advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले ईवीएम की हेराफेरी और उनसे छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया पर दो धड़े दिख रहे हैं. इनमें से एक धड़ा ईवीएम से जुड़े आरोपों को सही मान रहा है, जबकि दूसरा सभी आरोपों को खारिज कर रहा है. हालांकि चुनाव आयोग ने EVM की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों को बेबुनियाद करार दिया है.
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर आरोप लगाए कि ईवीएम को बिना उम्मीदवारों को बताए ही एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है. इस तरह ईवीएम की हेराफेरी के आरोपों के साथ देश के कई हिस्सों में बवाल शुरू हो गया.
हालांकि, चुनाव आयोग लगातार ईवीएम से जुड़े आरोप खारिज कर रहा है. आयोग की उत्तर प्रदेश इकाई ने मंगलवार को कहा, ''जिन ईवीएम को चुनाव में इस्तेमाल किया गया था, उनको सील्ड स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी कवरेज, सुरक्षा और उम्मीदवारों की निगरानी में रखा गया है. ईवीएम बदले जाने की कोई संभावना नहीं है. परेशान ना हों, भरोसा बनाए रखें.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)