ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: कांग्रेस का CM चेहरा कौन होगा? प्रियंका ने कहा-मेरे अलावा कोई और दिख रहा है

प्रियंका ने बताया, सरकार बनने पर 20 लाख नौकरियां कैसे देंगी.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी के रोल को लेकर संस्पेंस लगभग खत्म हो गया है. कांग्रेस यूथ मेनिफेस्टो जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने इशारों-इशारों में बता दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो सीएम का चेहरा कौन होगा? प्रियंका ने कहा कि युवाओं से बात करके ही भर्ती विधान नाम का यूथ मेनिफेस्टो बनाया गया है. हम यूपी में 20 लाख नौकरियां देंगे।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में कांग्रेस से सीएम का चेहरा कौन?

इस सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा, आप को किसी और का चेहरा दिख रहा है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से. तो फिर. दिख तो रहा है न सब तरफ मेरा चेहरा. यानी प्रियंका गांधी का इशारा साफ था कि अगर सरकार बनती है तो वे ही सीएम होंगी.

20 लाख नौकरी कैसे देगी कांग्रेस?

प्रियंका से पूछा गया कि यूपी सरकार के पास पैसा नहीं है. 20 लाख नौकरी कैसे देंगी. उन्होंने कहा, यूथ मेनिफेस्टो बनाने में हमने बहुत रिसर्च की है. 20 लाख में से 12 लाख नौकरियों के लिए सरकार के पास पद और पैसा दोनों है. सरकार ने वो पद खाली रखे हुए हैं. उसमें जो 8 लाख पद है वह स्किल और इंटरप्रेन्योर के आधार पर भरेंगे. रोजगार क्रिएट करेंगे. उसका भी पूरा रिसर्च है. हम यहां कोई भी खोखला वादा नहीं कर रहे हैं. इसके लिए सरकार के पास खूब पैसा है. जब सरकार की नीति सही होती है. तब सरकार के पास जो साधन और सुविधाए हैं वह सही चीज के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. उन्होंने आगे कहा,

आज उत्तर प्रदेश की सच्चाई ये है कि अगर आप विज्ञापन देखेंगे. तो पता चलेगा कि योगी जी अपना कितना विज्ञापन करते हैं. शायद उसका जो बजट है वह कुछ चीजों से ज्यादा है, जिसपर हमारा ध्यान होना चाहिए. जैसे की सेहत को लें. शिक्षा को लें. इनमें बजट कम क्यों किया गया है. क्योंकि आपका ध्यान कहीं और है. उस वजह से आपके पास सुविधाए नहीं हैं. आप कहते हैं कि पैसा नहीं है. साधन नहीं है. सच्चाई ये है कि है. आप करना नहीं चाहते. हमारी सरकार आएगी तो सही चीजों पर फोकस होगा. जो सरकारी फंड है वह पूरी तरह से रोजगार देने में, किसानों के लिए खर्च किए जाएंगे.
0

चुनाव बाद किसी पार्टी का समर्थन करेंगी?

चुनाव के बाद किसी अन्य दल का समर्थन करके सरकार में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, जब ऐसी परिस्थिति आएगी तो तय किया जाएगा. हालांकि अगर ऐसा कुछ हुआ तो हम चाहेंगे कि जो हमारा एजेंडा है. महिलाओं और युवाओं को लेकर. उसे पूरा करने की कंडीशन के साथ ही किसी के साथ जाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×