Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या मायावती बन गईं BJP की B टीम? UP में सरकार चला चुकी BSP 1 सीट पर कैसे सिमटी?

क्या मायावती बन गईं BJP की B टीम? UP में सरकार चला चुकी BSP 1 सीट पर कैसे सिमटी?

BSP और Mayawati का पिछले 26 सालों में सबसे खराब प्रदर्शन, क्या हैं इसके कारण?

उत्कर्ष सिंह
उत्तर प्रदेश चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बीएसपी सुप्रीमो मायावती</p></div>
i

बीएसपी सुप्रीमो मायावती

क्विंट हिंदी

advertisement

क्या मायावती बीजेपी की बी टीम हैं? क्या यूपी चुनाव में बीएसपी ने बीजेपी को फायदा पहुंचाया? क्या बीएसपी के वोट बीजेपी को ट्रांसफर हुए? और क्या बीएसपी की वजह से समाजवादी पार्टी की हार हुई? ...ये वो तमाम सवाल हैं, जो उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे आने के बाद पूछे जा रहे हैं. लेकिन इन सारे सवालों की जड़ में है मायावती की चुप्पी जो पूरे चुनाव में कायम रही. संभवत ये पहला मौका था जब मायावती और उनकी पार्टी ने बेमन से कोई चुनाव लड़ा, कम से कम बेमन से लड़ती हुई दिखाई पड़ीं. चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से चुनाव खत्म होने तक, मायावती कहीं भी सीन में नजर नहीं आईं. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी से भी कम चुनावी रैलियां कीं.

मायावती की चुप्पी का राज

जानकारी के मुताबिक, यूपी चुनाव के दौरान जहां पीएम मोदी ने 28 रैलियां और रोड शो किए, तो वहीं मायावती सिर्फ 18 बार रैली करती हुई दिखाई पड़ीं. जबकि प्रियंका गांधी ने 209, सीएम योगी ने 203 और अखिलेश यादव ने 131 रैलियां और रोड शो किए. यहां तक कि पूरे चुनाव के दौरान मायावती सिर्फ 1 बार मीडिया के सवालों का जवाब देती हुई नजर आईं. सबसे बड़ा सवाल तो यही खड़ा होता है कि आखिर मायावती ने जनता से इतनी दूरी क्यों बनाकर रखी?

चुनाव के दौरान जब खुद मायावती से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने ये कहकर इसे टालने की कोशिश की कि उनके काम करने का तरीका अलग है और वो रोड शो नहीं करतीं, गली-मोहल्लों में नहीं जातीं. मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी कैडर वाली पार्टी है, उन्होंने कोरोना के दौरान पूरे साल लखनऊ में रहकर जमीनी मेहनत की. छोटी-छोटी मीटिंग्स करके कार्यकर्ताओं को समझा.

लेकिन जानकार मायावती की दलील से इत्तेफाक नहीं रखते. अमर उजाला के कन्सल्टिंग एडिटर विनोद अग्निहोत्री सवाल करते हैं

बीएसपी की कोई परफॉर्मेंस भी थी क्या? उनका मानना है कि इस विधानसभा चुनाव में बीएसपी का नॉन मुस्लिम कोर वोटर जाटव और पासी, कोरी, वाल्मिकी, खटीक जैसी जातियां बीजेपी की तरफ शिफ्ट हुआ है, जबकि कुछ मुस्लिम कोर वोटर एसपी की तरफ गए हैं. इस बड़े शिफ्ट से बीजेपी को निश्चित तौर पर फायदा पहुंचा है.

माया की हार के कारण

अग्निहोत्री मानते हैं कि केन्द्र और राज्य सरकार की वेलफेयर स्कीमों के ज्यादातर लाभार्थी दलित और पिछड़े वर्ग से हैं, और इसकी वजह से भी ये वोट शिफ्ट होता हुआ दिख रहा है. साथ ही, मायावती की निष्क्रियता की वजह से भी बीएसपी के वोटर अब विकल्प की तलाश कर रहे हैं और चंद्रशेखर रावण या बीजेपी वो विकल्प हो सकते हैं. इसके आलावा, कुछ लोग मानते हैं कि 2017 के बाद से ही मायावती की पार्टी लगातार कमजोर हो रही है. हालिया महीनों में कई बड़े नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने का भी नुकसान मायावती को उठाना पड़ा है. मायावती के कोर वोटर छिटकने की बात को पिछले चुनावों के आंकड़ों से भी बल मिलता है.

बीएसपी को 2017 में 19 सीटें मिली थीं और तब उनका वोट प्रतिशत 22.20 था. साल 2012 में बीएसपी को 80 सीटें और 25.90 फीसदी वोट मिले. जबकि, 2007 में 206 सीटों के साथ 30.40 फीसदी वोट हासिल हुए और 2002 में 98 सीटें और 23.10 फीसदी वोट मिले थे. लेकिन 2022 के चुनाव में बीएसपी को सिर्फ एक सीट नसीब हुई है और पार्टी को 13 फीसदी से भी कम वोट मिले हैं. जबकि, 1996 से लेकर आज तक बीएसपी को यूपी के किसी भी विधानसभा चुनाव में 19 फीसदी से कम वोट नहीं मिले थे.

वहीं, पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी की सीटें भले कम हो गई हों, लेकिन उनका वोट परसेंट बढ़ा है. जिसका सीधा सा मतलब है कि पार्टी के साथ नए वोटर जुड़े हैं और जानकारों के मुताबिक इसमें ज्यादा संख्या बीएसपी से ट्रांसफर हुए वोट हैं. 2017 के चुनाव में बीजेपी को 312 सीटें मिली थीं और उनका वोट प्रतिशत 39.70 था. लेकिन 2022 के चुनाव में सीटें घटकर 255 हो गईं लेकिन फिर भी पार्टी का वोट परसेंट बढ़कर 41 फीसदी से ज्यादा हो गया, जो यूपी में बीजेपी का वोट प्रतिशत के मामले में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीएसपी का वोट किधर गया?

बीजेपी की जीत के पीछे केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणी योजनाओं की भी बड़ी भूमिका है. जानकार मानते हैं कि कोरोना के दौरान दूसरे शहरों से लौटकर आए मजदूरों को मनरेगा के जरिए काम देना और फ्री राशन देकर बीजेपी ने एक बड़े तबके को अपनी ओर आकर्षित किया है. जो अब तक जाति के नाम पर वोट कर रहे थे, वो अब राशन के नाम पर वोट कर रहे. हालांकि, एक दलील ये भी दी जा रही है कि बीएसपी ने एसपी के वोट काटे इसलिए बीजेपी को फायदा मिला. ये सच है कि कई सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की हार का अंतर बीएसपी उम्मीदवार को मिले कुल वोटों से कम है. लेकिन ये एकतरफा नहीं है, कई सीटें ऐसी भी हैं, जहां बीजेपी उम्मीदवार की हार का अंतर भी बीएसपी कैंडिडेट को मिले वोट से कम है. जबकि कुछ सीटें तो ऐसी भी हैं, जहां बीएसपी की हार का अंतर एसपी को मिले वोटों से कम है. इसलिए इस दलील का कोई खास मतलब नहीं रह जाता.

मायावती पर क्यों लगे बीजेपी की बी टीम होने के आरोप

कुछ जानकारों का ये भी मानना है कि चुनाव से ठीक पहले गांव-गांव तक ये बात पहुंच गई या पहुंचा दी गई थी कि बीएसपी और बीजेपी एक ही हैं यानी एक साथ हैं. इस दावे को मजबूत करते हुए पहले चरण की वोटिंग से पहले ही मायावती का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए घर-घर पहुंच गया जिसमें वो एसपी को हराने के लिए बीजेपी को वोट देने की बात करते हुए सुनाई दीं. हालांकि ये वीडियो पुराना और आधा-अधूरा था, लेकिन न तो मायावती की तरफ से इसका पुरजोर खंडन किया गया और न ही बीजेपी ने इसको लेकर कोई आपत्ति जताई. यहां तक कि आईटी सेल ने इसको और भी ज्यादा फैलाया. हो सकता है कि आपको विश्वास करना मुश्किल हो, लेकिन सुदूर गांवों में ये बात जंगल में आग की तरह फैली थी कि मायावती ने बीजेपी को समर्थन करने का फैसला लिया है.

अमित शाह का बयान Vs मायावती का बयान

हालांकि, विधानसभा चुनाव के इतर भी मायावती कई मौकों पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी का समर्थन करते हुए दिखी हैं. शायद इसीलिए लोग बीएसपी पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाते रहते हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान एक इंटरव्यू के दौरान बीजेपी नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-

बीएसपी ने अपनी रेलिवेंसी बनाई हुई है. मैं मानता हूं कि उनको वोट आएंगे. सीट में कितना कन्वर्ट होगा, वो मालूम नहीं, लेकिन वोट आएंगे. मुसलमान भी काफी बड़ी मात्रा में जुड़ेंगे. काफी सीटों पर जुड़ेंगे.
अमित शाह, गृह मंत्री

अमित शाह के इस बयान पर मायावती ने जवाब देते हुए कहा, "ये उनकी महानता है कि उन्होंने सच्चाई को स्वीकार किया है. मुस्लिम समाज के लोग समाजवादी पार्टी की कार्यशैली से बहुत ज्यादा दुखी रहे हैं. मुस्लिम समाज तो उनसे वैसे ही नाराज है, तो उनको वोट कैसे दे देगा." चुनाव के बीच अमित शाह और मायावती की इस जुगलबंदी को समाजवादी पार्टी के कोर वोटर में टूट करने की कोशिश के तौर पर भी देखा गया और चुनावी नतीजों के बाद एक बार फिर ये सवाल उठा कि क्या बीएसपी, वाकई बीजेपी की बी टीम है? जबरदस्त हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस करने आईं मायावती ने मीडिया और सोशल मीडिया पर ठीकरा फोड़ते हुए सभी आरोपों का जवाब दिया. मायावती ने कहा-

जातिवादी मीडिया ने प्रायोजित सर्वे और लगातार निगेटिव प्रचार के माध्यम से खास तौर पर मुस्लिम समाज और बीजेपी विरोधी हिंदू समाज के लोगों को भी गुमराह करने में काफी हद तक सफल साबित हुए कि बीएसपी, बीजेपी की बी टीम है और ये पार्टी एसपी के मुकाबले कम मजबूती से लड़ रही है. जबकि सच्चाई इसके विपरीत है क्योंकि बीजेपी से बीएसपी की लड़ाई राजनीतिक के साथ-साथ सैद्धांतिक और चुनावी भी थी. लेकिन मीडिया के दुष्प्रचार के कारण बीजेपी के अति आक्रामक मुस्लिम विरोधी प्रचार से मुस्लिम समाज ने एकतरफा एसपी को वोट दे दिया. मुस्लिम वोट एसपी की तरफ जाते देखकर दलित वर्ग में से मेरे खुद के समाज को छोड़कर बाकी सभी हिंदू समाज ने अपना वोट बीजेपी को अंदर-अंदर ट्रांसफर कर दिया.
मायावती (अध्यक्षा, बीएसपी)

लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि दलितों की राजनीति करने वाली मायावती का इस तरह वॉकओवर देना उनकी अपनी पार्टी और लोकतंत्र के लिए कितना सेहतमंद हैं. 10 साल पहले तक प्रदेश में सरकार चला रही पार्टी आज एक सीट पर सिमट चुकी है. जो निश्चित तौर पर उनके लिए चिंता की बात है. राजनीतिक जानकार उनकी रणनीति के बारे में स्पष्ट तौर पर तो कुछ नहीं बोल पा रहे, हालांकि ज्यादातर का मानना है कि मायावती किसी सोची-समझी रणनीति के तहत ही काम कर रही हैं. लेकिन इससे उन्हें क्या और कितना फायदा या नुकसान होगा, ये आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा. लेकिन फिलहाल मायावती ने अपनी हार स्वीकार करते हुए अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने का भरोसा जताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Mar 2022,10:54 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT