Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201924 साल बाद एक मंच पर आए माया- मुलायम तो एक-दूसरे के लिए क्या कहा?

24 साल बाद एक मंच पर आए माया- मुलायम तो एक-दूसरे के लिए क्या कहा?

मुलायम ने 6 बार लिया मायावती का नाम, सपाइयों से बोले- इनका सम्मान करना 

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
24 साल बाद मंच पर एक साथ आए मायावती और मुलायम
i
24 साल बाद मंच पर एक साथ आए मायावती और मुलायम
(फोटोः Quint Hindi)

advertisement

24 साल बाद उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में वो नजारा देखने को मिला, जिसकी यूपी की सियासत में किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. 24 साल की सियासी दुश्मनी के बाद यूपी की सियासत के दो दिग्गज एक मंच पर दिखे.

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की मैनपुरी रैली पर पूरे देश के लोगों की नजर थी कि आखिर जब 24 साल बाद मायावती और मुलायम सिंह एक साथ मंच पर आएंगे तो वे क्या बोलेंगे. लेकिन, जब मायावती और मुलायम सिंह यादव मंच पर आए तो मुलायम ने बीएसपी सुप्रीमो की जमकर तारीफ की और मायावती ने मुलायम को पिछड़ों का सबसे बड़ा नेता बताया.

मायावती ने मुलायम के लिए क्या कहा?

  • मायावती ने मुलायम को पिछड़े वर्ग का सबसे बड़ा नेता बताया
  • मायवती ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा कि 2 जून 1995 को हुए गेस्ट हाउस कांड के बाद भी लोकसभा चुनाव में गठबंधन क्यों हुआ, इसका जवाब सभी चाहते होंगे. गेस्ट हाउस कांड के बाद भी एसपी-बीएसपी गठबंधन हुआ. कभी-कभी देशहित में ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं. हम सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए एक साथ आए हैं.
  • बीएसपी मुखिया ने कहा कि पार्टी हित और देश हित में कुछ कठिन फैसले लेने पड़ते हैं. इस बार चुनाव में आप लोग मुलायम सिंह यादव को जिताएं. इस चुनाव में असली और नकली की पहचान कर लेना है.
मायावती ने कहा, “मुलायम सिंह यादव जी देश के काफी बड़े नेता हैं. जो कहते हैं, वह करते हैं. यह मोदी की तरह पिछड़े वर्ग के नकली नेता नहीं हैं. मोदी खुद को पिछड़ा बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. मुलायम सिंह ने पिछड़ों का विकास किया है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुलायम ने मायावती के लिए क्या कहा?

  • मुलायम ने कहा कि मायावती हमारे लिए वोट मांगने आईं हैं. हम उनका स्वागत करते हैं
  • आप इस चुनावी समय पर यहां आईं, आपके इस एहसान को कभी नहीं भूलूंगा
  • मुलायम ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि मायावती का बहुत सम्मान करना होगा. मायावती ने हमेशा हमारा साथ दिया है.
मैनपुरी के मंच से मुलायम ने बड़ा एलान करते हुए कहा, “यह मेरा आखिरी चुनाव है. हर बार मैनपुरी के लोग हमें जिताते आए हैं. आखिरी चुनाव में भारी बहुमत से एक बार और जिता देना. हर जीत से यह जीत बड़ी होनी चाहिए.”

रैली के दौरान मायावती ने बीजेपी के खिलाफ भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमें विरोधी दलों के बहकावे में नहीं आना है. हमारी पार्टी सरकार में आती है तो हम गरीबों को नौकरी दिलाएंगे. बीजेपी गठबंधन को लेकर जनता को गलत तरीके से बहका रही है, आपको उनके बहकावे में नहीं आना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Apr 2019,03:54 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT