ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश की बड़ी चूक और BJP के लिए निर्णायक मोड़,10 प्वॉइंट में UP चुनाव का निचोड़

यूपी चुनाव में सबसे बुरा मायावती की पार्टी बीएसपी के साथ हुआ. अखिलेश-योगी की लड़ाई में वह गायब सी हो गई.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी ने बहुमत के साथ वापसी की. एसपी ने पिछली बार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन सरकार नहीं बनी. बीएसपी के साथ ऐसा कुछ हुआ जो यूपी में आजतक नहीं हुआ था. वहीं कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश में प्रियंका गांधी नाकाम हुईं. ऐसे में कुछ बड़े मैसेज और सवाल निकलते हैं?

बीजेपी ने कितनी बड़ी जीत हासिल की?

अखिलेश ने सबसे बड़ी गलती क्या की?

जयंत चौधरी की यारी ने झूठा सपना दिखाया!

मायावती ने किसे फायदा पहुंचाया?

ध्रुवीकरण हुआ, बस दिखा नहीं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम इन प्वाइंट्स के जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे लेकिन जो हुआ है पहले उसे विस्तार से समझ लीजिए-

1.बीजेपी ने तोड़ा 42 साल का रिकॉर्ड-सबसे बढ़िया प्रदर्शन

साल 2017 में मोदी लहर थी. बीजेपी 40% के साथ सत्ता पर काबिज हुई. लेकिन अबकी बार 41% से ज्यादा वोट मिले हैं. यानी बीजेपी ने मोदी लहर से भी अच्छा प्रदर्शन किया है. 1980 से लेकर 2017 तक बीजेपी को 40% से ज्यादा वोट नहीं मिले, लेकिन अबकी बार के विधानसभा में नया रिकॉर्ड बना.

अबकी बार भले ही सीटों की संख्या कम हुई हो, लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ा है, जो बताता है कि अबकी बार चुनाव में बहुत कुछ बदला है. दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी के साथ ही एसपी का वोट बढ़ा है. उसे भी साल 2012 की तुलना में ज्यादा वोट मिले. लेकिन इन दोनों पार्टियों के उत्थान के साथ ही बीएसपी और कांग्रेस खत्म सी हो गई हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2.चुनाव में बीएसपी और कांग्रेस हाशिए पर पहुंच गईं

अबकी बार यूपी चुनाव में ऐसा कुछ हुआ, जिसकी उम्मीद तो थी, लेकिन किसी को भरोसा नहीं हो रहा था. मायावती का वोट प्रतिशत पहली बार घटकर 12% पर पहुंचा है. अब तक बीएसपी का रिकॉर्ड रहा है कि चाहे अखिलेश यादव की सरकार बने या फिर मोदी की लहर हो. उसका वोट बेस कम नहीं हुआ. 2007 में बीएसपी को 30.4%, 2012 में 25%,2017 में 22% और 2019 में 19% वोट मिले. अबकी बार बीएसपी का वोट 12% रह गया.

प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार की खूब तारीफ हुई. लड़की हूं लड़ सकती हूं जैसे नारों से सुर्खियां मिलीं. लेकिन नतीजे घातक हैं. कांग्रेस को सिर्फ 2.38% वोट मिले. ये अबतक हुए विधानसभा चुनावों में सबसे कम वोट है. यानी अबकी बार अखिलेश-योगी की लड़ाई में बीएसपी और कांग्रेस गायब सी हो गईं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

3.अखिलेश-योगी की लड़ाई में बीएसपी-कांग्रेस गायब क्यों हुईं?

पूरे चुनाव में कभी भी नहीं लगा कि मायावती जीतने के लिए लड़ रही हैं. आगरा में पहली रैली की तो कहा कि 2007 वाले रिजल्ट आएंगे. लेकिन उनकी इन बातों पर किसी को भरोसा नहीं हुआ. उनके कोर जाटव वोटर को भी नहीं. यही बात नतीजों में रिफलेक्ट हुईं.

कांग्रेस पहले से ही फाइट में नहीं दिख रही थी. एनजीओ टाइप प्रचार किया. उन्नाव रेप सर्वाइवर की मां आशा सिंह और बिकरू कांड के बाद एनकाउंटर में मारे गए अमन दुबे और इसी केस में जेल जाकर सहानुभूति बटोरने वाली खुशी दुबे की बहन को टिकट देकर एक पॉजिटिव मैसेज दिया. लेकिन ये सब बातें मीडिया की सुर्खियों में ही दिखीं. वोट की बारी आई तो सब ने नापसंद कर दिया. यानी कांग्रेस ने सीटों के लिए बल्कि 2024 के लिए जमीन तैयार करने की कोशिश की, लेकिन उसमें में नाकाम साबित होती दिखीं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

4.जयंत चौधरी ने जो पिक्चर दिखाई, अखिलेश उसमें फंस गए?

यूपी चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की थी कि बीजेपी को सबसे ज्यादा घाटा पश्चिम यूपी में हो सकता है. अखिलेश की जयंत से दोस्ती हुई तो इस बात को और तवज्जो मिली. जाट-मुस्लिम एकता के नाम पर कई कार्यक्रम किए गए. रैलियों में भीड़ दिखी. ये सब देखने से लगा कि सच में पश्चिम यूपी का जाट बीजेपी से नाराज है. लेकिन ये जयंत चौधरी की दिखाई गई पिक्चर साबित हुई, जिस पर अखिलेश ने भरोसा किया. लगा कि अबकी बार तो जाट-मुस्लिम भाईचारा काम आ जाएगा. एसपी को भारी फायदा हो सकता है. लेकिन नतीजे आए तो सच्चाई कुछ और ही निकली.

5.पश्चिम यूपी में 63% सीटों पर बीजेपी की जीत

पश्चिम यूपी की 138 में से 88 सीटों पर बीजेपी या तो जीत गई है या फिर लीड लिए हुए है. 57 सीटों पर एसपी और 8 पर RLD आगे/लीड है. यानी बीजेपी ने पश्चिम यूपी की 63% सीटों पर कब्जा किया. हालांकि 136 में से 57 सीटों पर एसपी दूसरे नंबर पर रही.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

6.पूरे चुनाव में अखिलेश ने सबसे बड़ी गलती कहां की?

पूरे चुनाव में अखिलेश यादव परसेप्शन की लड़ाई में लीड बनाए हुए थे, लेकिन इसे वह वोटों में तब्दील नहीं कर पाए. यहीं पर उन्होंने सबसे बड़ी गलती की. स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नेताओं को पार्टी में शामिल करा सोचा कि गैर यादव ओबीसी का वोट मिल जाएगा. लेकिन स्वामी प्रसाद फाजिलनगर की अपनी सीट ही हार गए. दारा सिंह चौहान भी अखाड़े में गिरते पड़ते नजर आए.

जिस जयंत चौधरी के भरोसे पश्चिम यूपी जीतने चले थे. वह फेल साबित हुए. यानी अखिलेश यादव ने चुनावी जमीन को टटोलने में गलती की. वही गलती जो साल 2017 में कांग्रेस के साथ और 2019 में मायावती के साथ हुई. नेता तो मिल गए, लेकिन कार्यकर्ता और वोटर की दूरी ने चुनाव हरा दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

7.वोट का ध्रुवीकरण होता रहा, लेकिन अखिलेश भाप नहीं पाए

अमित शाह ने अपनी चुनावी रैली की शुरुआत कैराना से की थी. वहीं पर योगी आदित्यनाथ ने गर्मी निकालने की बात की. उसी कैराना में सबसे ज्यादा 75% वोट पड़े. एसपी के नाहिद हसन जीत तो गए, लेकिन मृगांका सिंह ने कड़ी टक्कर दी. पश्चिम यूपी की बाकी की कुछ सीटों पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

मुजफ्फरनगर भी एक बड़ा उदाहरण है. यहां पर बीजेपी के कपिल देव अग्रवाल को 50.02% वोट मिले हैं. वहीं आरएलडी के सौरभ को 41.36% वोट. यानी यहां से बीजेपी की जीत हुई है. यहां 1.25 लाख मुस्लिम, 70 लाख वैश्य, 28 हजार पाल, 25 हजार पंजाबी सिख, 25 हजार जाट, 22 हजार दलित, 24 हजार ब्राह्मण त्यागी हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. लखीमपुर, हाथरस, उन्नाव जैसी सुर्खियों वाली सीटों पर भी जीती बीजेपी

लखीमपुर के निघासन में किसानों पर जीप चढ़ाई गई. मुजफ्फरनगर दंगे की याद दिलाई गई. हाथरस कांड हुआ. एसपी ने इन सभी मुद्दों का इस्तेमाल बीजेपी को डेंट पहुंचाने में किया. कई जगहों पर बीजेपी बैकफुट पर भी गई, लेकिन नतीजे कुछ और ही कहानी कहते हैं. इन तीनों सीटों पर बीजेपी को बंपर वोट पड़े. बड़ी जीत हुई. कहा जा रहा है कि योगी की कानून व्यवस्था और बुलडोजर की छवि को पसंद किया गया.

योगी की वापसी और अखिलेश के प्रदर्शन में सुधार हुआ, लेकिन ये चुनाव बीएसपी और कांग्रेस के लिए याद रखा जाएगा. इतिहास में दर्ज होगा कि 10 साल के अंदर प्रदेश की राजनीति से वह पार्टी लगभग गायब हो गई, जो कभी सत्ता पर काबिज थी.

9- बीजेपी के तीन तुरुप के इक्के-लाभार्थी फैक्टर, मोदी-योगी फैक्टर और ट्रैक्टर

लाभार्थी फैक्टर- साफ दिख रहा है कि बेरोजगारी, क्राइम की बड़ी घटनाओं और कोरोना मिसमैनेजमेंट जैसे बड़े मुद्दों के बावजूद बीजेपी को उस वोटर ने वोट किया जिन्हें लाभार्थी वोटर कहा जा रहा है. ये वो लोग हैं जिन्हें फ्री राशन मिल रहा है, पेंशन मिल रही है, फ्री गैस मिल रही है, किसान सम्मान निधि मिल रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिल रहा है.

मोदी-योगी फैक्टर-नतीजे बताते हैं कि आज भी देश में मोदी का असर बाकी है और यूपी में योगी की लोकप्रियता का ग्राफ चढ़ रहा है. योगी की सीटें भले ही घट गई हैं लेकिन वोट प्रतिशत करीब 2% बढ़ा है.

ट्रैक्टर-किसान आंदोलन के कारण माना जा रहा था कि बीजेपी को नुकसान होगा लेकिन लखीमपुर से लेकर बाकी ग्रामीण इलाकों में बीजेपी की जीत इशारा कर रही है कि आखिरी वक्त में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के दांव ने बीजेपी को फायदा पहुंचाया. कहीं न कहीं किसानों का गुस्सा कम हुआ और वो बीजेपी को वोट देने आए.

10- बीजेपी पर माया की छाया?

बीएसपी ने पिछली बार 19 सीटें जीती थीं, इस बार दो पर सिमट गई. दूसरी तरफ उसका वोट प्रतिशत करीब 7% घटा है. सवाल ये है कि ये वोट कहा गया. उधर बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. कहीं न कहीं लग रहा है कि ये वोट बीजेपी को गए हैं. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान माया की चुप्पी शक को और बढ़ाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×