advertisement
झालरापाटन (Jhalrapatan) विधानसभा सीट इलेक्शन रिजल्ट 2023 लाइव अपडेट्स: राजस्थान की झालरापाटन (Jhalrapatan) विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) ने श्रीमती वसुन्धरा राजे (Smt. Vasundhara Raje) और कांग्रेस (Congress) ने रामलाल (Ramlal ) को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था और 77.67% वोट पड़े थे. साल 2018 में 80.5% वोट पड़े थे. राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. कुल 74.62% वोट पड़े थे.
वसुन्धरा राजे ने 53193 से ज्यादा वोटों के एक बड़े अंतर से बड़ी जीत दर्ज की. वसुन्धरा के खिलाफ कांग्रेस के रामलाल चुनाव मैदान में खड़े थे.
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. ताजा रुझानों के अनुसार, झालरापाटन (Jhalrapatan) सीट पर BJP की वसुन्धरा राजे कांग्रेस के रामलाल से 26658 आगे चल रही हैं.
वसुन्धरा राजे (BJP)- 60046 वोट
रामलाल (Congress)- 33388 वोट
झालरापाटन (Jhalrapatan) विधानसभा सीट पर इस बार 121617 मेल और 109702 फीमेल वोटर ने वोट डाले. इस सीट पर कुल 77.67% मतदान हुआ था.
झालरापाटन (Jhalrapatan): साल 2018 में बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) को 16.5% वोट मार्जिन से हराया था झालरापाटन (Jhalrapatan) विधानसभा सीट पर साल 2018 में बीजेपी (BJP) उम्मीदवार वसुन्धरा राजे सिन्धिया (Vasundhara Raje Scindia) ने कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार मानवेन्द्र सिंह (Manvendra Singh) को 16.5% वोटों के मार्जिन से हराया था. तब इस सीट पर कुल 2,63,393 वोटर थे, लेकिन 2,12,043 वोट ही पड़े थे. कुल वोटिंग प्रतिशत 80.5% था.
झालरापाटन (Jhalrapatan) विधानसभा सीट पर साल 2013 में बीजेपी (BJP) उम्मीदवार वसुन्धरा राजे सिन्धिया (Vasundhara Raje Scindia) की जीत हुई थी. कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार मीनाक्षी चंद्रावत (Meenakshi Chandrawat) दूसरे नंबर पर.
राजस्थान में विधानसभा संख्या 198 पर झालरापाटन (Jhalrapatan) का नाम आता है. ये सीट झालावाड़-बारां (Jhalawar-Baran) लोकसभा में आती है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में झालावाड़-बारां (Jhalawar-Baran) लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) की जीत हुई थी.
राजस्थान चुनाव को दिलचस्प बनाने वाला तथ्य यह है कि लगातार दो चुनावों में कोई भी पार्टी राजस्थान में जीतने में कामयाब नहीं हुई है. अबकी बार सबके जहन में एक ही सवाल है कि राज बदलेगा या रिवाज?
साल 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 200 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे. कांग्रेस के उम्मीदवार 199 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 185 सीटों पर चुनाव मैदान में है. क्षेत्रीय दिग्गज हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 78 सीटों पर और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 86 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. 734 निर्दलीय मैदान में हैं.
चुनाव मैदान में उतरे 1,875 उम्मीदवारों में से 1,692 पुरुष और 183 महिलाएं हैं. प्रदेश में 25 नवंबर को 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की हर एक सीट पर पिछले 10 सालों के चुनाव रिकॉर्ड और हार-जीत के समीकरण को समझने के लिए क्विंट हिंदी के चुनाव सेक्शन पर क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)