advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भले ही चुनाव मैदान में ना उतरी हों, लेकिन उनके चुनाव प्रचार का अंदाज खूब चर्चा में रहता है. फिर चाहे वो उनका सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों के बीच पहुंच जाना हो. या खिलाफ माहौल में भी महफिल लूट लेना.
सोमवार को प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के इंदौर में थीं. इलेक्शन कैंपेनिंग के दौरान उनका काफिला शहर की एक सड़क से गुजर रहा था, इसी दौरान सड़क किनारे खड़े कुछ लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे. फिर क्या हुआ आप खुद देख लीजिए-
लोगों को मोदी-मोदी के नारे लगाते देख, प्रियंका गांधी ने काफिला रुकवाया और वह कार से उतरकर सीधे नारे लगाते लोगों के बीच पहुंच गईं. प्रियंका ने मुस्कराते हुए कहा-
प्रियंका गांधी के इस वीडियो की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है.
ये पहला मौका नहीं है जब प्रियंका गांधी की गांधीगीरी देखने को मिली है. इससे पहले प्रियंका ने मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों पर फूल फेंके थे.
दरअसल, प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रोड शो के लिए पहुंची थीं. प्रियंका जब कांग्रेस उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी के रोड शो में थी, उसी दौरान कुछ बीजेपी समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए, इसके जवाब में प्रियंका गांधी ने उनकी तरफ फूलों की माला फेंक दी.
प्रियंका गांधी का सोमवार को एक और रूप भी देखने को मिला. प्रियंका ने रतलाम में एक रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करने के बाद प्रियंका मंच से उतरीं और जनता से मिलने के लिए करीब 3 फीट ऊंची बैरिकेट्स पर चढ़कर लोगों के बीच चली गईं.
ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined