Home Elections बिहार: NDA की लिस्ट जारी, किसका टिकट कटा, जानें 10 बड़ी बातें
बिहार: NDA की लिस्ट जारी, किसका टिकट कटा, जानें 10 बड़ी बातें
बिहार एनडीए की पूरी लिस्ट यहां देखें
क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
i
null
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. यहां बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इस लिस्ट में बीजेपी ने अपने दो सांसदों का टिकट काट दिया है. बिहार में जेडीयू और बीजेपी 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं रामविलास पासवान की एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लडे़गी. इस लिस्ट की 10 खास बातें यहां जान लीजिए.
बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए एनडीए ने अपने 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.
पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट दिया गया है उनकी जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट मिला है.
नवादा के मौजूदा सांसद गिरिराज सिंह को बेगूसराय से उम्मीदवार बनाया गया है.
नवादा से गिरिराज सिंह की जगह एलजेपी के चंदन कुमार को टिकट दिया गया है.
भागलपुर से शाहनवाज हुसैन का टिकट कट गया है, पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है. भागलपुर से जेडीयू के अजय कुमार मंडल एनडीए के उम्मीदवार बने हैं.
बक्सर सीट से बीजेपी के अश्विनी चौबे बने एनडीए उम्मीदवार.
बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय को उजियारपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने टिकट दिया है.
जमुई से लोकजनशक्ति पार्टी के नेता और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान लड़ेंगे चुनाव.
सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूड़ी लड़ेंगे चुनाव