हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कूटी फ्री- 2.5 लाख नौकरी, राजस्थान BJP मेनिफेस्टों में 20 बड़े वादे क्या-क्या?

Rajasthan BJP Manifesto: बीजेपी ने पांच साल में ढाई लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया.

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत बीजेपी ने आज, 16 नंवबर को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. बीजेपी ने वादा किया है कि गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी. इसके साथ ही जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनवाई जाएगी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार करवाई जाएगी और हर थाने में एक महिला डेस्क बनाई जाएगी. मेधावी छात्राओं को 12वीं के बाद फ्री स्कूटी दी जाएगी. इसके साथ ही बीजेपी ने पांच साल में ढाई लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान बीजेपी के मेनिफेस्टों की बड़ी बातें

  1. लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा.

  2. पीएम उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपये में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा.

  3. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1200 रुपए की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी.

  4. केंद्र की तरफ से राजस्थान में 23 मेडिकल कॉलेज, 23 में से 11 मेडिकल कॉलेज में कामकाज शुरू.

  5. लाडो प्रोत्साहन योजना को शुरू की जाएगी जिसके अंतर्गत हर बच्ची के जन्म पर 2 लाख का बॉन्ड मिलेगा.

  6. हर जिले में महिला थाना खोलेंगे, थाने में महिला डेस्क होगा। सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन करेंगे.

  7. मुख्यमंत्री की फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को 12वीं के बाद स्कूटी दी जाएगी.

  8. नड्डा ने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो पेपर लीक, फर्टिलाइजर, मिड डे मील, खनन, पीएम आवास, जल जीवन आदि घोटाले की जांच के लिए SIT का गठन किया जाएगा.

  9. टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन कौशल कोर्स बनाकर पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर और इसी के साथ-साथ रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगे.

  10. कांग्रेस राज्य में नीलाम हुई किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति लाई जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×