Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी-योगी लहर में भी हारे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, SP की पल्लवी पटेल जीतीं

मोदी-योगी लहर में भी हारे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, SP की पल्लवी पटेल जीतीं

केशव प्रसाद मौर्य को 98727 वोट मिले हैं, जबकि, पल्लवी पटेल को 105568 वोट हासिल हुए हैं.

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मोदी-योगी लहर में भी हारे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, SP की पल्लवी पटेल जीतीं</p></div>
i

मोदी-योगी लहर में भी हारे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, SP की पल्लवी पटेल जीतीं

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की करारी हार बीजेपी के लिए चिंता का सबब है. क्योंकि, डिप्टी सीएम का हारना किसी भी पार्टी के लिए एक बड़ी बात होती है. केशव प्रसाद मौर्य का मुकाबला अपना दल (कमेरावादी) की उम्मीदवार पल्लवी पटेल से था, जो कौशांबी की सिराथू सीट से चुनावी मैदान में थी.

बता दें, सिराथू सीट पर केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक 98727 वोट मिले हैं. वहीं, पल्लवी पटेल को 105568 वोट हासिल हुए हैं. इस सीट पर शुरू से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. कभी केशव प्रसाद मौर्य आगे चल रहे थे तो कभी पल्लवी पटेल पीछे चल रही थी.

पल्लवी और केशव के बीच दिखा दिलचस्प मुकाबला

पल्लवी और केशव के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. पहले राउंड में केशव मौर्य ने 870 वोटों के साथ बढ़त बनाई थी. फिर दूसरे राउंड की मतगणना में केशव मौर्य को 2953 और सपा की पल्‍लवी को 4278 मत मिले. इस राउंड से पल्‍लवी ने केशव को पीछे छोड़ा. इसी तरह दूसरे से लेकर आखिरी राउंड तक पल्लवी ने अपनी बढ़त बनाए रखी और 33वें चरण में गिनती पूरी हुई तो पल्लवी ने यह बाजी मार ली और केशल 7337 वोटों से हार गए

एसपी की पल्लवी के जीतने पर भड़के केशव के समर्थक

आपको बता दें, सिराथू सीट पर एसपी की पल्लवी पटेल ने जीत दर्ज की.जब जीत का प्रणाण लेने के लिए पहुंची, तो केशव के समर्थकों ने पथराव और उपद्रव कर कर दिया,जिसके कारण एस की ट्वीट कर चुनाव आयोग से मदद मांगनी पड़ी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Mar 2022,10:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT