ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने सोचा मौसम क्लाउडी है,काम करेंगे रडार पर नहीं आएंगेःगांधी

कांग्रेस महासचिव ने सोमवार को इंदौर में रोडशो किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर उनके रडार वाले बयान को लेकर कटाक्ष किया है.

प्रियंका गांधी ने सोमवार शाम इंदौर में रोडशो के दौरान कहा, "इतने बड़े रक्षा विशेषज्ञ हैं कि उन्होंने खुद तय कर लिया जहाज (राफेल) कौन बनाएगा. जिसने जिंदगी में कोई जहाज नहीं बनाया, वो बनाएगा... उसको जमीन दे दी. उसको कॉन्ट्रेक्ट भी दे दिया. इतने बड़े रक्षा विशेषज्ञ हैं, उन्होंने सोचा मौसम क्लाउडी है, ऐसा काम करेंगे कि रडार पर नहीं आएंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चाहे बारिश का मौसम हो, चाहें खुली धूप हो, सब समझ गए हैं इनकी गंदी राजनीति की सच्चाई क्या है.
प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस

दरअसल, पिछले दिनों मोदी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, "बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान भारतीय वायु सेना के विमानों को बादल छाए रहने के कारण पाकिस्तानी रडार से बचने में मदद मिली थी."

प्रियंका ने इंदौर में किया रोड शो

कांग्रेस महासचिव ने सोमवार को इंदौर में रोडशो किया. प्रियंका के रोड शो के दौरान उनके स्वागत के लिए जगह-जगह 250 से ज्यादा मंच बनाए गए थे. कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने बताया कि रोड शो राजमुहल्ला से शुरू हुआ, जो शहर के कई इलाकों से होता हुआ राजवाड़ा पहुंचा. लगभग पांच किलोमीटर लंबा रोडशो तीन घंटे तक चला.

कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी के समर्थन में आयोजित रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री सज्जन वर्मा, मंत्री जीतू पटवारी समेत कई लोग मौजूद थे.

इंदौर में आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×