ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान चुनाव: BJP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, 41 नामों में 7 सांसदों को टिकट

बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से टिकट दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में अपने 7 सांसदों को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी की इस लिस्ट में 4 महिला उम्मीदवारों को टिकट मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से टिकट दिया है. वहीं सांसद दिया कुमारी को विद्याधर नगर से और सासंद किरोड़ी लाल मीना सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी ने इन सासंदों को उतारा विधायक के चुनाव में

  1. नरेंद्र कुमार

  2. राज्यवर्धन सिंह राठौर - झोटवाड़ा

  3. दिया कुमारी - विद्याधर नगर

  4. बाबा बालकनाथ - तिजारा

  5. किरोड़ी लाल मीना - सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ेंगे.

  6. भागीरथ चौधरी - किशनगढ़

  7. देव जी पटेल - सांचोर

बता दें कि नरेंद्र कुमार झुंझुनूं से सांसद हैं, वहीं राज्यवर्धन सिंह राठौर जयपुर ग्रामीण से सांसद हैं. इनके अलावा दिया कुमारी राजसमंद, बालकनाथ अलवर, किरोड़ी लाल मीना राज्यसभा से, भगीरथ चौधरी अजमेर और देवजी पटेल जालोर-सिरोही से मौदूजा वक्त में सांसद हैं.

पहली लिस्ट में किसका टिकट कटा

पहली लिस्ट में राजपाल सिंह शेखावत और नरपत सिंह राजवी के नाम नहीं है. विद्याधर नगर (जयपुर) से विधायक नरपत सिंह राजवी की जगह सांसद दीया कुमारी को बीजेपी ने टिकट दिया है. वहीं झोटवाड़ा (जयपुर) से पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत की जगह राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है. इनके अलावा सहाड़ा (भीलवाड़ा) से रतनलाल जाट का टिकट कट गया है. इनकी जगह लादूलाल पितलिया को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

बता दें कि साल 2022 में हुए उपचुनाव में लादूलाल पितलिया बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर नाराज हो गए थे और अलग से नामांकन भर दिया था, लेकिन बाद में पार्टी के मनाने पर मान गए और अपना नामंकन वापस ले लिया था.

बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से टिकट दिया है.
बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से टिकट दिया है.
बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से टिकट दिया है.
बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से टिकट दिया है.

बीजेपी ने राजस्थान में 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. वहीं छत्तीसगढ़ में 64 और मध्य प्रदेश में 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. छत्तीसगढ़ के लिए दूसरी और मध्य प्रेदश के लिए बीजेपी की ये चौथी लिस्ट है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×