advertisement
5 राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान (Rajasthan Elections), मिजोरम और तेलंगाना में चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है. राजस्थान में 23 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में 07 नवंबर को एक चरण में चुनाव के लिए वोटिंग होगी. नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
इसके साथ ही ओपिनियन पोल्स भी आने शुरू हो गए हैं. आइए जानते हैं कि ABP-C वोटर सर्वे के मुताबिक राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में किसकी सरकार बनती दिख रही है.
अक्टूबर के पहले हफ्ते में किए गए सर्वे के मुताबिक 200 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को बढ़त मिलने की उम्मीद है -
कांग्रेस- 59-69
बीजेपी- 127-137
बीएसपी- 0-2
अन्य- 2-4
वोट पर्सेंट की बात करें तो:
कांग्रेस: 42 %
बीजेपी: 46 %
बीएसपी: 1%
अन्य: 10.3 %
ABP सी-वोटर के ओपिनियन पोल में क्षेत्र दर क्षेत्र भी मिलने वाली सीटों और वोटिंग परसेंट का अनुमान बताया गया है. राजस्थान में कुल 6 रीजन है. आपको हर रीजन का ओपिनियन पोल बताते हैं.
58 सीटों वाले ढूंढाड़ रीजन में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान है.
कांग्रेस: 25-29
बीजेपी: 29-33
बीएसपी: 0-1
अन्य: 0-1
ढूंढाड़ में वोट पर्सेंट की बात करें तो:
कांग्रेस: 46.4
बीजेपी: 46.3
बीएसपी: 1.6
अन्य: 5.7
58 सीटों वाले हाड़ौती रीजन में बीजेपी को बढ़त के साथ 14 सीटें मिलने का अनुमान है.
कांग्रेस: 1-5
बीजेपी: 12-16
बीएसपी: 0
अन्य: 0-1
हाड़ौती में वोट पर्सेंट की बात करें तो:
कांग्रेस: 44.4
बीजेपी: 52.9
बीएसपी: 0.1
अन्य: 2.6
मारवाड़ में बीजेपी को बड़ा फायदा मिलने का अनुमान है.
कांग्रेस: 15-19
बीजेपी: 39-43
बीएसपी: 0-1
अन्य: 0-4
मारवाड़ में वोट पर्सेंट की बात करें तो:
कांग्रेस: 42.0
बीजेपी: 46.7
बीएसपी: 1.0
अन्य: 10.3
मेवाड़ में भी बीजेपी को बड़ा फायदा मिलने का अनुमान है.
कांग्रेस: 3-7
बीजेपी: 35-39
बीएसपी: 0-0
अन्य: 0-2
मेवाड़ में वोट पर्सेंट की बात करें तो:
कांग्रेस: 37.2
बीजेपी: 51.4
बीएसपी: 0.3
अन्य: 11.1
शेखावाती में भी कांग्रेस आगे दिख रही है.
कांग्रेस: 10-14
बीजेपी: 07-11
बीएसपी: 0-0
अन्य: 0-1
शेखावाती में वोट पर्सेंट की बात करें तो:
कांग्रेस: 44.8
बीजेपी: 43.2
बीएसपी: 1.3
अन्य: 10.7
सी-वोटर सर्वे के मुताबिक तेलांगना में रूलिंग पार्टी बीआरएस को झटका लग सकता है. सर्वे ने तेलंगाना में कांग्रेस की बढ़त की भविष्यवाणी की है. अनुमान के मुताबिक, 119 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 48-60 सीटें जीतने की उम्मीद है. बीआरएस को 43 से 55 सीटें जीतने का अनुमान है जबकि बीजेपी को 5-11 सीटें मिलने की संभावना है.
वोट शेयर के मामले में कांग्रेस को 38.8 फीसदी, बीआरएस को 37.5 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है, जबकि बीजेपी को 16.3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
सी वोटर सर्वे के मुताबिक मिजोरम में जहां 40 विधानसभा क्षेत्र हैं, नेशनल फ्रंट (NMF), ज़ोरम पीपल्स मूवमेंट (ZPM) और कांग्रेस के बीच तीन-तरफा मुकाबले की भविष्यवाणी की गई है. जहां एमएनएफ को 13-17 सीटें जीतने का अनुमान है, वहीं कांग्रेस 10-14 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. ZPM को 9-13 सीटें जीतने का अनुमान है.
एमएनएफ, कांग्रेस और जेडपीएम के लिए अनुमानित वोट शेयर क्रमशः 30.5 प्रतिशत, 28.3 प्रतिशत और 27.1 प्रतिशत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined