उत्तर प्रदेश चुनाव के पांचवें चरण (UP fifth phase polling) में 61 सीटों पर 54% वोट पड़े. इन सीटों पर साल 2012 में 57.80% और 2017 में 57.73% वोट पड़े थे. अबकी बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सिराथू और अयोध्या की सीटों पर मतदान हुए. पहले दूसरे चरण में जाट-मुस्लिम वोटर, तीसरे और चौथे चरण में यादव और सिख वोटर निर्णायक भूमिका में थे. अबकी बार के फेज में कुर्मी वोटर बड़ी भूमिका में था. ऐसे में समझते हैं कि पांचवें चरण के चुनाव में एसपी और बीजेपी में से कौन भारी पड़ा?
बीजेपी के लिए पांचवां फेज निर्णायक, लेकिन निराशा हाथ लगी
यूपी चुनाव में पांचवें फेज का चुनाव सभी पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन बीजेपी के लिए निर्णायक था और कहीं न कहीं निराशा हाथ लगी है. इसकी दो बड़ी वजहें हैं.
पहला शहरी वोटर बीजेपी का माना जाता है, लेकिन अब तक के चारों चरण की तरह ही पांचवें चरण में शहरों में वोट कम पड़े. 12 जिलों में प्रयागराज में सबसे कम 50% वोट पड़े. वहीं बाराबंकी में भी 54% ही वोट पड़े. जिस शहरी वोटर ने भारी उत्साह के साथ साल 2017 में बीजेपी को वोट देने निकला था, अबकी बार वह बूथ पर नहीं जा रहा है. ये बीजेपी के लिए चिंता का विषय है.
दूसरा, पांचवें चरण में सबसे ज्यादा 61 सीटों पर वोट पड़े. कुछ जिले ऐसे थे, जहां बीजेपी का होल्ड माना जाता है. पिछली बार बीजेपी को वोट देने वाला कुर्मी वोटर भी निर्णायक भूमिका में था, लेकिन टिकटों के बंटवारे और स्थानीय मुद्दों की वजह से कुर्मी वोटर भी बंटता हुआ दिखा. चित्रकूट की दो सीटों पर भले ही औसत से ज्यादा 59% वोट पड़े, लेकिन इन सीटों पर कुर्मी वोटर बंटता हुआ दिखा, जिसका सीधा फायदा एसपी को ही होगा.
यूपी चुनाव में पांचवें फेज में सबसे कम मतदान, किसे फायदा?
उत्तर प्रदेश चुनाव के पांचवें चरण में अन्य चार चरणों की तुलना में कम वोट पड़े हैं. पहले फेज में 62.43%, दूसरे फेज में 64.66%, तीसरे में 62.28% चौथे फेज में 62.76% वोट पड़े. जबकि पांचवें फेज में सिर्फ 54% ही मतदान हुआ.
इस चरण में जिन 61 सीटों पर वोट पड़े, उनमें से 47 सीट बीजेपी के पास है. एसपी 2017 में सिर्फ 5 सीट ही जीत पाई थी. हालांकि 2012 और 2017 में भी वोट प्रतिशत 57% के पास ही थे, लेकिन बीजेपी के पास ओबीसी के बड़े चेहरे थे. गैर यादव ओबीसी और कुर्मी का एकमुश्त वोट मिला था, लेकिन अबकी बार उनमें बंटवारा होता दिख रहा है. बीजेपी के कई बड़े ओबीसी चेहरे एसपी में शामिल हो चुके हैं. 23 सीटें ऐसी थीं, जहां हार जीत का फर्क 500 से 20 हजार वोटों का था. ऐसे में अबकी बार ओबीसी नेताओं का मूव एसपी को फायदा पहुंचा सकता है.
12 में से 7 जिलों में जाटव से ज्यादा पासी वोटर, हर बार बदलते हैं सत्ता
पांचवें चरण में जिन 12 जिलों में मतदान हुआ, उसमें औसत देखें तो अनुसूचित जाति के 24% वोटर हैं, लेकिन चार जिले ऐसे हैं जहां 26 से 36 प्रतिशत तक अनुसूचित जाति के वोटर हैं. इसमें जाटव और पासी समुदाय के लोग आते हैं. जाटव आमतौर पर बीएसपी के साथ जाता है, लेकिन पासी वोटर पिछले चुनाव में बीजेपी के साथ दिखा था, लेकिन अबकी बार इनमें फूट पड़ती दिख रही है.
कौशांबी में 36% पासी और जाटव वोटर हैं. पासी की संख्या ज्यादा है. यहां 57% वोट पड़े. रायबरेली में 30% अनुसूचित जाति के वोटर हैं, जिसमें पासी समुदाय करीब पांच लाख है. यहां 57% वोट पड़े. बाराबंकी में 26% अनुसूचित जाति की आबादी है, लेकिन पासी समुदाय के करीब 3.7 लाख लोग हैं. यहां 54% वोट पड़े. चित्रकूट में 26% अनुसूचित जाति के वोटर हैं, यहां सबसे ज्यादा 59% वोट पड़े. अयोध्या में 23% अनुसूचित जाति के लोग हैं. पासी समुदाय का वोटर निर्णायक भूमिका में है. यहां 58% वोट पड़े.
जिन 4 जिलों में पासी वोटर ज्यादा- वहां औसत से 4% ज्यादा वोट
कौशांबी, रायबरेली, बाराबंकी और चित्रकूट में औसत 30% अनुसूचित जाति के वोटर हैं. इनमें से पासी समुदाय ज्यादा हैं. इन चार सीटों पर औसत से करीब 4% ज्यादा वोटिंग हुई. इन सीटों पर बीएसपी के साथ ही पासी वोटर से एसपी को फायदा मिल सकता है.
हर फेज की तरह मुस्लिम बाहुलता वाली सीटों पर औसत से ज्यादा वोट
पांचवें चरण में बहराइच में 33% और श्रावस्ती में 31% मुस्लिम आबादी है. दोनों जिलों में विधानसभा की 9 सीटें हैं. पांचवें चरण में इन 9 सीटों पर औसत से 4% ज्यादा वोट पड़े. बहराइच में 55% और श्रावस्ती में 58% वोट पड़े. सभी 12 जिलों पर औसत 53% वोट पड़े.
पांचवें चरण में 9 सीटों पर 30% से ज्यादा मुस्लिम वोटर हैं, वहां औसत से ज्यादा वोट पड़े, जो शायद बताता है कि अबकी बार मुस्लिम वोटर घर से निकल रहा है और एकमुश्त वोट कर रहा है. यानी इन बड़े वोटिंग प्रतिशत से कहीं न कहीं एसपी फायदे में दिख रही है.
अयोध्या में 5 सीट, मंदिर वाली जगह पर सबसे कम वोट-BJP के लिए बुरी खबर
अयोध्या में विधानसभा की 5 सीटें हैं. अयोध्या में औसत 58% वोट पड़े. सीटों की बात करें तो अयोध्या सदर में अन्य सीटों की तुलना में सबसे कम 54% वोट पड़े. बीकापुर में 61%, गोसाइगंज में 59%, मिल्कीपुर में 56% और रुदौली में 60% वोट पड़े. अब सवाल की आखिर जहां पर मंदिर का निर्माण हो रहा है, वहां सबसे कम क्यों मतदान हुआ? शायद एक बड़ी वजह वोटर में उत्साह की कमी है.
साल 2012 में अयोध्या में 60.7% और साल 2017 में 61.5% वोट पड़े. ये तब था जब राम मंदिर पर फैसला नहीं आया था. अब मंदिर बनने का फैसला आ गया. इसके बाद भी यहां के वोटर में बीजेपी के लिए उत्साह नहीं दिखा. पिछले 10 साल की तुलना में सबसे कम 54% वोट नहीं पड़ते.
अयोध्या के जरिए पांचवां चरण बीजेपी के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा था, लेकिन उसमें कहीं न कहीं बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. अगर ये अनुमान सही साबित होता है तो 2024 में लोकसभा के चुनाव में बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है.
डिप्टी सीएम की सीट पर खूब वोट पड़े, लेकिन चुनौती उतनी ही ज्यादा मिल रही
बीजेपी में ओबीसी का बड़ा चेहरे माने जाने वाली डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से मैदान में हैं. यहां 56% वोट पड़े. यानी औसत से ज्यादा. लेकिन यहां चुनौती कड़ी दिखी. दरअसल, सिराथू सीट कौशांबी जिले में आती है. यहां 36% अनुसूचित जाति का वोटर है, जिसमें पासी करीब 3 लाख हैं. कुर्मी वोटर सबसे ज्यादा निर्णायक भूमिका में हैं.
सिराथू में 1977 से लेकर 2017 तक की बात करें तो सिर्फ 2 बार बीजेपी ने जीत हासिल की है. साल 2012 और 2017 में. 2012 में केशव प्रसाद मौर्य और 2017 में शीतला प्रसाद. बीएसपी ने चार बार जीत हासिल की. यानी बीएसपी टक्कर देती रही है.
सिराथू सीट पर इंद्रजीत सरोज बड़े बीएसपी नेता रहे हैं, उनका पिछड़ी और अनुसूचित जातियों में बड़ा होल्ड है, लेकिन अबकी बार वे बीएसपी छोड़कर एसपी में शामिल हो गए. दूसरी तरफ पल्लवी पटेल एसपी की तरफ से मैदान में हैं. ये कुर्मी वोटर पर पकड़ रखती हैं. ऐसे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए सीट निकालना किसी चुनौती से कम नहीं लग रही है.
राजा भैया की कुंडा सीट पर 10 साल में सबसे कम वोट-पथराव और बूथ कैप्चरिंग
पांचवें चरण में राजा भैया की कुंडा सीट सुर्खियों में रही. अबकी बार उन्हें उन्हीं के करीबी रहे गुलशन यादव से टक्कर मिल रही है. वे एसपी के टिकट से मैदान में हैं. कुंडा सीट पर साल 2012 में 52%, 2017 में 57% और साल 2022 में महज 48% ही वोट पड़े. मतदान के दौरान दिन भर एसपी बूथ कैप्चरिंग की शिकायत करती रही. गुलशन यादव पर पथराव भी हुआ. उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए.
कुंडा सीट पर कम वोटिंग की एक बड़ी वजह इस क्षेत्र में फैली अव्यवस्था और बूथ कैप्चरिंग की खबरें हो सकती हैं. लोग डर की वजह से घर से न निकले हो. 29 साल से राजा भैया इस सीट से विधायक हैं. अगर वोटिंग ज्यादा होती तो गुलशन यादव फायदे में रह सकते थे, लेकिन 2012 और 2017 की तुलना में भी कम वोट पड़ना उनके लिए नुकसान पहुंचाने वाला हो सकता है.
आवारा पशुओं से परेशान किसान, इलाहाबाद में नौकरी की तैयारी करने वाले युवा और अयोध्या में राम मंदिर से जुड़े लोगों के लिए पांचवें चरण का मतदान था. किसान और युवा समय-समय पर बीजेपी के लिए अपनी नाराजगी जताता रहा है, लेकिन राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी को फायदा पहुंचाने वाला था, लेकिन वहां 10 साल में सबसे कम वोट पड़े. अब सिर्फ दो चरणों के मतदान बचे हैं. जहां बीजेपी को चौथे और पांचवें चरण से ज्यादा चुनौती मिलती दिख रही है. ऐसे में 2017 की तुलना में बीजेपी की सीटें कम होती दिख रही हैं. अब इस कमी से एसपी जितना ज्यादा गेन कर पाएगी उतना ही सत्ता के करीब पहुंचेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)