ष आधारहीन है और उनके पास नीति नहीं है. जनता ने उन्हें नकार दिया है."
बिहार की 40 लोकसभा सीटों को लेकर मतगणना शुरू हो गई है. इसी के साथ ही, सीटों को लेकर रूझान भी आने शुरू हो गए हैं. अब तक आए रूझानों में जेडीयू 6 सीटों पर आगे चल रही है. जानकारी के अनुसार, बिहार में जेडीयू ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
उत्तर प्रदेश और बिहार की कुल 120 लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. अब थोड़ी देर में रुझान भी आने लगेंगे.
उत्तर प्रदेश: मथुरा से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश धनगर ने कहा, "इंडिया अलायंस सरकार बनाएगी. इसमें कोई संदेह नहीं है...यह जीत (धनगर की जीत) बृज के लोगों की होगी. यह 1000% बांके बिहारी और मां यमुना की जीत होगी."
उत्तर प्रदेश: वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) एस राजलिंगम ने कहा, "चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में अब स्ट्रांग रूम खुलेंगे. तीन स्तरीय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं."
बिहार: पटना में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हवन किया.
UP-Bihar Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के ढाई महीने के ताबड़तोड़ प्रचार और सात चरणों के लंबे मतदान के बाद नतीजों का ऐलान हो गया. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने बड़ा झटका दिया. एसपी ने 33 सीटों पर जीत हासिल की है और चार पर आगे है, जबकि कांग्रेस 6 सीट जीतने में सफल हुई है. वहीं, बीजेपी 31 सीटों पर जीती है और दो पर आगे चल रही हैं. अपना दल और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) एक-एक सीट जीतने में सफल हुई है जबकि आरएलडी दो सीट जीतने में सफल हुई.
वहीं, अब तक आए नतीजों को देखें तो बीजेपी 40 में से 8 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.वहीं जेडीयू 8 सीटें अपनी झोली में डालने में सफल हुई है और 4 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 3 सीट जीतने में सफल हुई है, जबकि एलजेपी (रामविलास) तीन सीट पर जीती है और दो पर आगे है. आरजेडी एक सीट जीती है और तीन पर आगे है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और निर्दलीय एक-एक सीट जीतने में सफल हुए हैं, जबकि CPI(ML)(L) एक सीट जीत गई है और दो पर आगे है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में सभी 7 चरणों में मतदान हुए.
यूपी में लोकसभा की 80 तो बिहार में 40 सीटें हैं.
यूपी में 821 प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला होगा.
बिहार में 497 प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला होगा.
यूपी में 57.06 फीसदी हुआ है.
बिहार में 56.19 फीसदी हुआ है.
2019 में क्या रहा चुनाव परिणाम: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में एनडीए 64 , समाजवादी पार्टी पांच, बहुजन समाज पार्टी दस और कांग्रेस एक सीट जीतने में सफल हुई थी.
बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए 39 सीट जीती थी जबकि एक किशनंगज की सीट कांग्रेस के खाते में गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Jun 2024,07:00 AM IST