Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्वामी प्रसाद के काफिले पर हमला, बेटी-BJP MP संघमित्रा अपनी ही पार्टी पर भड़कीं

स्वामी प्रसाद के काफिले पर हमला, बेटी-BJP MP संघमित्रा अपनी ही पार्टी पर भड़कीं

स्वामी प्रसाद की बेटी संघमित्रा मौर्य बीजेपी सांसद हैं. उन्होंने कहा- जनता सबक सिखाएगी.

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला</p></div>
i

स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला

null

advertisement

उत्तर प्रदेश चुनाव के छठवें चरण के लिए 3 मार्च को मतदान होना है, लेकिन उससे पहले कुशीनगर में एसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव हुआ. कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि उनके पिता पर बीजेपी ने ही हमला कराया है.

'सिर से खून बह रहा है-लोगों के पैर टूटे हैं'

संघमित्रा मौर्य ने कहा, हमला हुआ है, ये पिता जी नहीं कह रहे हैं. सड़क पर दिखाई दे रहा है. गाड़ियां किस तरह तोड़ी गई हैं. लोगों के सिर से खून बह रहा है. लोगों के पैर टूटे हैं. मेरे पिता जी को चोट आई है. वो बीजेपी जो शांति और दंगा मुक्त प्रदेश की बात करती है. आज उसी के प्रत्याशी ने हमारे पिता पर हमला किया. आज मैं खुलेआम यहां पर आकर कहती हूं कि फाजिल नगर की जनता 3 मार्च को ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी और स्वामी प्रसाद मौर्य को भारी मतों से विजयी बनाकर भेजेगी.

स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले में शामिल गाड़ी की तस्वीर

जब मुझे कुशीनगर में पता चला कि पिताजी पर हमला हुआ तो बाजार में हमें भी घेरा गया. जब वहां पुलिस पहुंची तो 5 गाड़ियों की फोर्स हमें लेकर वहां से यहां आई है. वहां पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक महिला को घेरा, जो उन्हीं की पार्टी की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फाजिलनगर सीट पर कुशवाहा वोटर का प्रभाव

एसपी ने कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी ने सुरेंद्र सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है. यूपी विधानसभा चुनाव में फाजिलनगर विधानसभा सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. दोनों उम्मीदवारों के अलावा सपा नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष रहे इलियास अंसारी को बीएसपी से टिकट मिला है.

फाजिलनगर की सीट पर कुशवाहा बिरादरी का प्रभाव है. स्वामी प्रसाद मौर्य और सुरेंद्र कुशवाहा में बिरादरी के वोटों को साधने की जंग है. बीएसपी प्रत्याशी इलियास अंसारी ने मुस्लिम मतदाताओं को खींचने में लगे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Mar 2022,07:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT