भारतीय शेयर बाजार (Share Market) मंगलवार, 4 जून को कमजोर रहे, जाहिर तौर पर निवेशकों की निगाहें 2024 के लोकसभा चुनाव परिणामों (Lok Sabha Election Result) के शुरुआती रुझानों पर टिकी हैं. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2,000 अंक से ज्यादा गिरकर 74,000 के नीचे कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 22,450 से नीचे है, 800 अंक से ज्यादा गिरा था.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 3.5 फीसदी की गिरावट आई है. सेक्टरों की बात करें तो निफ्टी पीएसयू बैंक 3.45 फीसदी फिसल गया, इसके बाद निफ्टी मेटल इंडेक्स (2.3 फीसदी नीचे) रहा.
चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी 111 सीटें जीतती दिख रही है, और कांग्रेस 42 सीटों पर आगे चल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)