मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और छ्त्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है. एमपी में 17 नवंबर को वोटिंग होगी और छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
नतीजे जब आएंगे तब आएंगे फिलहाल ओपिनियन पोल आना शुरु हो गया है, किस राज्य में किसकी सरकार के अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं.
एबीपी ने सी वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया और चुनावी नतीजों को लेकर अपना ओपिनियन दिया है.
मध्य प्रदेश में किसे कितनी सीट, कितने वोट?
230 विधानसभा सीटों वाले राज्य मध्य प्रदेश में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, राज्य में कांटे की टक्कर होगी:
कांग्रेस: 113-125
बीजेपी: 104-116
बीएसपी: 0-2
अन्य: 0-3
वोट पर्सेंट की बात करें तो:
कांग्रेस: 45%
बीजेपी: 45%
बीएसपी: 2%
अन्य: 8%
अब क्षेत्र दर क्षेत्र जानते हैं कि ओपिनियन पोल के अनुसार किसे कितनी सीटें और कितने वोट मिल सकते हैं. एमपी में कुल छह रीजन हैं - निमाड़, मालवा, भोपाल, महाकौशल, बघेलखंड और चंबल. चलिए हर रीजन का ओपिनियन पोल जानते हैं.
निमाड़ में किसे कितनी सीट और कितने वोट?
28 सीटों वाले रीजन निमाड़ में ओपिनियन पोल के मुताबिक, कांटे की टक्कर होगी:
कांग्रेस: 12-16
बीजेपी: 12-16
बीएसपी: 0-0
अन्य: 0-1
निमाड़ में वोट पर्सेंट की बात करें तो:
कांग्रेस: 45%
बीजेपी: 45%
बीएसपी: 1%
अन्य: 9%
मालवा में किसे कितनी सीट, कितने वोट?
45 सीटों वाले रीजन मालवा में ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को बढ़त मिल सकती है:
कांग्रेस: 10-14
बीजेपी: 30-34
बीएसपी: 0-0
अन्य: 0-2
मालवा में वोट पर्सेंट की बात करें तो:
कांग्रेस: 44%
बीजेपी: 49%
बीएसपी: 1%
अन्य: 6%
भोपाल में किसे कितनी सीट, कितने वोट?
25 सीटों वाले रीजन भोपाल में ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को बढ़त मिल सकती है:
कांग्रेस: 3-7
बीजेपी: 18-22
बीएसपी: 0-0
अन्य: 0-1
भोपाल में वोट पर्सेंट की बात करें तो:
कांग्रेस: 42%
बीजेपी: 50%
बीएसपी: 1%
अन्य: 7%
महाकौशल में किसे कितनी सीट, कितने वोट?
42 सीटों वाले रीजन महाकौशल में ओपिनियन पोल के मुताबिक, कांटे की टक्कर हो सकती है:
कांग्रेस: 21-25
बीजेपी: 17-21
बीएसपी: 0-0
अन्य: 0-1
महाकौशल में वोट पर्सेंट की बात करें तो:
कांग्रेस: 45%
बीजेपी: 44%
बीएसपी: 1%
अन्य: 10%
बघेलखंड में किसे कितनी सीट, कितने वोट?
56 सीटों वाले रीजन बघेलखंड में ओपिनियन पोल के मुताबिक, कांग्रेस को बढ़त मिल सकती है:
कांग्रेस: 35-39
बीजेपी: 17-21
बीएसपी: 0-1
अन्य: 0-1
बघेलखंड में वोट पर्सेंट की बात करें तो:
कांग्रेस: 45%
बीजेपी: 41%
बीएसपी: 4%
अन्य: 10%
चंबल में किसे कितनी सीट, कितने वोट?
34 सीटों वाले रीजन चंबल में ओपिनियन पोल के मुताबिक, कांग्रेस को बढ़त मिल सकती है:
कांग्रेस: 26-30
बीजेपी: 4-8
बीएसपी: 0-1
अन्य: 0-1
चंबल में वोट पर्सेंट की बात करें तो:
कांग्रेस: 48%
बीजेपी: 39%
बीएसपी: 4%
अन्य: 9%
छत्तीसगढ़ में किसे कितनी सीट, कितने वोट?
90 विधानसभा सीटों वाले राज्य छत्तीसगढ़ में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, राज्य में कांटे की टक्कर होगी:
कांग्रेस: 45-51
बीजेपी: 39-45
अन्य: 0-2
वोट पर्सेंट की बात करें तो:
कांग्रेस: 45%
बीजेपी: 44%
अन्य: 11%
अब क्षेत्र दर क्षेत्र जानते हैं कि ओपिनियन पोल के अनुसार किसे कितनी सीटें और कितने वोट मिल सकते हैं. सी वोटर ने छत्तीसगढ़ को कुल तीन रीजन में बांटा हैं - सेंट्रल रीजन, उत्तर रीजन और दक्षिण रीजन. चलिए हर रीजन का ओपिनियन पोल जानते हैं.
सेंट्रल रीजन में किसे कितनी सीट, कितने वोट?
64 सीटों वाले सेंट्रल रीजन में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, कांग्रेस को बढ़त मिल सकती है:
कांग्रेस: 34-38
बीजेपी: 26-30
अन्य: 0-1
सेंट्रल रीजन में वोट पर्सेंट की बात करें तो:
कांग्रेस: 46%
बीजेपी: 43%
अन्य: 11%
उत्तर रीजन में किसे कितनी सीट, कितने वोट?
14 सीटों वाले उत्तर रीजन में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को बढ़त मिल सकती है:
कांग्रेस: 2-6
बीजेपी: 8-12
अन्य: 0-1
उत्तर रीजन में वोट पर्सेंट की बात करें तो:
कांग्रेस: 41%
बीजेपी: 47%
अन्य: 12% दक्षिण रीजन में वोट पर्सेंट की बात करें तो:
दक्षिण रीजन में किसे कितनी सीट, कितने वोट?
14 सीटों वाले दक्षिण रीजन में सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को बढ़त मिल सकती है:
कांग्रेस: 6-10
बीजेपी: 2-6
अन्य: 0-1
दक्षिण रीजन में वोट पर्सेंट की बात करें तो:
कांग्रेस: 46%
बीजेपी: 42%
अन्य: 12%
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)