Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चंद्रशेखर आजाद का ऐलान, SP के साथ नहीं करेंगे गठबंधन, अखिलेश ने किया अपमान

चंद्रशेखर आजाद का ऐलान, SP के साथ नहीं करेंगे गठबंधन, अखिलेश ने किया अपमान

चंद्रशेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीएसपी सुप्रीमो मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं.

क्‍व‍िंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>चंद्रशेखर  आजाद</p></div>
i

चंद्रशेखर आजाद

(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrasekhar Azad) "रावण" ने साफ कह दिया है कि उनका समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हो सकता. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस संबंध में जानकारी देते हुए चंद्रशेखर ने अखिलेश यादव पर खुद को अपमानित करने के भी आरोप लगाए.

चंद्रशेखर ने कहा,

पिछले 6 महीनों से मेरी अखिलेश यादव से मुलाकात हो रही थी. आरक्षण समेत मेरी तमाम मुद्दों पर उनसे बात हुई. लेकिन उन्होंने मेरा अपमान किया. अखिलेश यादव को दलित वोटों की जरूरत नही हैं. दलितों को पिछली अखिलेश सरकार में भी तवज्जो नहीं मिली थी.

चंद्रशेखर ने आगे कहा, "मुझसे कहा गया था कि मुझे शाम तक चीजें बताई जाएंगी, लेकिन कुछ नहीं बताया गया. हम 9 साल से बहुजन समाज को इकट्ठा कर रहे हैं. हमारा मुख्य उद्देश्य बीजेपी को रोकना था. लेकिन लगता है अखिलेश यादव गठबंधन नहीं चाहते थे. अब समाजवादी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा."

चंद्रशेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीएसपी सुप्रीमो मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं.

बता दें अखिलेश यादव ने इस बार अपने गठबंधन में ज्यादा से ज्यादा छोटी पार्टियों को शामिल करने की कोशिश की. अखिलेश की कोशिश है कि समाज का हर वर्ग उनसे जुड़ पाए. इस चुनाव के लिए उन्होंने ओमप्रकाश राजभर, कृष्णा पटेल के अपना दल, जयंत चौधरी की आरएलडी जैसी पार्टियों से गठबंधन किया है. इन पार्टियों का एक वर्ग विशेष में खासा प्रभाव है. अखिलेश की कवायद इन दलों को साथ लेकर बीजेपी को झटका देने की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं पिछले कुछ दिनों में तमाम ओबीसी नेता भी बीजेपी का हाथ छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jan 2022,12:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT