advertisement
उत्तर प्रदेश चुनाव के छठवें चरण के लिए 3 मार्च को मतदान होना है, लेकिन उससे पहले कुशीनगर में एसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव हुआ. कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि उनके पिता पर बीजेपी ने ही हमला कराया है.
संघमित्रा मौर्य ने कहा, हमला हुआ है, ये पिता जी नहीं कह रहे हैं. सड़क पर दिखाई दे रहा है. गाड़ियां किस तरह तोड़ी गई हैं. लोगों के सिर से खून बह रहा है. लोगों के पैर टूटे हैं. मेरे पिता जी को चोट आई है. वो बीजेपी जो शांति और दंगा मुक्त प्रदेश की बात करती है. आज उसी के प्रत्याशी ने हमारे पिता पर हमला किया. आज मैं खुलेआम यहां पर आकर कहती हूं कि फाजिल नगर की जनता 3 मार्च को ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी और स्वामी प्रसाद मौर्य को भारी मतों से विजयी बनाकर भेजेगी.
एसपी ने कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी ने सुरेंद्र सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है. यूपी विधानसभा चुनाव में फाजिलनगर विधानसभा सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. दोनों उम्मीदवारों के अलावा सपा नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष रहे इलियास अंसारी को बीएसपी से टिकट मिला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)