advertisement
संसद के विशेष सत्र में लोकसभा के अंदर बीएसपी विधायक दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) को बीजेपी ने एक नई और अहम जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी ने बिधूड़ी को राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले टोंक जिले का प्रभारी नियुक्त किया है.
इसपर TMC की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा,"बीजेपी ने बिधूड़ी को मुसलमानों के खिलाफ बोलने का इनाम दिया है. जिस व्यक्ति को कारण बताओ नोटिस दिया हुआ हो उसे बीजेपी नई जिम्मेदारी कैसे दे सकती है?"
महुआ मोइत्रा के अलावा विपक्ष के अन्य सांसद और नेता भी बीजेपी के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं. ऐसे में आइए समझते हैं कि बीजेपी ने बिधूड़ी को ये जिम्मेदारी क्यों दी और इसका क्या प्रभाव हो सकता है?
टोंक के जातीय समीकण को देखें तो ऐसा लगता है कि बिधूड़ी की नियुक्ति को राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट का तोड़ माना जा रहा है. सचिन पायलट टोंक से ही विधायक हैं और इसी जिले में बिधुड़ी को प्रभारी नियुक्त किया गया है. सचिन पायलट और रमेश बिधूड़ी दोनों गुर्जर समाज से आते हैं.
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो, बिधूड़ी को जिम्मेदारी देने के पीछे एक वजह वोटों का ध्रुवीकरण है. दरअसल, बीजेपी रमेश बिधूड़ी के जरिए हिंदू वोटों को एकजुट करना चाहती है, जिससे उसे चुनाव में लाभ मिल सके.
बिधूड़ी की पहचान दिल्ली में बीजेपी के जमीनी स्तर के नेताओं के रूप में है और उनका अपने निर्वाचन क्षेत्र में काफी प्रभाव है. पिछले दिनों उनकी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात हुई थी, जिसमें माना जा रहा है कि उनके बयान को लेकर भी चर्चा हुई थी. और उसी के बाद, ये सब फैसला हुआ है.
एक वरिष्ठ टिप्पीणकार ने कहा, "पार्टी ने बिधूड़ी को एक तरह से चलैंज दिया है, वो देखना चाहती है कि बिधूड़ी अपने ग्राउंड लेवल के अनुभव का टोंक में कितना लाभ उठा सकते हैं. अगर वो सफल रहे तो उन्हें इनाम भी मिल सकता है."
सचिन पायलट गुर्जर समुदाय से आते हैं. राजस्थान में गुर्जर–5%, मीणा-7% और जाट–10% हैं. तीनों ही समुदाय में पायलट की पकड़ मजबूत है और 2018 के चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा मिला था.
ऐसे में सचिन पायलट के इलाके में एक ऐसे गुर्जर नेता को भेजना जो खुद विवादों में चल रहा हो बीजेपी के लिए रिस्की फैसला हो सकता है. जानकारों का मानना है कि मुस्लिमों के खिलाफ संसद में बयान देने के चलते वे चर्चा में हैं और हो सकता है कि इसी के चलते वे हिंदू वोटों को अपनी पार्टी के पक्ष में जुटाने में कामयाब भी हो जाएं, लेकिन
इसका दूसरा पहलू ये है कि मुस्लिम वोट पूरी तरह से बीजेपी से दूर हो सकते हैं और इसके साथ ही वे हिंदू भी बिधूड़ी का समर्थन नहीं करते जो समाज में भाईचारे को बढ़ावा देना चाहते हैं. इसीलिए बिधूड़ी को दी गई नई जिम्मेदारी बीजेपी के लिए दोधारी तलवार साबित हो सकती है.
रमेश बिधूड़ी पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं. संसद के विशेष सत्र के दौरान 21 सितंबर की देर शाम लोकसभा में चंद्रयान की सफलता पर चर्चा हो रही थी. बिधूड़ी ने अपने भाषण के बीच में बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ आतंकवादी, उग्रवादी समेत कई आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. इतना ही नहीं, 'संसद के बाहर देख लेने' की धमकी भी दी.
इसके बाद उनके भाषण के इस हिस्से को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया और पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया. विपक्षी नेताओं और आम लोगों ने भी बिधूड़ी के इस बयान की खूब आचोलना की. तभी से बिधूड़ी चर्चा में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)