मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकसभा चुनाव 2019 | TDP अध्यक्ष ने जगनमोहन रेड्डी पर बोला हमला

लोकसभा चुनाव 2019 | TDP अध्यक्ष ने जगनमोहन रेड्डी पर बोला हमला

आज दिनभर की चुनाव से जुड़ी हर खबर

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
YSRCP प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी
i
YSRCP प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी
null

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हचलत तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.

चुनावी खबरों में आज सबसे बड़ी खबर बिहार से आने वाली है. बिहार में महागठबंधन आज सीटों का ऐलान करने जा रहा है. वहीं बीजेपी भी बिहार के लिए उम्मीदवारों का ऐलान करने वाली है.

लोकसभा चुनाव 2019: महागठबंधन आज करेगा ऐलान

बिहार में महागठबंधन की सीटों का ऐलान आज होगा. लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने बताया था कि 22 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें सीटों का ऐलान कर दिया जाएगा. इसके अलावा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि होली के बाद महागठबंधन सीटों का ऐलान करेगा.

टीटीवी दिनाकरन की पार्टी ने रिलीज की दूसरी लिस्ट

तमिलनाडु में टीटीवी दिनाकरन की पार्टी अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (AMMK) ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कुल 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

(फोटो:PTI)

पीएल पुनिया बोले, एक व्यक्ति के शिकंजे में BJP

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने लोकसभा चुनावों को लेकर जारी हुई बीजेपी की लिस्ट पर कहा कि, ‘एलके आडवाणी जैसे धुरंदर नेता की जगह तड़ीपार रहे अमित शाह ले रहे हैं.जनता सब जानती है कि शिफ्ट किधर हुआ है और पूरी तरह से एक व्यक्ति के शिकंजे में पूरी पार्टी चली जा रही है.’

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के चौकीदार अभियान पर कसा तंज

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए पीएम मोदी के चौकीदार अभियान पर तंज कसा है. उन्होंने फेसबुक पर एक आर्टिकल शेयर किया है जिसमें 10 हजार चौकीदारों की सैलरी न मिलने की खबर है. राहुल ने इस खबर को कोट करते हुए लिखा, ‘ जिनके भेष में खुद को छुपाया है उनके बारे में तो सोच लेते?’

गौतम गंभीर बीजेपी में हुए शामिल

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. गौतम गंभीर के राजनीति में आने की खबरें काफी पहले से सामने आ रही थीं. बताया जा रहा है कि गंभीर को बीजेपी नई दिल्ली सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है.

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा -

  • इस कथित डायरी में 1800 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार की बात कही गई है
  • प्रधानमंत्री सामने आकर कहें कि ये डायरी गलत है या फिर इसकी जांच कराई जाएगी
  • इस डायरी में कथित तौर पर जिन नेताओं के नाम लिए गए हैं वो खुद सामने आकर अपनी सफाई दें
  • पीएम सामने आकर बताएं कि चौकीदार चोर है या चौकीदार जांच को तैयार है
  • क्या प्रधानमंत्री सामने आकर मानेंगे कि इस जांच कराएंगे.
  • सरकार आगे बढ़कर खुद क्यों नहीं कहती कि डायरी की जांच कराई जाएगी
  • सवाल बहुत तीखे हैं इन सवालों का जवाब चोर चौकीदार को देना है
  • येदियुरप्पा ने लिखी डायरी, जिसमें बीजेपी नेताओं को करोड़ों रुपये देने की बात है
  • रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस डायरी की सच्चाई के बारे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह से पूछा गया, लेकिन कोई रिएक्शन नहीं मिला
  • मोदी जी से लेकर बीजेपी की पूरी लीडरशिप पर 1800 करोड़ रुपए की रिश्वत के इल्जाम है
  • ये सारे लोग देश को चला रहे हैं. इनके पास पीएमओ, रक्षा मंत्रालय और वित्तमंत्रालय है
  • बीजेपी बताए कि 1800 करोड़ रुपए की रिश्वत येदियुरप्पा सरकार से बीजेपी लीडरशिप के पास आई
  • ये सच है या झूठ की डायरी इनकम टैक्स विभाग के पास है फिर भी इसकी जांच नहीं हुई
  • इनकम टैक्स विभाग ने सरकार से इस डायरी की जांच की इजाजत मांगी थी

जितिन प्रसाद नहीं छोड़ रहे कांग्रेस: सुरजेवाला

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के बीजेपी ज्वाइन करने की खबरों पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि वो कांग्रेस नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसी सभी बातें बकवास हैं.

बीजेपी में जाने को लेकर क्या बोले जितिन प्रसाद

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के बीजेपी में जाने को लेकर जो अटकलें चल रही हैं, उन पर जितिन का कहना है कि मैं किसी काल्पनिक सवाल का जवाब क्यों दूं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

येदियुरप्पा पर कांग्रेस को बीजेपी का जवाब

रविशंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस पार्टी घबराई हुई है. उनकी परेशानी और गंभीर है, क्योंकि जिस व्यक्ति ने भारतीय सेना की देशभक्ति पर सवाल किया है, बालाकोट स्ट्राइक का सबूत मांगा है, वो व्यक्ति को आम नहीं है, राहुल गांधी का एडवाइजर है.

पूरी खबर यहां पढ़ें

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने कहा-

“जिस डायरी के पन्नो के आधार पर आज कांग्रेस ने आरोप लगाए, उसकी प्रामाणिकता को खुद डी. शिवकुमार आयकर विभाग के छापे के दौरान नकार चुके है”

बिहार महागठबंधन में हुआ सीटों का बंटवारा, कांग्रेस को 9 और आरजेडी को मिलीं 20 सीटें

बिहार महागठबंधन में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सीटों का बंटवारा हो चुका है. शुक्रवार को आरजेडी नेता मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट शेयरिंग की जानकारी दी.

बिहार में आरजेडी सबसे ज्यादा 20 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. वहीं कांग्रेस 9, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा 3, आरएलएसपी 5 और वीआईपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा सीपीआई को आरजेडी कोटे से एक सीट मिली है.

शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल में रैली करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार 23 मार्च को बिहार और पश्चिम बंगाल में रैली करेंगे. दोपहर 12:30 बजे वो पूर्णिया जिले के रंगभूमि मैदान में जन भावना रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद 2:30 बजे मालदा जिले के चंचल में कोलम बागान ग्राउंड में जनता से मिलेंगे.

जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट पर बैन

केंद्र सरकार ने अलगाववादी यासीन मलिक के जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट पर बैन लगा किया है. जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए संगठन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

सैम पित्रोदा राहुल गांधी के आल्टर ईगो: रविशंकर प्रसाद

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने हमला बोलते हुए कहा कि वह राहुल गांधी के आल्टर ईगो हैं.

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेता बैठक में मौजूद हैं.

टीपीसीसी के OBC सेल के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी सेल के अध्यक्ष, जे चित्तरंजन दास ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ सदस्यों के लिए कोई सामाजिक समानता और सम्मान नहीं है.

टीडीपी के आंध्र प्रदेश अध्यक्ष ने जगनमोहन रेड्डी पर बोला हमला

TDP आंध्र प्रदेश के अध्यक्ष कला वेंकट राव ने YSRCP प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी को लिखे ओपन लेटर में कहा कि यह खुला रहस्य है कि आपके परिवार में आपराधिक इतिहास की 3 पीढ़ियां हैं. आपके परिवार के लोगों को छोड़कर किसी बाहर के आदमी से आपके अपने चाचा विवेकानंद रेड्डी को मारना असंभव है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 22 Mar 2019,08:23 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT