लालसोट (ST) चुनाव रिजल्ट 2023 Live Updates: बीजेपी से रामविलास विजयी

Lalsot (ST) Election Result 2023 Live Updates: भाजपा या कांग्रेस - देखें कि इस राजस्थान सीट पर किस पार्टी का उम्मीदवार जीत रहा है और राजस्थान विधानसभा चुनाव में लालसोट (ST) निर्वाचन क्षेत्र की अधिक जानकारी

क्विंट हिंदी
राजस्थान चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दौसा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव परिणाम लाइव अपडेट</p></div>
i

दौसा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव परिणाम लाइव अपडेट

फोटो-क्विंट हिन्दी 

advertisement

लालसोट (ST) (Lalsot (ST)) विधानसभा सीट इलेक्शन रिजल्ट 2023 लाइव अपडेट्स: राजस्थान की लालसोट (ST) (Lalsot (ST)) विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) ने रामबिलास (Rambilas ) और कांग्रेस (Congress) ने परसादीलाल (Parsadilal ) को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था और 77.22% वोट पड़े थे. साल 2018 में 78.6% वोट पड़े थे. राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. कुल 74.62% वोट पड़े थे.

लालसोट (ST) (Lalsot (ST)) सीट चुनाव परिणाम 2023 का लाइव अपडेट (Election result live update)

राजस्थान विधानसभा चुनाव बीजेपी के रामविलास 47068 मतों से विजयी हुए. इनको कुल 120996 मत और कांग्रेस का उम्मीदवार को 73894 मत मिले.



लालसोट (ST) (Lalsot (ST)) विधानसभा सीट पर इस बार 105282 मेल और 91713 फीमेल वोटर ने वोट डाले. इस सीट पर कुल 77.22% मतदान हुआ था.

लालसोट (ST) (Lalsot (ST)): साल 2018 में कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी (BJP) को 5.3% वोट मार्जिन से हराया था लालसोट (ST) (Lalsot (ST)) विधानसभा सीट पर साल 2018 में कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार परसादी लाल (Parsadi Lal) ने बीजेपी (BJP) उम्मीदवार रामबिलास (Rambilas) को 5.3% वोटों के मार्जिन से हराया था. तब इस सीट पर कुल 2,18,095 वोटर थे, लेकिन 1,71,515 वोट ही पड़े थे. कुल वोटिंग प्रतिशत 78.6% था.

लालसोट (ST) (Lalsot (ST)) विधानसभा सीट पर साल 2013 में एनपीपी (NPP) उम्मीदवार डॉ. किरोड़ी लाल (Dr. Kirodi Lal) की जीत हुई थी. कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार परसादी लाल (Parsadi Lal) दूसरे नंबर पर.

लालसोट (ST) (Lalsot (ST)): लोकसभा सीट पर बीजेपी (BJP) का कब्जा

राजस्थान में विधानसभा संख्या 89 पर लालसोट (ST) (Lalsot (ST)) का नाम आता है. ये सीट दौसा (Dausa) लोकसभा में आती है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में दौसा (Dausa) लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) की जीत हुई थी.

राजस्थान में हर 5 साल में बदल जाती है सरकार

राजस्थान चुनाव को दिलचस्प बनाने वाला तथ्य यह है कि लगातार दो चुनावों में कोई भी पार्टी राजस्थान में जीतने में कामयाब नहीं हुई है. अबकी बार सबके जहन में एक ही सवाल है कि राज बदलेगा या रिवाज?

साल 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 200 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे. कांग्रेस के उम्मीदवार 199 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 185 सीटों पर चुनाव मैदान में है. क्षेत्रीय दिग्गज हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 78 सीटों पर और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 86 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. 734 निर्दलीय मैदान में हैं.

चुनाव मैदान में उतरे 1,875 उम्मीदवारों में से 1,692 पुरुष और 183 महिलाएं हैं. प्रदेश में 25 नवंबर को 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की हर एक सीट पर पिछले 10 सालों के चुनाव रिकॉर्ड और हार-जीत के समीकरण को समझने के लिए क्विंट हिंदी के चुनाव सेक्शन पर क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Dec 2023,05:29 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT