Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संगरिया चुनाव रिजल्ट 2023 Live Updates: राजस्थान चुनाव में कांग्रेस के अभिमन्यु जीते

संगरिया चुनाव रिजल्ट 2023 Live Updates: राजस्थान चुनाव में कांग्रेस के अभिमन्यु जीते

Sangaria Election Result 2023 Live Updates: भाजपा या कांग्रेस - देखें कि इस राजस्थान सीट पर किस पार्टी का उम्मीदवार जीत रहा है और राजस्थान विधानसभा चुनाव में संगरिया निर्वाचन क्षेत्र की अधिक जानकारी

क्विंट हिंदी
राजस्थान चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>संगरिया राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव परिणाम लाइव अपडेट</p></div>
i

संगरिया राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव परिणाम लाइव अपडेट

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

संगरिया (Sangaria) विधानसभा सीट इलेक्शन रिजल्ट 2023 लाइव अपडेट्स: राजस्थान की संगरिया (Sangaria) विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) ने गुरदीप सिंह (Gurdeep Singh) और कांग्रेस (Congress) ने अभिमन्यु (Abhimanyu ) को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस प्रत्याशी अभिमन्यु ने बीजेपी के गुरदीप सिंह को 42 हजार से अधिक मतों से हराया.

इस सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था और 83.53% वोट पड़े थे. साल 2018 में 87.1% वोट पड़े थे. राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. कुल 74.62% वोट पड़े थे.

संगरिया (Sangaria) सीट चुनाव परिणाम 2023 का लाइव अपडेट (Election result live update)

राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. ताजा रुझानों के अनुसार, संगरिया (Sangaria) सीट पर नतीजों का इंतजार है. हम संगरिया (Sangaria) सीट के परिणाम को लाइव काउंटिंग के आधार पर अपडेट कर रहे हैं.

संगरिया (Sangaria) विधानसभा सीट पर इस बार 107758 मेल और 97635 फीमेल वोटर ने वोट डाले. इस सीट पर कुल 83.53% मतदान हुआ था.

संगरिया (Sangaria): साल 2018 में बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) को 3.3% वोट मार्जिन से हराया था संगरिया (Sangaria) विधानसभा सीट पर साल 2018 में बीजेपी (BJP) उम्मीदवार गुरदीप सिंह (Gurdeep Singh) ने कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार शबनम गोदारा (Shabnam Godara) को 3.3% वोटों के मार्जिन से हराया था. तब इस सीट पर कुल 2,28,070 वोटर थे, लेकिन 1,98,759 वोट ही पड़े थे. कुल वोटिंग प्रतिशत 87.1% था.

संगरिया (Sangaria) विधानसभा सीट पर साल 2013 में बीजेपी (BJP) उम्मीदवार कृष्ण कड़वा (Krishan Kadva) की जीत हुई थी. कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार शबनम (Shabnam) दूसरे नंबर पर.

संगरिया (Sangaria): लोकसभा सीट पर बीजेपी (BJP) का कब्जा

राजस्थान में विधानसभा संख्या 7 पर संगरिया (Sangaria) का नाम आता है. ये सीट गंगानगर (Ganganagar) लोकसभा में आती है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में गंगानगर (Ganganagar) लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) की जीत हुई थी.

राजस्थान में हर 5 साल में बदल जाती है सरकार

राजस्थान चुनाव को दिलचस्प बनाने वाला तथ्य यह है कि लगातार दो चुनावों में कोई भी पार्टी राजस्थान में जीतने में कामयाब नहीं हुई है. अबकी बार सबके जहन में एक ही सवाल है कि राज बदलेगा या रिवाज?

साल 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 200 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे. कांग्रेस के उम्मीदवार 199 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 185 सीटों पर चुनाव मैदान में है. क्षेत्रीय दिग्गज हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 78 सीटों पर और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 86 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. 734 निर्दलीय मैदान में हैं.

चुनाव मैदान में उतरे 1,875 उम्मीदवारों में से 1,692 पुरुष और 183 महिलाएं हैं. प्रदेश में 25 नवंबर को 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की हर एक सीट पर पिछले 10 सालों के चुनाव रिकॉर्ड और हार-जीत के समीकरण को समझने के लिए क्विंट हिंदी के चुनाव सेक्शन पर क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Dec 2023,11:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT