Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Punjab election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब चुनाव: प्रियंका गांधी का AAP पर निशाना, कहा यह पार्टी RSS से निकली है

पंजाब चुनाव: प्रियंका गांधी का AAP पर निशाना, कहा यह पार्टी RSS से निकली है

अमित शाह ने सीएम चन्नी पर उठाया सवाल, कहा- जो PM को सुरक्षित मार्ग नहीं दे सकता, क्या वह पंजाब को सुरक्षा दे सकता है

क्विंट हिंदी
पंजाब चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>मंहगाई को लेकर प्रियंका गाँधी का मोदी सरकार पर तीखा प्रहार</p></div>
i

मंहगाई को लेकर प्रियंका गाँधी का मोदी सरकार पर तीखा प्रहार

Photo/QuintHindi

advertisement

कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने आज 13 फरवरी को पंजाब (Punjab) में चुनावी रैली की. इस रैली में उन्होंने आम आदमी पार्टी (Aaam Aadmi Party) और अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने आम आदमी पार्टी को आरएसएस (RSS) से निकली हुई पार्टी बताया.

रैली में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा,

"आम आदमी पार्टी आरएसएस से निकली है. दिल्ली में शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थानों के नाम पर कुछ भी नहीं है. राजनीतिक दलों और उनके नेताओं के बारे में सच्चाई जानना जरुरी है."

कैप्टेन अमरिंदर पर भी प्रियंका गांधी ने साधा निशाना

प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्हें बदल दिया गया क्योंकि उनकी सरकार "केंद्र से बीजेपी द्वारा चलाई जा रही थी". प्रियंका गांधी ने कहा, "हमें पता था कि कुछ गलत हो रहा था. इसलिए हमने नेतृत्व बदल दिया"

पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी का नाम लेते हुए उन्होंने कहा की, "हमें चरणजीत सिंह चन्नी मिल गए, जो आप में से एक हैं. वह आपके मुद्दों को जानते और महसूस करते हैं."

किसानों के मुद्दों को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'किसान आंदोलन में कई लोगों की जान चली गई लेकिन आप सब नहीं झुके. यह पंजाबियत है. मैं पंजाबियत समझती हूं. आप सभी जानते हैं कि मैंने एक पंजाबी व्यक्ति से शादी की है. मेरे बच्चों का पंजाबी खून है. पंजाबी लोग बहादुर दिल होते हैं."

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट कि भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा की,

"मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन-सा? योगी जी के मन में विवाद है."
प्रियंका गांधी वाड्रा

उन्होंने कहा लगता है कि मोदी जी, अमित शाह जी और योगी जी के बीच में जो विवाद चल रहा है उसकी वजह से वह ऐसा कह रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमित शाह ने भी की रैली, सीएम चन्नी पर उठाया सवाल

अरविन्द केजरीवाल पर हमलावर होते हुए लुधियाना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि "मैंने अभी अरविंद केजरीवाल का भाषण सुना, वो कह रहे हैं कि हम नशे को भगाएंगे. केजरीवाल साहब पूरी दिल्ली को शराब में डुबोने के बाद आप पंजाब में आकर कहते हैं कि हम नशे से मुक्त करेंगे."

कांग्रेस पर हमलावर होते हुए अमित शाह ने कहा कि,

“चन्नी साहब पंजाब में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं. एक मुख्यमंत्री जो भारत के प्रधान मंत्री को सुरक्षित मार्ग नहीं दे सकता, क्या वह पंजाब को सुरक्षा प्रदान कर सकता है?”
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

नशे के मुद्दे पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि, “पंजाब में सरकार बनाने पर, हम राज्य के चार शहरों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो शाखा कार्यालय स्थापित करेंगे. नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए हम राज्य के हर जिले में एक टास्क फोर्स बनाएंगे.

पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT