advertisement
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की करारी हार बीजेपी के लिए चिंता का सबब है. क्योंकि, डिप्टी सीएम का हारना किसी भी पार्टी के लिए एक बड़ी बात होती है. केशव प्रसाद मौर्य का मुकाबला अपना दल (कमेरावादी) की उम्मीदवार पल्लवी पटेल से था, जो कौशांबी की सिराथू सीट से चुनावी मैदान में थी.
पल्लवी और केशव के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. पहले राउंड में केशव मौर्य ने 870 वोटों के साथ बढ़त बनाई थी. फिर दूसरे राउंड की मतगणना में केशव मौर्य को 2953 और सपा की पल्लवी को 4278 मत मिले. इस राउंड से पल्लवी ने केशव को पीछे छोड़ा. इसी तरह दूसरे से लेकर आखिरी राउंड तक पल्लवी ने अपनी बढ़त बनाए रखी और 33वें चरण में गिनती पूरी हुई तो पल्लवी ने यह बाजी मार ली और केशल 7337 वोटों से हार गए
आपको बता दें, सिराथू सीट पर एसपी की पल्लवी पटेल ने जीत दर्ज की.जब जीत का प्रणाण लेने के लिए पहुंची, तो केशव के समर्थकों ने पथराव और उपद्रव कर कर दिया,जिसके कारण एस की ट्वीट कर चुनाव आयोग से मदद मांगनी पड़ी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)