Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनभद्र में काम कर गया BJP का राशन, SP की नहीं चली 'जीत के बाद देख लेंगे' नीति

सोनभद्र में काम कर गया BJP का राशन, SP की नहीं चली 'जीत के बाद देख लेंगे' नीति

ओबरा, दुद्धि, राबर्ट्सगंज और घोरावल पर बीजेपी की जीत.

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>सोनभद्र में सभी 4 सीटों पर बीजेपी की जीत</p></div>
i

सोनभद्र में सभी 4 सीटों पर बीजेपी की जीत

फोटो : Altered by Quint

advertisement

यूपी चुनाव (UP Chunav 2022) के नतीजों ने एक बार फिर विपक्ष को निराश किया है. मोदी मैजिक और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में BJP ने राज्य में प्रचंड बहुमत हासिल किया है. सोनभद्र जिले को जानना इस मायने में भी खास हो जाता है कि NDA में शामिल अनुप्रिया पटेल (Anupriya patel) इसी जिले से आती हैं. मौजूदा समय में अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार में मंत्री हैं.

सोनभद्र जिले में 4 सीटें आती हैं. ओबरा, दुद्धि, राबर्ट्सगंज और घोरावल. इस चारों सीटों पर अनुप्रिया पटेल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. क्योंकि, यहां अनप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) भी एसपी के साथ मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ रही थी. लिहाजा, बीजेपी ने यहां पूरी ताकत लगाई. पीएम मोदी और सीएम योगी समेत बीजेपी के दर्जनों नेताओं ने इस जिले का दौरा किया और वोट मांगे. यहां से बीजेपी चारों सीटें जीतने में कामयाब रही. लेकिन, एसपी गठबंधन से जोरदार टक्कर देखने को मिली.

सोनभद्र जिले की सभी 4 सीटों की स्थिति पर एक नजर

ओबरा

बीजेपी - संजीव कुमार- 78243 वोट

एसपी- अरविंद कुमार- 51526 वोट

बीएसपी- सुभाष खरवार- 20096

कांग्रेस- रामराज- 4513 वोट

NOTA- 3077 वोट

  • इस सीट पर बीजेपी के संजीव कुमार ने जीत दर्ज की है. यहां से उन्होंने एसपी उम्मीदवार अरविंद कुमार को 26,717 वोटों के अंतर से मात दी है.

दुद्धि

बीजेपी - रामदुलार- 84,295 वोट

एसपी- विजय सिंह- 77,572 वोट

बीएसपी- हिरराम- 23825 वोट

कांग्रेस- बसंती पनिका- 4519 वोट

NOTA- 4756 वोट

  • इस सीट पर बीजेपी के रामदुलार ने जीत दर्ज की है. यहां से उन्होंने एसपी उम्मीदवार विजय सिंह को 6,723 वोटों के अंतर से हराया है.

रॉबर्ट्सगंज

बीजेपी - भूपेश चौबे- 84354 वोट

बीएसपी- अविनाश कुशवाहा- 78449 वोट

बीएसपी- अविनाश शुक्ला- 32799 वोट

कांग्रेस- कमलेश कुमार- 2478 वोट

NOTA- 3612 वोट

  • इस सीट पर बीजेपी के भूपेश चौबे ने जीत दर्ज की है. यहां से उन्होंने एसपी उम्मीदवार अविनाश कुशवाहा को 5,905 वोटों के अंतर से हराया है.

घोरावल

बीजेपी - अनिल मौर्या- 101120 वोट

एसपी- रमेश चंद्र दुबे- 76725 वोट

बीएसपी- मोहन सिंह कुशवाहा- 46813 वोट

कांग्रेस- विंदेश्वरी सिंह राठौर- 10372 वोट

NOTA- 4481

  • इस सीट पर बीजेपी के अनिल मौर्या ने जीत दर्ज की है. यहां से उन्होंने एसपी उम्मीदवार रमेश चंद्र दुबे को 24,395 वोटों के अंतर से हराया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या रहे सोनभद्र में BJP की जीत के फैक्टर ?

  1. सबसे चर्चित रॉबर्ट्सगंज विधानसभा सीट पर BJP के भूपेश चौबे के सर पर जीत का सेहरा बंध गया है. उन्होंने यहां से करीबी अंतर (5,905 वोट) से जीत हासिल की. पिछली जीत और इस बार की जीत में काफी अंतर देखने को मिला. बाताया जा है कि भूपेश चौबे से यहां ब्राह्मण वोटर भी नाराज था. लेकिन, कान पकड़कर उठना बैठना और लोगों से क्षमा मांगना जैसे फंडों ने उन्हेंउन्हें जीत की ओर अग्रसर कर दिया.

  2. सोनभद्र में बीजेपी की राशन योजना, आवास योजना, पेयजल परियोजना कारगर साबित हुई. यहां पर आदिवासी बाहुल्य इलाका होने की वजह से फ्लोराइड जैसी समस्या से सोनभद्र का इलाका जूझ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पेयजल परियोजना के लिए हर घर नल योजना के पाइप बिछते देख ग्रामीणों ने एक बार फिर से बीजेपी की सत्ता में वापसी करा दी.

  3. दुद्धी विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी की लड़ाई समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय सिंह से जोरदार तरीके से हुई. हालांकि 7 हजार से अधिक मत से यहां पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जीत हासिल कर ली.

  4. सोनभद्र में आवास, किसानों को दो हजार रुपए भी बीजेपी की सरकार की कामयाबी मानी जा रही है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से जगह-जगह यह कहना कि 10 मार्च को सरकार बनेंगी तो देख लेंगे, इन्ही सब बातों को जनता ने गंभीरता से लिया और चारों विधानसभा सीटों को जीतकर इतिहास रच दिया.

  5. इस बार सोनभद्र में विकास का मुद्दा पीछे छूट गया और जाति मजहब और धर्म के नाम पर भी लोगों ने बीजेपी को खूब वोट दिया. नाराज लोगों के घर घर जाकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश की. नतीजा ये वोट भी बीजेपी के पक्ष में गया.

  6. सोनभद्र के वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र गुप्ता बातचीत में बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की जीत का रास्ता गरीबों के राशन, आवास योजना किसानों को किसान सम्मान का पैसा बड़ी वजह बना. उन्होंने बताया कि दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता जो इन योजनाओं के लाभार्थी हैं, उन लोगों ने भी एनडीए गठबंधन को वोट किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT