ADVERTISEMENTREMOVE AD

येदियुरप्पा मामले पर राहुल का वार- बीजेपी के सारे चौकीदार चोर

येदियुरप्पा ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता वैचारिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस ने कारवां मैगजीन की एक रिपोर्ट की रिपोर्ट का हवाला देकर पीएम मोदी समेत बीजेपी कई बड़े नेताओं के खिलाफ जांच की मांग है. मैगजीन में बीएस येदियुरप्पा की उस कथित डायरी का जिक्र है, जिसमें अरुण जेटली, नितिन गडकरी जैसे बड़े बीजेपी नेताओं और वकीलों को 1800 करोड़ देने रुपये देने की बात लिखी है. येदियुरप्पा ने सुरजेवाला के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि आईटी अधिकारियों ने पहले ही साबित कर दिया है कि ये दस्तावेज फेक और जाली हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने कहा-बीजेपी के सभी चौकीदार चोर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पूरे मामले पर कारवां मैग्जीन की रिपोर्ट को रिट्वीट करते हुए कहा है कि बीजेपी के सारे चौकीदार चोर हैं.

राजनीतिक लाभ के लिए स्टोरी प्लांट की है: येदियुरप्पा

येदियुरप्पा ने कहा कि ये कहानी उन्होंने मीडिया में प्लांट की जिससे कि आने वाले चुनाव में उन्हें राजनीतिक लाभ मिल सके. कांग्रेस नेताओं ने जिन मुद्दों को उठाया हैं वो झूठे और अप्रासंगिक हैं. साथ ही येदियुरप्पा ने यह भी साफ कर दिया कि वो इस मामले में सीनियर वकीलों से सलाह कर रहे हैं और उसके बाद संबंधित लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जायेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

सुरजेवाला के मुताबिक येदियुरप्पा की डायरी से 5 बातें सामने आईं-

  • 2690 करोड़ रुपये वसूले गए
  • 1800 करोड़ रुपये बीजेपी लीडरशिप को पहुंचाए गए
  • मई 2008 से 2011 के बीच बीजेपी के शीर्ष नेताओं को रकम दी गई
  • इस कथित डायरी में येदियुरप्पा के दस्तखत हैं
  • अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी तक पैसा पहुंचाया गया
  • डायरी में ये तक लिखा है कि 250 करोड़ रुपये जजों को भी दिए गए

सुरजेवाला ने उठाए सवाल

  • ये सच है या झूठ कि डायरी इनकम टैक्स विभाग के पास है फिर भी इसकी जांच नहीं हुई?
  • इनकम टैक्स विभाग ने सरकार से इस डायरी की जांच की इजाजत मांगी थी?
  • क्या प्रधानमंत्री सामने आकर मानेंगे कि वह इसकी जांच कराएंगे?
  • सरकार आगे बढ़कर खुद क्यों नहीं कहती कि डायरी की जांच कराई जाएगी?

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''ये सवाल बहुत तीखे हैं इन सवालों का जवाब चोर चौकीदार को देना है. इस कथित डायरी में 1800 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की बात कही गई है. प्रधानमंत्री सामने आकर कहें कि ये डायरी गलत है या फिर इसकी जांच कराई जाएगी?'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस डायरी में जिन नेताओं के नाम लिए गए हैं वो खुद सामने आकर अपनी सफाई दें.

देखें प्रेस कॉन्फ्रेंस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×