गंगापुर चुनाव रिजल्ट 2023 Live Updates: कांग्रेस के रामकेस विजयी

Gangapur Election Result 2023 Live Updates: भाजपा या कांग्रेस - देखें कि इस राजस्थान सीट पर किस पार्टी का उम्मीदवार जीत रहा है और राजस्थान विधानसभा चुनाव में गंगापुर निर्वाचन क्षेत्र की अधिक जानकारी

क्विंट हिंदी
राजस्थान चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दौसा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव परिणाम लाइव अपडेट</p></div>
i

दौसा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव परिणाम लाइव अपडेट

फोटो- क्विंट हिन्दी

advertisement

गंगापुर (Gangapur) विधानसभा सीट इलेक्शन रिजल्ट 2023 लाइव अपडेट्स: राजस्थान की गंगापुर (Gangapur) विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) ने मानसिंह गुर्जर (Mansingh Gurjar) और कांग्रेस (Congress) ने रामकेश (Ramkesh ) को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था और 73.36% वोट पड़े थे. साल 2018 में 67.7% वोट पड़े थे. राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. कुल 74.62% वोट पड़े थे.

गंगापुर (Gangapur) सीट चुनाव परिणाम 2023 का लाइव अपडेट (Election result live update)

राजस्थान विधानसभा चुनाव कांग्रेस के रामकेस 19268 मतों से विजयी हुए. इनको कुल 83457 मत और बीजेपी के उम्मीदवार को 64189 मत मिले.



गंगापुर (Gangapur) विधानसभा सीट पर इस बार 105527 मेल और 91304 फीमेल वोटर ने वोट डाले. इस सीट पर कुल 73.36% मतदान हुआ था.

गंगापुर (Gangapur): साल 2018 में निर्दलीय (IND) ने बीजेपी (BJP) को 6.4% वोट मार्जिन से हराया था गंगापुर (Gangapur) विधानसभा सीट पर साल 2018 में निर्दलीय (IND) उम्मीदवार रामकेश (Ramkesh) ने बीजेपी (BJP) उम्मीदवार मानसिंह गुर्जर (Mansingh Gurjar) को 6.4% वोटों के मार्जिन से हराया था. तब इस सीट पर कुल 2,32,118 वोटर थे, लेकिन 1,57,110 वोट ही पड़े थे. कुल वोटिंग प्रतिशत 67.7% था.

गंगापुर (Gangapur) विधानसभा सीट पर साल 2013 में बीजेपी (BJP) उम्मीदवार मान सिंह (Man Singh) की जीत हुई थी. कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार रामकेश (Ramkesh) दूसरे नंबर पर.

गंगापुर (Gangapur): लोकसभा सीट पर बीजेपी (BJP) का कब्जा

राजस्थान में विधानसभा संख्या 90 पर गंगापुर (Gangapur) का नाम आता है. ये सीट टोंक-सवाई माधोपुर (Tonk-Sawai Madhopur) लोकसभा में आती है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में टोंक-सवाई माधोपुर (Tonk-Sawai Madhopur) लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) की जीत हुई थी.

राजस्थान में हर 5 साल में बदल जाती है सरकार

राजस्थान चुनाव को दिलचस्प बनाने वाला तथ्य यह है कि लगातार दो चुनावों में कोई भी पार्टी राजस्थान में जीतने में कामयाब नहीं हुई है. अबकी बार सबके जहन में एक ही सवाल है कि राज बदलेगा या रिवाज?

साल 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 200 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे. कांग्रेस के उम्मीदवार 199 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 185 सीटों पर चुनाव मैदान में है. क्षेत्रीय दिग्गज हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 78 सीटों पर और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 86 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. 734 निर्दलीय मैदान में हैं.

चुनाव मैदान में उतरे 1,875 उम्मीदवारों में से 1,692 पुरुष और 183 महिलाएं हैं. प्रदेश में 25 नवंबर को 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की हर एक सीट पर पिछले 10 सालों के चुनाव रिकॉर्ड और हार-जीत के समीकरण को समझने के लिए क्विंट हिंदी के चुनाव सेक्शन पर क्लिक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Dec 2023,05:29 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT